तेल अवीव: हूती विद्रोहियों की यमन से दागी गई एक मिसाइल रविवार सुबह इजरायल के बेन गुरियन एयरपोर्ट के मेन टर्मिनल के पास गिरी है। मिसाइल के गिरने के बाद उठे काले धुएं के गुबार को देखकर लोगों में दहशत फैल गई। ये मिसाइल देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट के बिल्कुल नजदीक गिरी है। हूती विद्रोहियों के प्रवक्ता याह्या सारेया ने हमले के बाद अपने बयान में कहा कि उन्होंने इजरायल के एयर डिफेंस को भेद दिया है। इजरायल के सूत्रों ने भी ये माना है कि उनका एयर डिफेंस सिस्टम बुरी तरह फेल हुआ है।इजरायल के पास मिसाइल हमले रोकने के लिए दुनिया की बेहतरीन हवाई सुरक्षा प्रणाली एरो है। अमेरिका ने भी इजरायल में अपना थाड (THAAD) एयर डिफेंस सिस्टम तैनात किया है। ईरान के साथ तनाव के बीच अमेरिका ने पिछले साल थाड सिस्टम इजरायल में तैनात किया था। थाड को दुनिया के सबसे बेहतरीन एयर डिफेंस सिस्टम में गिना जाता है। ऐसे में इजरायल में दुनिया के दो आधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम हैं। दो एयर डिफेंस सिस्टम नाकामटाइम्सफ इजरायल के मुताबिक, रविवार को हूती विद्रोहियों की ओर से दागी गई मिसाइल को रोकने में इजराइल और अमेरिका दोनों के एयर डिफेंस नाकाम हो गए। इजरायल का 'एरो' और अमेरिका का थाड सिस्टम मिसाइल को हवा में नष्ट नहीं कर पाए। इजरायल डिफेंस फोर्से (IDF) ने कहा कि उन्होंने हूतियों की मिसाइल को गिराने की कई कोशिशें की लेकिन इसमें कामयाबी नहीं मिली और मिसाइल बेन गुरियन हवाई अड्डे के पास आकर गिरी। हालांकि ये एयरपोर्ट की मेन बिल्डिंग से कुछ दूर गिरी।अमेरिका का थाड यानी टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस छोटी, मध्यम और इंटरमीडिएट रेंज की बैलिस्टिक मिसाइलों को इंटरसेप्ट करने और उनको नष्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है। वहीं इजरायल का एरो एयर डिफेंस लंबी दूरी का मिसाइल डिफेंस सिस्टम है। यह सिस्टम बैलिस्टिक मिसाइलों को रोकने के लिए बनाया गया है। इजरायल ने दी बदले दी धमकीहूतियों के मिसाइल हमले के बाद इजरायल के रक्षा मंत्री ने कहा है कि जो कोई भी हमें नुकसान पहुंचाएगा, हम उसे उससे ज्यादा नुकसान पहुंचाएंगे। इससे माना जा रहा है कि इजरायल की ओर से यमन में हवाई हमले शुरू किए जा सकते हैं। अमेरिका की ओर से पहले ही यमन में बमबारी की जा रही है। हमलों के बावजूद हूतियों ने जंग में पीछे ना हटने की बात कही है।
You may also like
जेपी की जन्मस्थली सिताबदियारा से 'बिहार बदलाव यात्रा' निकालेंगे प्रशांत किशोर
राजस्थान में 20 लाख रुपए घूस लेते विधायक रंगे हाथ गिरफ्तार
प्रभसिमरन की धमाकेदार 91 रन की पारी के बाद अर्शदीप के कहर से पंजाब की लखनऊ के खिलाफ 37 रन से जीत, प्लेऑफ के और करीब पहुंची टीम
अगर भारत और पाकिस्तान के बीच हुई जंग, तो दुनिया के कौन-कौन से देश किसका साथ देंगे? समझिए पूरी बात
इस एक्ट्रेस का पति था अंडरवर्ल्ड डॉन, मुंबई धमाकों में नाम आने पर हो गया था फरार, पति की मौत के बाद ये भी लापता!