Next Story
Newszop

अनु्राग कश्यप के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज, ब्राह्मण के लिए जो कहा वो बन सकती है गले की फांस

Send Push
अनुराग कश्यप के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज किया जा चुका है। दरअसल अनंत महादेवन की जीवनी पर आधारित फिल्म 'फुले' को मिल रही आलोचनाओं से परेशान अनुराग कश्यप ने ब्राह्मण समुदाय पर निशाना साधा। उन्होंने अपनी बात रखने के लिए एक पोस्ट किया जिसे पढ़कर लोग भड़क उठे। उसी पोस्ट पर किसी शख्स को जवाब देते हुए अनुराग कश्यप ने ब्राह्मण पर मूतने की बात कह दी, जिसे लेकर डायरेक्टर कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं।बता दें कि प्रतीक गांधी और पत्रलेखा अभिनीत इस फिल्म को जातिवाद को बढ़ावा देने के आरोप में कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं फिल्ममेकर्स से सेंसर बोर्ड ने 25 अप्रैल को रिलीज होने से पहले फिल्म में जाति से जुड़े शब्दों और संदर्भों को हटाने के लिए कहा है। सीबीएफसी के दिशानिर्देशों के बाद मेकर्स ने कई जातिगत संदर्भों को हटा दिया जिनमें ‘महार’, ‘मांग’, ‘पेशवाई’ और ‘मनु की जाति व्यवस्था’ जैसे शब्द शामिल थे। 'भाई, अगर जाति व्यवस्था नहीं है तो आप ब्राह्मण कैसे हो सकते हैं?'अनुराग कश्यप ने इसी पर निशाना साधते हुए कहा, 'धड़क 2 की स्क्रीनिंग के दौरान, सेंसर बोर्ड ने हमें बताया कि मोदीजी ने भारत में जाति व्यवस्था को खत्म कर दिया है। इसी आधार पर, 'संतोष' को भी भारत में रिलीज़ नहीं किया जा सका। अब, ब्राह्मण 'फुले' पर आपत्ति जता रहे हैं। भाई, अगर जाति व्यवस्था नहीं है तो आप ब्राह्मण कैसे हो सकते हैं? आप कौन हैं? आप क्यों परेशान हो रहे हैं?' image लिखा, 'ब्राह्मण पे मैं मूतूंगा, कोई प्रॉब्लम?'अनुराग के इस पोस्ट पर किसी ने कॉमेंट किया और कहा- ब्राह्मण तुम्हारे बाप हैं, जतिना तुम्हारी उनसे सुलगती उतना तुम्हारी सुलगाएंगे। अनुराग कश्यप ने इस कॉमेंट का जवाब भी दिया और लिखा, 'ब्राह्मण पे मैं मूतूंगा, कोई प्रॉब्लम? अनुराग के इसी कॉमेंट ने इस वक्त आम पब्लिक के गुस्से को भड़का दिया है। 'इस तरह की नफरत फैलाने वाली बातें बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं'Head of BJP Maharashtra SM Legal & Advisory Dept के एडवोकेट आशुतोष दुबे ने अनुराग कश्यप के खिलाफ शिकायत दर्ज की है एफआईआर की रिक्वेस्ट की है। उन्होंने इसकी कॉपी सोशल मीडिया पर पोस्ट की है और लिखा, 'मैंने मुंबई पुलिस में ऑफिशियली शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है, क्योंकि उन्होंने ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ अपमानजनक और जातिवादी कॉमेंट किया था- ब्राह्मण पर मैं मूतूंगा, कोई प्रॉब्लम? सभ्य समाज में इस तरह की नफरत फैलाने वाली बातें बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं। कानून को अपना काम करना चाहिए।'
Loving Newspoint? Download the app now