अगली ख़बर
Newszop

Exclusive Weight Loss Story: डॉक्टर ने डायबिटीज बताया, मैंने 26 किलो वजन घटाकर शुगर लेवल घटाया

Send Push
बेंगलुरु की 40 साल की कृति बेट्टाध की वेट लॉस जर्नी फिटनेस से ज्यादा अपनी हेल्थ को रिवाइव करने से शुरू हुई। बंगलुरू की अभिनेत्री कृति बेट्टाध ने जब 40 की उम्र में अपना चेकअप कराया तो रिपोर्ट से पता चला कि उन्हें डायबिटीज है। कृति बेट्टाध के लिए ये खबर चौंकाने वाली थी। किसी भी अभिनेत्री के लिए के लिए बीमार होने का मतलब है करियर पर इसका सीधा असर।

डॉक्टर ने कहा कि अगर कृति बेट्टाध वजन घटा लेंगी तो डायबिटीज को शुरुआती स्टेज में ही रोक सकती हैं। कृति बेट्टाध ने इस अवसर का फायदा उठाया। उन्होंने 18 महीने में 26 किलो वजन घटाकर डायबिटीज को मात दी और अपना ट्रांसफॉर्मेशन किया। कृति बेट्टाध की वेट लॉस स्टोरी आपको भी फिट रहने के लिए जरूर प्रेरित करेगी।
image
मैंने फिटनेस पर ध्यान नहीं दिया
अभिनेत्री होने के बाबजूद मैंने अपनी फिटनेस पर कभी ध्यान नहीं दिया। मुझे काम मिल रहा था इसलिए मैं खुश थी। मैंने कभी इस बात पर ध्यान नहीं दिया कि अगर मैं फिटनेस पर ध्यान दूं तो मुझे अच्छे रोल मिल सकते हैं। मेरी लापरवाही की वजह मेरा वजन बढ़ा।


image
गलत फूड हैबिट से बढ़ा वजन
मैं हमेशा खाने की शौकीन रही हूं। मैं खाने-पीने में कभी कोई परहेज नहीं करती थी। जब जो मन किया खा लिया। हमें स्क्रीन पर नजर आना होता है। इसके लिए फिटनेस जरूरी है। लेकिन मुझे ऐसे किरदार मिलते थे जिसके लिए वजन घटाना जरूरी नहीं था। मैं उसी में खुश थी। मैंने कभी ये नहीं सोचा कि वजन घटाकर मैं अच्छे रोल हासिल कर सकती हूं।


image
डॉक्टर ने कहा वजन घटाओ
एक दिन कफ-कोल्ड के इलाज के लिए मैं अपनी फिजिशयन के पास गई। लेकिन डॉक्टर ने कहा, "आपकी फिजिकल कंडीशन ठीक नहीं लग रही। आप ब्लड टेस्ट करा लीजिए।" ब्लड टेस्ट में पता चला कि मैं डायबिटिक हूं। ये मेरे लिए एक बड़ा ट्रिगर था। डॉक्टर ने मुझे 3 महीने का समय दिया और कहा, "आप तीन महीन में या तो अपना वजन घटाइए या डायबिटीज की दवा शुरू कर दीजिए।"

image
फ्रेंड ने हौसला बढ़ाया

मेरे वो समय बहुत मुश्किल भरा था। मैं जिम जाने से बचना चाहती थी। उस समय मेरी फ्रेंड अर्चना ने मेरा हौसला बढ़ाया। उसने मुझसे कहा कि 3 महीने अपनी फिटनेस पर काम करके देखो। अगर फर्क नहीं पड़ा तो डायबिटीज की दवा शुरू कर देना। मैंने उसकी बात मानी और जिम जॉइन कर लिया।

image
मेरी वजह से उन्हें तकलीफ हुई
मैं अपने फ्रेंड्स के साथ घूमने गई थी। मेरी बॉडी इतनी स्टिफ हो गई थी कि मुझसे चला नहीं जा रहा था। मेरी वजह से उन सबको बार बार रुकना पड़ रहा था। उस दिन मुझे महसूस हुआ कि मुझे अपनी बॉडी पर कितना काम करने की जरूरत है।

image
फिटनेस से अच्छे रोल मिले
मैंने डाइट प्लान और जिम में वर्कआउट से 18 महीने में 26 किलो वजन घटाया। मेरा ट्रांसफॉर्मेशन देखकर सब हैरान थे। वजन घटाने का सबसे बड़ा फायदा ये हुआ कि मेरा शुगर लेवल कंट्रोल में आ गया। मुझे डायबिटीज की दवा नहीं खानी पड़ी। फिटनेस की वजह से मेरा करियर भी निखर गया। अब मुझे पहले से ज्यादा अच्छे रोल मिलने लगे हैं।

image
फिटनेस अब जिंदगी का हिस्सा है
वेट लॉस के बाद मेरी जिंदगी बदल गई। अब मैं पहले से ज्यादा एनर्जी महसूस करती हूं। काम को लेकर मेरा फोकस बढ़ गया है। फिटनेस से मुझे कॉन्फिडेंस मिला। अब मैं रेगुलर जिम जाती हूं। मेरी डाइट भी पूरी तरह बदल गई है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें