अगली ख़बर
Newszop

हाथ में पट्टी, पैर में प्लास्टर... महिला क्रिकेटरों से 'गंदी हरकत' करने वाले अकील की क्या ऐसी हुई ठुकाई कि अक्ल ठिकाने आई!

Send Push
इंदौरः आईसीसी विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप इस समय भारत में आयोजित हो रहा है। सेमीफाइनल मैच खेलने के लिए ऑस्ट्रेलियन महिला टीम इंदौर पहुंची हुई है। इस दौरान महिला टीम से छेड़छाड़ करने का शर्मनाक मामला सामने आया है। ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ियों के साथ एक बाइक सवार युवक ने पीछा किया और छेड़छाड़ की नीयत से टच किया। आरोपी पर छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद आरोपी के जो हाल हुआ वह चौंकाने वाला है।


दरअसल, महिला क्रिकेटर से छेड़छाड़ की शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। उसको पकड़ने के लिए सीसीटीवी खंगाले गए। वहीं, छेड़छाड़ के दौरान वहां मौजूद एक राहगीर की सतर्कता से आरोपी की पहचान हुई। राहगीर ने संदिग्ध की बाइक का नंबर नोट कर लिया था। इसके आधार पर पुलिस ने आरोपी अकील खान को पकड़ लिया।



हाथ में पट्टी पैर में प्लास्टर के साथ आया नजर
बाइक में सवार होकर महिला क्रिकेटर से छेड़छाड़ कर फरार हुआ युवक चुस्त दुरुस्त नजर आ रहा था। हालांकि जब वह पुलिस कि गिरफ्त में आया तो उसकी चौंकाने वाली तस्वीर वायरल हुई। छेड़छाड़ करने वाला युवक एक हाथ में पट्टी में ढंका था और एक पैर में प्लास्टर चढ़ा था। सवाल उठता है कि छेड़छाड़ करने वाला युवक कुछ ही देर में ऐसे हाल में क्यों हो गए। पुलिस एडीसीपी राजेश दंडोतिया से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा तो ऊंचाई गिरने के दौरान हाथ पांव में चोट आई है।


खिलाड़ियों से की थी बदसलूकी
जानकारी के अनुसार, ऑस्ट्रेलियन महिला टीम की दो खिलाड़ी सुबह होटल रेडिसन ब्लू से कैफे की तरफ जा रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार युवक पीछा करने लगा। वह सफेद शर्ट और काली टोपी पहने था। बाइक सवार युवक महिला खिलाड़ियों के करीब पहुंचा और उनमें से एक को गलत तरीके से टच करते हुए फरार हो गया।



खिलाड़ियों की शिकायत पर एक्शन
युवक की गंदी हरकत से घबराई खिलाड़ियों ने तुरंत एसओएस नोटिफिकेशन भेजा। साथ ही सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस से शिकायत की थी। वहीं, एसओएस नोटिफिकेशन मिलते ही सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्हें सुरक्षित होटल पहुंचाया।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें