Next Story
Newszop

हर्षवर्धन राणे नहीं करेंगे 'सनम तेरी कसम 2' में काम! मावरा होकेन को लताड़ते हुए एक्टर बोले- माफी के लायक नहीं

Send Push
एक्टर हर्षवर्धन राणे ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच 'सनम तेरी कसम 2' का हिस्सा बनने से मना कर दिया है। मूल फिल्म को इस फरवरी में सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया गया था। इसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन भी थीं। उन्होंने 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद एक कमेंट किया, जिसके बाद हर्षवर्धन का यह फैसला आया है और अब हर कोई हैरान है। हर्षवर्धन राण ने शनिवार 10 मई को इंस्टाग्राम स्टोरी में मावरा होकेन के 'एंटी इंडिया' कमेंट पर लिखा, 'ऐसे अनुभव के लिए तो मैं आभारी हूं, लेकिन जिस तरह की स्थिति है, और मेरे देश के बारे में जैसे कमेंट पढ़ने को मिला है, उसके बाद मैंने फैसला किया है कि अगर पिछली कास्ट के साथ दोबारा काम करना हुआ तो मैं सनम तेरी कसम 2 का हिस्सा नहीं बनूंगा। इज्जत से मना कर दूंगा।' image हर्षवर्धन राणे ने मावरा होकेन को लताड़ामावरा होकेन के रिएक्शन के बाद हर्षवर्धन राणे ने आगे लिखा, 'मैं इस देश, उस देश, केन्या और यहां तक कि मंगल ग्रह के सभी कलाकारों और इंसानों का सम्मान करता हूं, लेकिन मेरे देश के बारे में कोई ऐसा कमेंट करे तो वह माफी के लायक नहीं है। इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स खोने से मुझे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन मैं किसी को भी अपने गौरव और परवरिश पर आंच नहीं आने दूंगा। अपने देश के साथ खड़ा होना अच्छी बात है, लेकिन दूसरे देश के बारे में ऐसी नफरत भरी बातें लिखना और अपमानजनक कमेट करना सही नहीं है।' 'सनम तेरी कसम' का बजट और कलेक्शनबता दें कि हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन को फिल्म 'सनम तेरी कसम' में खूब पसंद किया गया था। दोनों की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री से हर किसी का दिल पसीज गया था। 2016 में रिलीज हुई फिल्म 2025 में री-रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर करीब 53.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इसे आप जी5, यूट्यूब और प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। फिल्म 25 करोड़ रुपये के बजट में तैयार की गई थी।
Loving Newspoint? Download the app now