मिस्टर परफेक्शनिस्ट की लेडी लव गौरी तो कार से उतरते ही आगे निकल गईं, तो आमिर पैप्स से बात करते हुए चलते दिखे। जहां हमेशा की तरह दोनों ने अपनी सादगी से सबको इंप्रेस कर दिया। खासकर, गौरी कुछ ज्यादा ही सिंपल कपड़ों में नजर आईं, जिसमें उनका अंदाज बढ़िया लगा। अब आप खुद ही देख लीजिए कि उन्होंने क्या पहना है। (फोटो साभार: योगेन शाह)
सादे कपड़ों में दिखा हमेशा वाला अंदाज

काले रंग की गाड़ी से जैसे ही आमिर और गौरी बाहर निकले, तो सामने ही पैप्स ने उन्हें घेर लिया। जहां एकदम कैजुअल लुक में गौरी की सादगी देखते ही बनी, तो आमिर भी हमेशा की तरह सादे- सिंपल कुर्ता स्टाइल शर्ट में दिखे। जहां न तो उनके लुक में कोई बदलाव दिखा और न ही गौरी के, तो उन्हें देखकर लगा ही नहीं वे करोड़ों के मालिक हैं।
कैजुअल लुक में दिखीं गौरी
पहले गौरी की बात करते हैं, जो एकदम बेसिक कलर कॉम्बिनेशन वाले कपड़ों में नजर आईं। उन्होंने ब्लैक कलर का वी नेकलाइन वाला हाफ स्लीव्स टॉप पहना और उसे ग्रे कलर की लूज फिटेज बैगी वाइब्स देते ट्राउजर के साथ पेयर किया। जिसके साथ उन्होंने अपने टॉप को टक इन कर लिया और हाथ में बेज स्वेटर लिए दिखीं। जहां उनके ये सादा- सिंपल कैजुअल लुक सितारों के बीच चल रहे एयरपोर्ट फैशन ट्रेंड से हिसाब से फिट तो नहीं बैठा, लेकिन बढ़िया लगा।
स्टाइलिंग में भी नहीं ऐड किया ड्रामा

अपने लुक को गौरी ने स्टाइल भी बिना किसी एक्स्ट्रा तामझाम के किया। हाथ में बीट्स वाले ब्रेसलेट, इयररिंग्स और ब्राउन सैंडल पहनकर उन्होंने इसे पूरा किया, तो ब्राउन बैग कैरी करके फाइनल टच दे दिया। जहां आंखों में काजल लगाए गौरी ने साइड पार्टीशन करके साइड में ही मैसी चोटी बनाई। जिससे गौरी का सादगी से भरपूर लुक हमेशा की तरह बढ़िया लगा।
आमिर का कुछ ऐसा है अंदाज

अब रही बात आमिर की, तो वह शर्ट स्टाइल शॉर्ट कुर्ते में नजर आए। जिसकी स्लीव्स को फोल्ड करते हुए वह टशन मार गए, तो वाइट कलर की इस प्रिंटेड शर्ट के साथ उन्होंने ग्रे पैंट्स वियर की। जहां शर्ट पर फूल और पत्ती वाला प्रिंटेड डिजाइन बना है, जैसे कि अक्सर ही आमिर के कपड़ों पर देखने को मिलता है। ऐसे में यहां उनके लुक में कुछ भी नया और एक्स्ट्रा यूनिक नहीं लगा।
इयररिंग्स पहन लगाया चश्मा
कपड़ों के साथ ही आमिर ने इन्हें स्टाइल करने में भी ज्यादा कुछ नहीं किया। लेकिन, देखने में भले ही उनका लुक सिंपल क्यों न लग रहा हो, वह लग्जरी ब्रांड के एक्सेसरीज पहने दिखे। जैसे कि उनका चश्मा क्रोम हार्ट्स का लग रहा है। जिस ब्रांड के चश्मों की कीमत लाखों में होती है। वहीं, हाथ में कड़े, स्टड ईयररिंग्स और स्टाइलिश शूज पहनकर उन्होंने लुक को कंप्लीट किया।
देखिए क्या कहना है लोगों का

आमिर को गौरी के साथ देखने के बाद से ही लोगों का उन पर कमेंट करना जारी है। कोई उनके कपड़ों पर टिप्पणी कर गया, तो कोई उनकी टूटी दो शादियों पर। एक ने लिखा, 'आमिर की शर्ट के डिजाइन वाली मेरे पास बैडशीट है', तो दूसरे ने लिखा, 'ये कपड़े कैसे पहनते हैं। छपरी वाले, स्टार होकर... पता नहीं ये लोग क्या सोचते हैं इन कपड़ों में'।
इसी तरह उनके रिलेशनशिप पर कमेंट करने में भी लोग पीछे नहीं रहे और उल्टी- सीधी बातें करने से भी बाज नहीं आए। एक ने लिखा, 'बुढ़ापे में जवानी उमड़ रही है', तो दूसरे ने कमेंट किया,' लगता है इतनी बड़ी बुक में कितनी शादी करनी है और कब करनी है यही लिखा है'।
You may also like
पेखुबेला सौर प्रोजेक्ट में हुआ घोटाला : बिक्रम ठाकुर
सराज में शिक्षण कार्य जल्द होंगे बहाल, 109 क्षतिग्रस्त स्कूलों के लिए 16 करोड़ स्वीकृत : रोहित ठाकुर
सनौरा-नेरीपुल सड़क की खस्ताहालत पर लोगों का प्रदर्शन, चौड़ीकरण की उठी मांग
डीसी कठुआ ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत मेगा साइकिल रैली को दिखाई हरी झंडी
जीडीसी हीरानगर ने अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया