टॉमी स्कॉट- 374 रन
एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन देने का रिकॉर्ड 95 साल पुराना है। वेस्टइंडीज के लेग स्पिनर टॉमी स्कॉट ने इंग्लैंड के खिलाफ 374 रन दिए थे। उन्होंने उस मैच में 105.2 ओवर बॉलिंग की थी। इस दौरान 9 बल्लेबाजों को आउ भी किया।
जेसन क्रेजा- 358 रन
ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर जेसन क्रेज ने भारत के खिलाफ 2008 में नागपुर टेस्ट में डेब्यू किया था। 74.5 ओवर में उन्होंने 12 बल्लेबाजों को आउट किया। हालांकि इस दौरान भारतीय बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ 358 रन भी ठोक दिए थे।
जाहिद महमूद- 319 रन

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के जाहिद महमूद हैं। 2022 के अंत में इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के दौरे पर थी। रावलपिंडी में खेले गए टेस्ट में लेग स्पिन गेंदबाज महमूद ने 44 ओवर में ही 319 रन खर्च कर दिए थे। उनीक इकोनॉमी 7 से भी ऊपर की थी।
केशव महाराज- 318 रन
ओपनर के रूप में रोहित शर्मा का यह पहला टेस्ट था। उन्होंने दोनों पारियों में शतक ठोका था। मयंक अग्रवाल ने दोहरा शतक लगाया था। विशाखापत्तम में हुए इस मैच में केशव महाराज ने पहली पारी में 189 और दूसरी में 129 रन खर्च किए थे।
आर्थर मैली- 308 रन
आर्थर मैली ऑस्ट्रेलिया के लिए लेग स्पिन गेंदबाजी करते थे। 1924 में इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी के मैदान पर हुए टेस्ट में उन्होंने 63 ओवर गेंदबाजी की थी। इस दौरान 308 रन खर्च किए। वह एकमात्र गेंदबाज हैं, जिसने दो बार अपने टेस्ट करियर में 300 से ज्यादा रन दिए हैं।
You may also like
रक्षाबंधन पर सड़क हादसा: बहन की मौत व भाई गंभीर घायल
हाथों में थाल-आंखों में आंसू, जेल में बांधी बहिनों ने भाई को राखी
लगातार हुई बारिश ने रक्षाबंधन पर बिगाड़ा शहर का मूड, जगह-जगह जल भराव और जाम से लोग हलकान
Aaj ka Kanya Rashifal 10 August 2025 : आज कन्या राशि वालों को मिल सकता है बड़ा लाभ, जानें पूरी ज्योतिषीय भविष्यवाणी
वो रिकॉर्ड, जो एशिया कप के पहले ही मैच में अपने नाम कर सकते हैं अर्शदीप