अगली ख़बर
Newszop

अयोध्या पर चक्रवात मोंथा का असर! 14 कोसी परिक्रमा पर कैसा रहेगा रामनगरी का मौसम, जानिए दो दिन की वेदर रिपोर्ट

Send Push
अयोध्‍या: अयोध्या की 14 कोसी परिक्रमा पर चक्रवात मोंथा का असर स्पष्ट दिख रहा है, लेकिन 14 कोसी की परिक्रमा में श्रद्धालुओं का उत्साह बरकरार है। मौसम विभाग ने ऐलान किया था कि 30 और 31 अक्टूबर को अयोध्या सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ठंडी हवाओं का दौर जारी रहेगा। आज भारी बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं ने 14 कोसी की परिक्रमा में पूरे जोश के साथ भाग लिया। सुबह से ही लाखों श्रद्धालु बारिश और ठंडी हवा के बीच भक्ति में लीन नजर आए।

मौसम विभाग ने 30 और 31 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं की संभावना जताई है। अयोध्या सहित पूर्वांचल के जिलों में बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है, लेकिन यह श्रद्धालुओं के उत्साह में किसी तरह की कमी नहीं ला सकी।

14 कोसी यात्रा मार्ग पर बारिश की वजह से कीचड़ जैसी स्थिति हो गई, तब भी श्रद्धालु छाते और पॉलीथीन के सहारे परिक्रमा जारी रखे हुए हैं। अनुमान है कि आज करीब 25 लाख श्रद्धालु सरयू जी के जल में पवित्र स्‍नान करने के बाद 14 कोसी परिक्रमा करेंगे। भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतज़ाम किए हैं। इसके लिए पुलिस बल, PAC और स्वयंसेवक तैनात हैं।

बुधवार शाम से अयोध्‍या के विभिन्न क्षेत्रों में बूंदाबांदी हो रही है। रूक-रूक कर यह दौर चलता रहा। बदले मौसम की वजह से अधिकतम तापमान सामान्य से 1.7 डिग्री कम 29 और न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री ज्यादा 21 रहा। मौसम विभाग ने इस दौरान 25 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान जताया है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें