एक्टर बॉबी देओल, श्रीलीला और रणवीर सिंह का बीते दिन एक पोस्टर सामने आया था, जिसमें वो तीनों अलग-अलग लुक में दिखाई दे रहे थे। दावा किया जा रहा था कि किसी फिल्म का हिस्सा हैं, जिसमें उनका कोई खतरनाक रोल होगा। मगर इस पर अफवाह अब फुलस्टॉप लगा। क्योंकि ये 150 करोड़ रुपये के बजट वाले एक एड फिल्म में काम कर रहे हैं। और इसका डायरेक्शन कोई और नहीं, बल्कि 'जवान' के डायरेक्टर एटली करेंगे।
बताया जा रहा है कि ये एड फिल्म 'चिंग्स देसी चाइनीज' और उसके ने कैम्पेन 'एजेंट चिंग अटैक्स' के लिए है। 'बॉलीवुड हंगामा' की रिपोर्ट के मुताबिक, इस एड फिल्म की शूटिंग एक फीचर फिल्म की तरह ही की जाएगी, जिसमें एक बड़ा सेट होगा। VFX का इस्तेमाल किया जाएगा और कई दिनों की शूटिंग शेड्यूल भी होगा। साथ ही इसके बजट के बारे में भी इस रिपोर्ट में बताया गया है, जो कि बहुत बड़ा अमाउंट है।
रणवीर-बॉबी और श्रीलीला का एड
सोर्स के हवाले से बताया गया, 'चिंग्स देसी चाइनीज का एड कैम्पेन, जिसमें रणवीर सिंह , बॉबी देओल और श्रीलीला मुख्य भूमिकाओं में हैं, उसे एटली डायरेक्ट कर रहे हैं। और लगभग 150 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट पर बनाया जा रहा है।'कंपनी 19 अक्टूबर को मुंबई में एक स्क्रीनिंग भी आयोजित कर रही है , जिसमें एटली, रणवीर और श्रीलीला शामिल होंगे।
श्रीलीला और बॉबी-रणवीर की फिल्में
बता दें कि श्रीलीला को आखिरी बार भानु भोगवरपु निर्देशित 'मास झटारा' में देखा गया था। इसके अलावा, रणवीर सिंह को 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में और बॉबी देओव को आर्यन खान की डायरेक्ट वेब सीरी 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में देखा गया था। और अब ये तीनों एड फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं।
बताया जा रहा है कि ये एड फिल्म 'चिंग्स देसी चाइनीज' और उसके ने कैम्पेन 'एजेंट चिंग अटैक्स' के लिए है। 'बॉलीवुड हंगामा' की रिपोर्ट के मुताबिक, इस एड फिल्म की शूटिंग एक फीचर फिल्म की तरह ही की जाएगी, जिसमें एक बड़ा सेट होगा। VFX का इस्तेमाल किया जाएगा और कई दिनों की शूटिंग शेड्यूल भी होगा। साथ ही इसके बजट के बारे में भी इस रिपोर्ट में बताया गया है, जो कि बहुत बड़ा अमाउंट है।
रणवीर-बॉबी और श्रीलीला का एड
सोर्स के हवाले से बताया गया, 'चिंग्स देसी चाइनीज का एड कैम्पेन, जिसमें रणवीर सिंह , बॉबी देओल और श्रीलीला मुख्य भूमिकाओं में हैं, उसे एटली डायरेक्ट कर रहे हैं। और लगभग 150 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट पर बनाया जा रहा है।'कंपनी 19 अक्टूबर को मुंबई में एक स्क्रीनिंग भी आयोजित कर रही है , जिसमें एटली, रणवीर और श्रीलीला शामिल होंगे।
श्रीलीला और बॉबी-रणवीर की फिल्में
बता दें कि श्रीलीला को आखिरी बार भानु भोगवरपु निर्देशित 'मास झटारा' में देखा गया था। इसके अलावा, रणवीर सिंह को 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में और बॉबी देओव को आर्यन खान की डायरेक्ट वेब सीरी 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में देखा गया था। और अब ये तीनों एड फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं।
You may also like
विदेश में पढ़ना है, मगर नंबर हैं कम? जानें फिर भी कैसे खुलेगा यूनिवर्सिटी में एडमिशन का 'दरवाजा'
जहां घोड़े पी रहे हैं वहीं पिएं क्योंकि वे कभी` भी… ऐसी 12 बातें जो सभी को पता होनी चाहिए।
हेमंत सरकार के दूसरे कार्यकाल में भी लूट और भ्रष्टाचार से जनता त्रस्त : बाबूलाल मरांडी
बिहार में महागठबंधन कभी एनडीए को हरा नहीं पाएगा, फडणवीस ने बताई इसकी वजह
चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप जन सुराज के टिकट पर चनपटिया से लड़ेंगे चुनाव, 18 अक्टूबर को करेंगे नामांकन