अनुराग कश्यप के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज किया जा चुका है। दरअसल अनंत महादेवन की जीवनी पर आधारित फिल्म 'फुले' को मिल रही आलोचनाओं से परेशान अनुराग कश्यप ने ब्राह्मण समुदाय पर निशाना साधा। उन्होंने अपनी बात रखने के लिए एक पोस्ट किया जिसे पढ़कर लोग भड़क उठे। उसी पोस्ट पर किसी शख्स को जवाब देते हुए अनुराग कश्यप ने ब्राह्मण पर मूतने की बात कह दी, जिसे लेकर डायरेक्टर कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं।बता दें कि प्रतीक गांधी और पत्रलेखा अभिनीत इस फिल्म को जातिवाद को बढ़ावा देने के आरोप में कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं फिल्ममेकर्स से सेंसर बोर्ड ने 25 अप्रैल को रिलीज होने से पहले फिल्म में जाति से जुड़े शब्दों और संदर्भों को हटाने के लिए कहा है। सीबीएफसी के दिशानिर्देशों के बाद मेकर्स ने कई जातिगत संदर्भों को हटा दिया जिनमें ‘महार’, ‘मांग’, ‘पेशवाई’ और ‘मनु की जाति व्यवस्था’ जैसे शब्द शामिल थे।
लिखा, 'ब्राह्मण पे मैं मूतूंगा, कोई प्रॉब्लम?'अनुराग के इस पोस्ट पर किसी ने कॉमेंट किया और कहा- ब्राह्मण तुम्हारे बाप हैं, जतिना तुम्हारी उनसे सुलगती उतना तुम्हारी सुलगाएंगे। अनुराग कश्यप ने इस कॉमेंट का जवाब भी दिया और लिखा, 'ब्राह्मण पे मैं मूतूंगा, कोई प्रॉब्लम? अनुराग के इसी कॉमेंट ने इस वक्त आम पब्लिक के गुस्से को भड़का दिया है। 'इस तरह की नफरत फैलाने वाली बातें बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं'Head of BJP Maharashtra SM Legal & Advisory Dept के एडवोकेट आशुतोष दुबे ने अनुराग कश्यप के खिलाफ शिकायत दर्ज की है एफआईआर की रिक्वेस्ट की है। उन्होंने इसकी कॉपी सोशल मीडिया पर पोस्ट की है और लिखा, 'मैंने मुंबई पुलिस में ऑफिशियली शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है, क्योंकि उन्होंने ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ अपमानजनक और जातिवादी कॉमेंट किया था- ब्राह्मण पर मैं मूतूंगा, कोई प्रॉब्लम? सभ्य समाज में इस तरह की नफरत फैलाने वाली बातें बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं। कानून को अपना काम करना चाहिए।'
'भाई, अगर जाति व्यवस्था नहीं है तो आप ब्राह्मण कैसे हो सकते हैं?'अनुराग कश्यप ने इसी पर निशाना साधते हुए कहा, 'धड़क 2 की स्क्रीनिंग के दौरान, सेंसर बोर्ड ने हमें बताया कि मोदीजी ने भारत में जाति व्यवस्था को खत्म कर दिया है। इसी आधार पर, 'संतोष' को भी भारत में रिलीज़ नहीं किया जा सका। अब, ब्राह्मण 'फुले' पर आपत्ति जता रहे हैं। भाई, अगर जाति व्यवस्था नहीं है तो आप ब्राह्मण कैसे हो सकते हैं? आप कौन हैं? आप क्यों परेशान हो रहे हैं?'I have officially submitted a complaint to @MumbaiPolice seeking registration of an FIR against @anuragkashyap72 for his derogatory and casteist remark against the Brahmin community “Brahmin pe main mootoonga .. koi problem?”
— ADV. ASHUTOSH J. DUBEY 🇮🇳 (@AdvAshutoshBJP) April 18, 2025
Such hate speech cannot be tolerated in a civil… pic.twitter.com/fqqbtGWehN
You may also like
आवेश ने गेंदबाज़ी में किया कमाल और बने जीत के हीरो, पर छा गए वैभव सूर्यवंशी
Vastu Tips : धन हानि से बचना है तो इन वास्तु टिप्स को आजमाएं, होगा चमत्कार
21 April 2025 Ka Rashifal: आज इन 4 राशियों के प्यार में बढ़ेंगी नजदीकियां, जानिए कौन होगा फायदे और कौन नुकसान में
ब्रेन पावर बढ़ाने के उपाय: गुनगुना पानी, डीप ब्रीदिंग और अन्य आसान तरीके
भारत में महिला वर्ल्ड कप नहीं खेलेगी पाकिस्तान टीम, PCB के मुखिया ने ठानी जिद्द