ऋषभ शेट्टी की एक्शन ड्रामा फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' ने 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनकर इतिहास रच दिया। 2 अक्टूबर को दशहरा के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने सैकनिक के मुताबिक, दुनिया भर में 847 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है। ऋषभ के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 2022 की हिट ड्रामा 'कांतारा' का प्रीक्वल है और इसे अपने दमदार एक्टिंग, लोककथाओं और लुभावने सीन्स और वीएफएक्स के लिए सराहा गया है।
फिल्म की रिलीज के लगभग एक महीने बाद इसके बरे में एक दिलचस्प जानकारी ऑनलाइन सामने आई है। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में यह पता चला कि ' कांतारा: चैप्टर 1' के सबसे प्यारे पलों में से एक में देखा गया बाघ महंगी चीजों से नहीं, बल्कि पूरी तरह से कचरे से बना था।
'कांतारा: चैप्टर 1' के टाइगर का वीडियोवीडियो अब खूब वायरल हो गया है, जिसमें सभी कलाकार बाघ को बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने लकड़ी के ढांचे से शुरुआत की, फिर उस पर सूखे केले के पत्ते, तिनके और कागज की लुगदी की परत चढ़ाई। इसके फर के लिए उन्होंने नारियल के रेशे की भूसी का इस्तेमाल किया। कलाकारों ने बाघ के चेहरे को और भी गढ़ा, हर बारीकी पर बेहद ध्यान देते हुए उन्होंने शरीर पर स्प्रे-पेंटिंग की। बाघ की काली धारियां ध्यान से लगाई गईं।
कचरे से बना 'कांतारा: चैप्टर 1' का टाइगरकलाकारों ने इस पोस्ट को कैप्शन के साथ शेयर किया, 'अपशिष्ट पदार्थों से बना कांतारा मूवी का टाइगर अब केरल में है।' कुछ ही समय में इसने इंटरनेट पर लोगों का ध्यान खींच लिया और हजारों लोगों ने उनकी क्रिएटिविटी और प्रतिभा की तारीफ की।
लोगों को बड़ा पसंद आया टाइगरएक यूजर ने कहा- इस टीम ने जो समर्पण दिखाया है, अंत में यह प्रयास सार्थक रहा। कुछ भी बेकार नहीं जाता। एक ने लिखा- मुझे खुशी है कि मैंने अपनी लाइफ में इस कला को अपनी आंखों से देखा। ओह माय गुडनेस। किसी ने लिखा- शानदार और पर्यावरण के अनुकूल काम, बहुत अच्छा और बढ़िया। यह असली और बहुत दिलचस्प लग रहा है। वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से इसे 2.3 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 10 लाख से अधिक लाइक मिल चुके हैं।
अगले पार्ट का है इंतजारऋषभ शेट्टी के अलावा, फिल्म में रुक्मिणी वसंत, राकेश पुजारी, जयराम और गुलशन देवैया भी हैं। 'कांतारा: चैप्टर 1' बर्मे (ऋषभ शेट्टी) नाम के एक आदिवासी की कहानी है, जो अपने लोगों की आजादी के लिए राजकुमार कुलशेखर (गुलशन देवैया) के खिलाफ विद्रोह करता है। फिल्म के एक और पार्ट 'कांतारा: अ लीजेंड - चैप्टर 2' भी जल्दी ही आएगी।
फिल्म की रिलीज के लगभग एक महीने बाद इसके बरे में एक दिलचस्प जानकारी ऑनलाइन सामने आई है। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में यह पता चला कि ' कांतारा: चैप्टर 1' के सबसे प्यारे पलों में से एक में देखा गया बाघ महंगी चीजों से नहीं, बल्कि पूरी तरह से कचरे से बना था।
'कांतारा: चैप्टर 1' के टाइगर का वीडियोवीडियो अब खूब वायरल हो गया है, जिसमें सभी कलाकार बाघ को बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने लकड़ी के ढांचे से शुरुआत की, फिर उस पर सूखे केले के पत्ते, तिनके और कागज की लुगदी की परत चढ़ाई। इसके फर के लिए उन्होंने नारियल के रेशे की भूसी का इस्तेमाल किया। कलाकारों ने बाघ के चेहरे को और भी गढ़ा, हर बारीकी पर बेहद ध्यान देते हुए उन्होंने शरीर पर स्प्रे-पेंटिंग की। बाघ की काली धारियां ध्यान से लगाई गईं।
कचरे से बना 'कांतारा: चैप्टर 1' का टाइगरकलाकारों ने इस पोस्ट को कैप्शन के साथ शेयर किया, 'अपशिष्ट पदार्थों से बना कांतारा मूवी का टाइगर अब केरल में है।' कुछ ही समय में इसने इंटरनेट पर लोगों का ध्यान खींच लिया और हजारों लोगों ने उनकी क्रिएटिविटी और प्रतिभा की तारीफ की।
लोगों को बड़ा पसंद आया टाइगरएक यूजर ने कहा- इस टीम ने जो समर्पण दिखाया है, अंत में यह प्रयास सार्थक रहा। कुछ भी बेकार नहीं जाता। एक ने लिखा- मुझे खुशी है कि मैंने अपनी लाइफ में इस कला को अपनी आंखों से देखा। ओह माय गुडनेस। किसी ने लिखा- शानदार और पर्यावरण के अनुकूल काम, बहुत अच्छा और बढ़िया। यह असली और बहुत दिलचस्प लग रहा है। वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से इसे 2.3 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 10 लाख से अधिक लाइक मिल चुके हैं।
अगले पार्ट का है इंतजारऋषभ शेट्टी के अलावा, फिल्म में रुक्मिणी वसंत, राकेश पुजारी, जयराम और गुलशन देवैया भी हैं। 'कांतारा: चैप्टर 1' बर्मे (ऋषभ शेट्टी) नाम के एक आदिवासी की कहानी है, जो अपने लोगों की आजादी के लिए राजकुमार कुलशेखर (गुलशन देवैया) के खिलाफ विद्रोह करता है। फिल्म के एक और पार्ट 'कांतारा: अ लीजेंड - चैप्टर 2' भी जल्दी ही आएगी।
You may also like

पाकिस्तान पर 19%, भारत पर 50%... RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने ट्रंप-मोदी दोस्ती पर उठाए सवाल

LIC Scheme: इस प्लान में कर दें निवेश, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 19 लाख रुपए

कपड़े उतारोˈ टोटका करना है! भाई की शादी नहीं हो रही थी, तो पत्नी और सास को किया निर्वस्त्र, ये कैसा सनकी पति?﹒

WhatsApp पर ऐसे छिपाएं चैट्स, गर्लफ्रेंड को भी नहीं चलेगा पता!

क्या पीरियड्स पर सवाल करना बन सकता है जेल की वजह? पढ़ें पूरी खबर!




