हैदराबाद: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम लगातार चार मैच में मिली हार के बाद एक बार फिर से जीत की पटरी पर लौट आई है। आईपीएल 2025 के 27वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को रिकॉर्ड रन चेज करते हुए 8 विकेट से हरा दिया। सनराइजर्स की इस जीत के हीरो रहे अभिषेक शर्मा। अभिषेक शर्मा ने सनराइजर्स के लिए धुआंधार अंदाज में 141 रनों की शतकीय पारी खेली, जिसके दम पर टीम को एक आसान सी जीत मिली थी। इस सीजन में सनराइजर्स की यह दूसरी जीत है।सनराइजर्स की इस जीत से अभिषेक शर्मा काफी खुश थे। उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। सनराइजर्स की जीत के बाद अभिषेक शर्मा ने कहा, 'मैं अपनी टीम और कप्तान को खास तौर से धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा रखा है। मेरे और ट्रेविस हेड के लिए यह काफी काफी खास था। वो इसलिए कि इससे पहले हम दोनों का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं था।' अपनी बल्लेबाजी पर खुलकर बोले अभिषेक अभिषेक ने कहा, 'अगर आपने मेरी बैटिंग को देखी होगी कि मैं कभी भी विकेट के पीछे की तरफ शॉट नहीं खेलता था, लेकिन इस मैच में मैंने नया करने की कोशिश की। इसके अलावा पिच से भी अच्छी मदद मिली जिससे हमारा काम आसान हो गया। इसके अलावा मेरे लिए यह पारी इसलिए भी खास थी, क्योंकि मेरे मात-पिता स्टेडियम में मौजूद थे। पूरी टीम उनके इंतजार में थी क्योंकि वे सनराइजर्स के लिए लकी हैं।' उन्होंने कहा, 'मैं युवी पा (युवराज सिंह) और सूर्यकुमार यादव को खास तौर से धन्यवाद देना चाहता हूं। वे लगातार मुझसे संपर्क में थे। मैं बस किसी तरह से अपनी टीम के लिए हार के सिलसिले को तोड़ना चाहता था। किसी भी टीम के लिए लगातार चार मैच में हारना मुश्किल होता है। ऐसे में यह जीत हमारे और ऑरेंज आर्मी के लिए काफी खास है'
You may also like
बल्ला उठाकर भागे विराट, देखिए KING KOHLI ने कैसे तोड़ा फैनबॉय का दिल; सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO
शख्स ने बैंक में फोन कर कहा- एयरपोर्ट बनवा रहा हूं, लोन चाहिए, खाते में आए 1 अरब रुपये ㆁ
Nothing Phone 3a Pro Gets ₹3,000 Off + Exchange Bonus up to ₹26,800 – Flipkart Offer Live Now!
आधी रात भैंस की चीख-पुकार, सुबह जो दिखा उसने पूरे गांव को हिला कर रख दिया ㆁ
मजदूर ने 5 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप कर मार डाला