कई लोगों के शरीर पर अलग से ही मैल की काली परत जमी हुई नजर आती है। ऐसे में लोग शरीर को चमकाने के लिए लोग कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। इससे व्यक्ति का पूरा लुक बर्बाद सा हो जाता है। वहीं, आते-जाते लोग ये तक कह देते हैं कि सही तरह से नहाया करो। अब कोई किसी को कैसे समझाएं, नहाते हम सही से ही हैं। मगर अब सालों से जमा मैल इतनी आसानी से हटने का नाम नहीं लेता है।
अगर आपके शरीर पर जमी मैल की परत भी नहीं हट रही है, तो आप महंगे प्रोडक्ट्स में पैसे बर्बाद न करें। इससे आपकी त्वचा को एलर्जी और लालामी जैसी परेशानियां हो सकती हैं। इसके लिए आप घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आप फ्री में बहुत ही आसानी से पूरी बॉडी को चमका सकते हैं। आइए जान लेते हैं कि ये कौन सा नुस्खा है और इसका सही तरह से इस्तेमाल कैसे करना है?
नुस्खा बनाने में इस्तेमाल हुई सामग्री
3
बेसन और कॉफी के फायदे
5
ग्लोइंग स्किन के लिए टिप्स
6
अगर आपके शरीर पर जमी मैल की परत भी नहीं हट रही है, तो आप महंगे प्रोडक्ट्स में पैसे बर्बाद न करें। इससे आपकी त्वचा को एलर्जी और लालामी जैसी परेशानियां हो सकती हैं। इसके लिए आप घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आप फ्री में बहुत ही आसानी से पूरी बॉडी को चमका सकते हैं। आइए जान लेते हैं कि ये कौन सा नुस्खा है और इसका सही तरह से इस्तेमाल कैसे करना है?
नुस्खा बनाने में इस्तेमाल हुई सामग्री
- 6-7 चम्मच बेसन
- 6-7 चम्मच कॉफी
- 3 चम्मच भुनी हुई हल्दी
- नारियल का तेल
- 2 नींबू का रस
- भीगी हुई फिटकरी का पानी
3

बेसन और कॉफी के फायदे
बेसन स्किन को गहराई से साफ करता है। इससे टैनिंग हटाने और रंगत निखारने में मदद मिलती है। वहीं, कॉफी स्किन को एक्सफोलिएट कर डेड सेल्स को हटाने का काम करती है। इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ती है। ऐसे में चेहरे और पूरी बॉडी पर नेचुरल निखार आता है।
5
ग्लोइंग स्किन के लिए टिप्स
6

You may also like
हमास के बंधकों में शामिल नेपाली छात्र विपिन जोशी की मां और बहन ने की इजराइली राष्ट्रपति से मुलाकात
बर्फ समझकर मत चाटो आसमान से गिरे टुकड़े हो सकतेˈ हैं प्लेन से टपके पेशाब के गोले जानिए हवाई जहाजों की गंदगी की कहानी
मिर्गी के सबसे आसान 20 रामबाण घरेलु उपाय, जरूर पढ़ेˈ और शेयर करे
सीपीएल 2025 : कॉलिन मुनरो की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, महज 50 गेंदों में जड़ा शतक
चुनाव आयोग पर 'वोट चोरी' का आरोप लगाना निंदनीय : भीम सिंह