अगर आप महंगे रिचार्ज प्लान से दुखी आ चुके हैं, तो एक कमाल का रिचार्ज प्लान मार्केट में आया है। यह 500 रुपये से कम में 72 दिनों की वैलिडिटी के साथ 2GB डेटा हर दिन ऑफर कर रहा है। इतनी ही नहीं इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन के 100 sms का फायदा भी मिलेगा। बता दें कि इस प्लान की जानकारी BSNL ने अपने X अमाउंट पर दी है। चलिए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।
BSNL का 485 रुपये वाला खास प्लानBSNL ने एक लंबी वैलिडिटी वाला प्लान पेश किया है। यह 485 रुपये में अपना 72 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल्स के साथ हर दिन का 2GB इंटरनेट डेटा ऑफर कर रही है। इसके अलावा इस प्लान में यूजर को हर दिन 100SMS भी प्लान में मिलेगें। यह प्लान उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है, जो लंबी वैलिडिटी वाले प्लान की तलाश में हैं। बता दें कि 485 रुपये में फिलहाल कोई भी कंपनी 72 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान ऑफर नहीं कर रही है।
BSNL लगातार खो रहा ग्राहकबता दें कि कई आकर्षक प्लान निकालने के बावजूद कई महीनों से BSNL ग्राहक खो रहा है। TRAI की जुलाई 2025 की रिपोर्ट के अनुसार BSNL ने उस महीने अकेले एक लाख से ज्यादा ग्राहक खो दिए। वहीं लोग महंगे प्लान्स और कम फायदों के बावजूद Jio-Airtel को अपनाने को मजबूर हैं। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह BSNL के 4G और 5G नेटवर्क के आने में हो रही देरी है। बता दें कि कई दावों के बावजूद अभी भी BSNL, 5G तो क्या 4G सर्विस भी नहीं शुरू कर पाया है। ऐसे में लोगों का सस्ते प्लान्स को ठुकरा कर महंगे प्लान्स ऑफर कर रही कंपनियों की तरफ बढ़ना जारी है।
BSNL को क्या करना होगा?एक्सपर्ट्स की राय में BSNL इस समय एक काम बिलकुल ठीक और एक बिलकुल गलत कर रहा है। सस्ते प्लान और अच्छे बेनेफिट्स वो अच्छा काम है जो BSNL इस समय कर रहा है और इसकी वजह है वह अभी भी मैदान में टिका हुआ है। इसके अलावा अपग्रेडेड और नेटवर्क कवरेज को सुधारने में हो रही देरी वह गलती है जो BSNL कर रहा है। अगर यह ज्यादा समय तक जारी रहता है, तो एक समय के बाद BSNL को सस्ते प्लान्स का फायदा मिलना भी बंद हो जाएगा। इसके बाद BSNL को पहले जैसी स्थिति में पहुंचने में देर नहीं लगेगी।
BSNL का 485 रुपये वाला खास प्लानBSNL ने एक लंबी वैलिडिटी वाला प्लान पेश किया है। यह 485 रुपये में अपना 72 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल्स के साथ हर दिन का 2GB इंटरनेट डेटा ऑफर कर रही है। इसके अलावा इस प्लान में यूजर को हर दिन 100SMS भी प्लान में मिलेगें। यह प्लान उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है, जो लंबी वैलिडिटी वाले प्लान की तलाश में हैं। बता दें कि 485 रुपये में फिलहाल कोई भी कंपनी 72 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान ऑफर नहीं कर रही है।
Your 72-Day Digital Companion - BSNL ₹485 Plan!
— BSNL India (@BSNLCorporate) September 12, 2025
Get, unlimited calls, daily 2GB data & 100 SMS/day. Your Digital World, Powered for 72 Days!https://t.co/yDeFrwK5vt#BSNL #BSNL4G #BSNLPlan #PrepaidPlan #DigitalIndia pic.twitter.com/d0MOyIiTVO
BSNL लगातार खो रहा ग्राहकबता दें कि कई आकर्षक प्लान निकालने के बावजूद कई महीनों से BSNL ग्राहक खो रहा है। TRAI की जुलाई 2025 की रिपोर्ट के अनुसार BSNL ने उस महीने अकेले एक लाख से ज्यादा ग्राहक खो दिए। वहीं लोग महंगे प्लान्स और कम फायदों के बावजूद Jio-Airtel को अपनाने को मजबूर हैं। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह BSNL के 4G और 5G नेटवर्क के आने में हो रही देरी है। बता दें कि कई दावों के बावजूद अभी भी BSNL, 5G तो क्या 4G सर्विस भी नहीं शुरू कर पाया है। ऐसे में लोगों का सस्ते प्लान्स को ठुकरा कर महंगे प्लान्स ऑफर कर रही कंपनियों की तरफ बढ़ना जारी है।
BSNL को क्या करना होगा?एक्सपर्ट्स की राय में BSNL इस समय एक काम बिलकुल ठीक और एक बिलकुल गलत कर रहा है। सस्ते प्लान और अच्छे बेनेफिट्स वो अच्छा काम है जो BSNL इस समय कर रहा है और इसकी वजह है वह अभी भी मैदान में टिका हुआ है। इसके अलावा अपग्रेडेड और नेटवर्क कवरेज को सुधारने में हो रही देरी वह गलती है जो BSNL कर रहा है। अगर यह ज्यादा समय तक जारी रहता है, तो एक समय के बाद BSNL को सस्ते प्लान्स का फायदा मिलना भी बंद हो जाएगा। इसके बाद BSNL को पहले जैसी स्थिति में पहुंचने में देर नहीं लगेगी।
You may also like
वंतारा में 'हाथियों की अवैध कैद' की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई
बाथरूम की दीवार बन` गई थी डरावनी आवाज़ का बसेरा, जब दीवार टूटी फिर पता चली सच्चाई
सोमवार सुबह उठते ही करें ये गुप्त उपाय, घर में होगी पैसों की बरसात!
सड़क किनारे पड़े थे` प्लास्टिक के कई बैग, राहगीरों को दिखा कुछ ऐसा, फटाफट पुलिस को लगाया फोन, खुला बड़ा राज
भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच में टॉस के दौरान हाथ न मिलाने की घटना