रामबाबू मित्तल, मेरठ: गंगानगर थाना क्षेत्र के अम्हेड़ा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी 7 महीने की गर्भवती पत्नी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी पति ने खुद पुलिस को कॉल कर वारदात की सूचना दी। फोन पर उसने कहा, "मैंने अपनी पत्नी को मार डाला है, डेड बॉडी घर में पड़ी है, आकर उठा लो।"
मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घर का दरवाजा खोला तो आरोपी रविशंकर जाटव (28) पत्नी की लाश के पास बैठा मिला। शव खून से लथपथ था और चेहरे, सिर व पेट पर चाकुओं के कई वार नजर आ रहे थे। मृतका की पहचान सपना (25) के रूप में हुई, जिसकी शादी 23 जनवरी को ही हुई थी। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस इसे प्रेम-प्रसंग या शक का मामला मानकर जांच कर रही है।
बुरे सपने का बहाना बनाकर मिलने आया था पति
मूलरूप से मेरठ के हापुड़ अड्डा स्थित चमार दरवाजा की रहने वाली सपना अपनी बड़ी बहन सरिता और जीजा मुन्ना के साथ रहती थी। उसके माता-पिता की मौत 18 साल पहले हो चुकी थी। बहन-जीजा ने ही उसका पालन-पोषण किया और शादी भी कराई।
तीज के मौके पर सपना 26 जुलाई को बहन के घर अम्हेड़ा गांव आई थी। शनिवार सुबह रविशंकर ने पहले जीजा को फोन किया, पूछा कि वह घर पर रहेगा या नहीं। जब जीजा ने बाहर रहने की बात कही, तो उसने सपना को फोन कर बताया कि उसने बुरा सपना देखा है और मिलना चाहता है। सुबह करीब 9 बजे रविशंकर बाइक से अम्हेड़ा पहुंचा। घर में उस समय कोई नहीं था। बहन सरिता मोहल्ले में गई हुई थी और दोनों बच्चे स्कूल। रविशंकर सीधे ऊपर वाले कमरे में सपना के पास गया। करीब दो घंटे बाद, 11 बजे उसने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर हत्या की जानकारी दी।
बेटी की तरह पाला था
सपना के जीजा मुन्ना ने बताया कि जब वह 7 साल की थी, तभी उसके माता-पिता चल बसे थे। तब से वह हमारे साथ रही, उसे बेटी की तरह पाला। उन्होंने कहा, "आज भी यकीन नहीं हो रहा कि रविशंकर ने ऐसा कर दिया। उसने सुबह सपना को फोन कर बताया था कि उसका मन बेचैन है और वह मिलने आ रहा है।"
वारदात के बाद जब मोहल्ले वालों ने पुलिस को देखा, तो मुन्ना को फोन किया गया। मौके पर पहुंचकर उन्होंने देखा कि सपना का शव खून से लथपथ था और पास में ही चाकू पड़ा था। पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी पति से पूछताछ की जा रही है। हत्या की वजह को लेकर फिलहाल संशय बना हुआ है, लेकिन पुलिस शक के आधार पर प्रेम-प्रसंग या घरेलू विवाद की कड़ी को खंगाल रही है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घर का दरवाजा खोला तो आरोपी रविशंकर जाटव (28) पत्नी की लाश के पास बैठा मिला। शव खून से लथपथ था और चेहरे, सिर व पेट पर चाकुओं के कई वार नजर आ रहे थे। मृतका की पहचान सपना (25) के रूप में हुई, जिसकी शादी 23 जनवरी को ही हुई थी। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस इसे प्रेम-प्रसंग या शक का मामला मानकर जांच कर रही है।
बुरे सपने का बहाना बनाकर मिलने आया था पति
मूलरूप से मेरठ के हापुड़ अड्डा स्थित चमार दरवाजा की रहने वाली सपना अपनी बड़ी बहन सरिता और जीजा मुन्ना के साथ रहती थी। उसके माता-पिता की मौत 18 साल पहले हो चुकी थी। बहन-जीजा ने ही उसका पालन-पोषण किया और शादी भी कराई।
तीज के मौके पर सपना 26 जुलाई को बहन के घर अम्हेड़ा गांव आई थी। शनिवार सुबह रविशंकर ने पहले जीजा को फोन किया, पूछा कि वह घर पर रहेगा या नहीं। जब जीजा ने बाहर रहने की बात कही, तो उसने सपना को फोन कर बताया कि उसने बुरा सपना देखा है और मिलना चाहता है। सुबह करीब 9 बजे रविशंकर बाइक से अम्हेड़ा पहुंचा। घर में उस समय कोई नहीं था। बहन सरिता मोहल्ले में गई हुई थी और दोनों बच्चे स्कूल। रविशंकर सीधे ऊपर वाले कमरे में सपना के पास गया। करीब दो घंटे बाद, 11 बजे उसने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर हत्या की जानकारी दी।
बेटी की तरह पाला था
सपना के जीजा मुन्ना ने बताया कि जब वह 7 साल की थी, तभी उसके माता-पिता चल बसे थे। तब से वह हमारे साथ रही, उसे बेटी की तरह पाला। उन्होंने कहा, "आज भी यकीन नहीं हो रहा कि रविशंकर ने ऐसा कर दिया। उसने सुबह सपना को फोन कर बताया था कि उसका मन बेचैन है और वह मिलने आ रहा है।"
वारदात के बाद जब मोहल्ले वालों ने पुलिस को देखा, तो मुन्ना को फोन किया गया। मौके पर पहुंचकर उन्होंने देखा कि सपना का शव खून से लथपथ था और पास में ही चाकू पड़ा था। पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी पति से पूछताछ की जा रही है। हत्या की वजह को लेकर फिलहाल संशय बना हुआ है, लेकिन पुलिस शक के आधार पर प्रेम-प्रसंग या घरेलू विवाद की कड़ी को खंगाल रही है।
You may also like
सुर्खियों में आई ये मशहूर ज्वेलरी कंपनी; मजबूत Q1 Results से इन्वेस्टर्स की दिलचस्पी बढ़ी, शेयर करेगा कमाल!
घर में जब भी लाए नमकˈ तो जरूर अपनाएं ये टोटका, फिर देंखे इसका चमत्कार
कैंसर और हार्ट अटैक जैसी 10ˈ बीमारियों से बचाती है रम। बस पीने का सही तरीका सीख लो
पाकिस्तानी कपल की अनोखी प्रेम कहानी: लुबना और उमर की शादी के चार साल
ट्रेन के AC कोच में सोˈ रहे थे पति-पत्नी GRP ने पूछा “तुम दोनों क्या कर रहे हो?” पता चलते ही फूले हाथ पैर तुरंत भागे अफसर