अगली ख़बर
Newszop

जिस देश के लिए खून-पसीना बहाया अब उसी के लिए कभी नहीं खेल पाएंगे शाकिब अल हसन, हुए लाइफटाइम बैन!

Send Push
नई दिल्ली: बांग्लादेश में हुए राजनीतिक उठा-पटक का यहां के क्रिकेट पर भी असर पड़ा है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड में शेख हसीना की सरकार से जुड़े जितने भी लोग थे उन्हें हटा दिया गया। देश में आंतरिक कलह का असर बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर भी पड़ा। शाकिब शेख हसीना के करीबी और अवामी लीग के सांसद थे। ऐसे में सत्ता बदलते ही शाकिब पर गंभीर आरोपों के तहत मुकदमा दायर किया गया, जिसके कारण शाकिब ने देश छोड़ दिया और अब शायद ही वह बांग्लादेश वापस लौटे।

ऐसा इसलिए की बांग्लादेश के स्पोर्ट्स सलाहकार आसिफ महमूद ने शाकिब अल हसन को हमेशा के लिए बैन कर दिया है। शाकिब अलग अब कभी बांग्लादेश के लिए नहीं खेल पाएंगे। इस ऐलान के बाद अब शाकिब के लिए सारी उम्मीदें खत्म हो गई है। बता दें कि शाकिब बांग्लादेश के लिए दो दशक से भी अधिक समय से क्रिकेट खेला और देश-दुनिया में अपनी टीम को पहचान दिलाई, लेकिन उनकी सारी मेहनत पर पानी फिर गया है।

सोशल मीडिया पोस्ट बनी है वजह
शाकिब के बांग्लादेश से बैन होने के पीछे उनका एक सोशल मीडिया पोस्ट बना है। शाकिब ने अपने इंस्टाग्राम पर पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को जन्मदिन की बधाई। उनके इस पोस्ट के बाद स्पोर्ट्स सलाहकार ने शाकिब को बांग्लादेश के लिए हमेशा के लिए बैन का ऐलान किया। स्पोर्ट्स सलाहकार ने लिखा, 'आप सभी ने एक इंसान को वापस न लाने के लिए मुझे काफी गालियां दीं। लेकिन मैं सही था। बात खत्म।'


आसिफ ने बांग्लादेश में एक टीवी चैनल पर बात करते कहा, 'हम उन्हें दोबारा बांग्लादेशी झंडा नहीं उठाने देंगे। मेरे लिए ये संभव नहीं है कि मैं उन्हें दोबारा बांग्लादेशी जर्सी पहनने दूं। मैंने अभी तक बीसीबी से कुछ नहीं कहा था, लेकिन अब मुझे बीसीबी से कहना होगा कि वह शाकिब को दोबारा टीम में नहीं चुनें।'

बांग्लादेश के लिए शाकिब का करियर
शाकिब अल हसन ने साल 2006 में बांग्लादेश के लिए अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया था। शाकिब बांग्लादेश के लिए 71 टेस्ट, 247 वनडे और 129 टी20 मैच खेल चुके हैं। शाकिब दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक रहे हैं। ऐसे में उनकी बल्लेबाजी की बात करें तो टेस्ट में उन्होंने 5 शतक और 31 अर्धशतक के साथ 4609 रन बनाए हैं। वहीं वनडे में उनके नाम 7570 रन दर्ज है। इस फॉर्मेट में शाकिब ने 56 फिफ्टी और 9 शतक लगाने का कारनामा किया है। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में शाकिब ने 13 फिफ्टी के साथ 2551 रन बनाए हैं।

बल्लेबाजी में दमदार प्रदर्शन के अलावा गेंदबाजी में भी शाकिब ने कमाल किया है। टेस्ट फॉर्मेट में शाकिब ने कुल 246 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा वनडे में शाकिब ने 317 विकेट लिए, जबकि टी20 में उनके नाम 129 विकेट दर्ज हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा शाकिब दुनियाभर के टी20 लीग में खेलते हुए नजर आए हैं। शाकिब ने लंबे समय तक आईपीएल में भी खेला है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें