गाजियाबाद: भारत-पाकिस्तान को लेकर चल रहे तनाव के बीच गुरुवार को हिंडन एयरफोर्स स्टेशन के निकट बसी सोसायटी में 25 किलो से अधिक विस्फोटक मिलने पर हड़कंप मच गया। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने दावा किया कि बरामद विस्फोटक पटाखे बनाने में इस्तेमाल होता है जिसे अवैध रूप से एकत्र किया गया था। इसे हापुड़ से लाया गया था। बाद में पुलिस ने पकड़े गए लोगों से पूछताछ के आधार पर लोनी में छापा मारकर वहां भी पांच लोगों को गिरफ्तार कर 100 किलो बारूद बरामद किया। इसका इस्तेमाल भी आतिशबाजी बनाने में किया जाता है। दोनों स्थानों से बरामद विस्फोटक एक ही शख्स का है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पुलिस के साथ दूसरी सुरक्षा एजेंसियां भी अपने स्तर से जांच कर रही हैं। गुरुवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि हिंडन एयरफोर्स स्टेशन के निकट और सिविल एयरपोर्ट से सटी कॉलोनी भारत सिटी में भारी मात्रा में विस्फोटक जमा कर रखा गया है। सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की तो सोसायटी की पार्किंग से पटाखा निर्माण में इस्तेमाल होने वाले 25 किलोग्राम बारूद समेत कच्चे माल के 25 कट्टे मिले। अवैध रूप से चलाता है पटाखों की फैक्ट्रीपुलिस टीम ने मौके से बारूद और पटाखा निर्माण के कच्चे माल और एक कार को बरामद करके दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक मोहित गोस्वामी और रिंकू पांचाल निवासी भारत सिटी सोसाइटी मूल निवासी फर्रुखनगर ने पुलिस को बताया कि वह दोनों अवैध रूप से पटाखा बनाने वाले गौरव मावी के लिए काम करते हैं। गौरव लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से पटाखों की फैक्ट्री चलाता है। बुधवार रात को ही लाए थे बारूदपूछताछ में दोनों ने बताया कि वे बुधवार रात में हापुड़ से बारूद और पटाखे बनाने के काम में आने वाला कच्चा माल लेकर आए थे। रात ज्यादा होने के कारण वह माल को लेकर लोनी नहीं गए। ट्रक से माल को उतारकर उन्होंने अपने फ्लैट की पार्किंग में खड़ी कार में रख दिया था। गुरुवार सुबह वह इस सामान को गौरव मावी की फैक्ट्री में पहुंचाने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी कर लिया। पुलिस ने बताया कि बरामद हुए, सामान में कई तरीके के पटाखे बनाने का कच्चा माल शामिल है। लोनी में भी पांच लोग दबोचेगौरव मावी की लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र स्थित अवैध पटाखा फैक्ट्री में छापेमारी करके पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके से प्लास्टिक की 30 बोरियों में भरी तैयार और अधबनी आतिशबाजी बरामद की गई है। इसके अलावा कच्चा माल भी बरामद हुआ है। बरामद आतिशबाजी का वजन 100 किलो से ज्यादा बताया जा रहा है। एसीपी अजय कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गये आरोपी विजय ,सन्नी, शिवम कृष्णा विहार कालोनी के रहने वाले है,तो वही निशांत फरुखनगर और नरेश आर्य समाज मन्दिर के पास टटीरी बागपत का रहने वाला है। अवैध रूप से बनाए जा रहे थे पटाखेएसीपी के अनुसार पकडे गए आरोपियों ने बताया कि वे गौरव मावी के लिये काम करते हैं। गौरव मावी ही उनसे पटाखे बनवाता था। वह लोग मासिक वेतन पर काम करते हे। फरुखनगर में पटाखे बैन होने के बाद अब अलग अलग स्थानों पर पटाखे बनाने का काम शुरू हुआ है। बनाए गए पटाखे शादी समारोह, जश्न और दीवाली के लिये अभी से ही तैयार किये जा रहे थे। पिछले दिनों हुई थी मौतलोनी क्षेत्र में पिछले दिनों अवैध रूप से पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में विस्फोट होने से एक कर्मचारी की मौत हो गई थी और दो कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए थे। जिसके बाद पुलिस अवैध पटाखा बनाने वालों की तलाश में जुटी थी। प्रतिबंध होने के बाद भी पटाखा कारोबारी अवैध रूप से पटाखों का निर्माण कर रहे हैं। जबकि एनसीआर में केवल ग्रीन पटाखों की बिक्री का ही आदेश है।
You may also like
भारत विश्व में बैठकों, प्रोत्साहनों, सम्मेलनों और प्रदर्शनियों की राजधानी बनने के लिए पूरी तरह तैयारः गजेन्द्र सिंह शेखावत
कोलकाता में सभी रूफटॉप रेस्टोरेंट्स बंद करने का आदेश, मछुआ अग्निकांड के बाद बड़ा फैसला
मजहब की दीवार तोड़ मुस्लिम लड़की ने मंदिर में रचाई शादी, पढ़ें बेगूसराय की ये प्रेम कहानी 〥
आरसीबी के पडिक्कल ने कहा, 'टी20 क्रिकेट में आपको मानसिक बदलाव करने की जरूरत है'
चिता पर आग लगाने ही वाले थे की अचानक चलने लगी साँसे और फिर जो हुआ जान कर उड़ जाएंगे होश 〥