सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक युवती से शादी करने वाले दो भाइयों ट्रोलर्स पर भड़क गए। एक भाई ने तो फेसबुक पर वीडियो डालकर इन ट्रोलर्स की क्लास लगा दी है। कपिल नेगी ने उनकी फोटो और वीडियो पर कमेंट करने वालों के खिलाफ एक वीडियो अपने फेसबुक पेज पर शेयर की है। इस वीडियो में वो काफी गुस्से में दिखाई दे रहा है। उसने अपनी वीडियो में अपने सपोर्टर्स से पूछा है कि वो सही बोल रहा है या गलत। आइए जानते है इस वीडियो में क्या है...
वीडियो में क्या
इस वीडियो कपिल कह रहा है कि जो मैं और मेरा भाई है ना, हम दो शरीर, जान एक और दिल एक है। मैं बहुत सारे वीडियो में लोगों को कमेंट देखता रहता हूं कि तुम लोग ऐसा मत बोला करो की मेरी वाइफ है, ऐसा बोला करो की हमारी वाइफ है। बेटा हम लोगों ने तुम्हारे हिसाब से तो चलना नहीं है, जो ऐसे कमेंट करते हैं। हमारा घर, हमारा परिवार, हमारी वाइफ, मैं बोलूं मेरी वाइफ, मेरा ब्रदर बोले मेरी वाइफ, हमारी एक ही बात है। पर तुम लोग पहले ये बोलो की जो तुम्हारी वाइफ है वो तुम्हारी ही है या पड़ोस वाले की भी तो नहीं है। बाकी आप लोग जो मुझे सपोर्ट करते हो वो मुझे बताओ की मैं सही बोल रहा हूं या गलत। किसी के घर में किसी को दखल अंदाजी करने की कोई जरूर नहीं है। अच्छा नहीं बोल सकते हो कम से कम बुरा तो मत बोलो।
जोड़ीदार प्रथा के तहत हुई थी शादी
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में इसी साल दो सगे भाइयों ने एक ही युवती से शादी की थी। शिलाई गांव के रहने वो प्रदीप सिंह और कपिल नेगी ने कुहन्ट गांव की सुनीता चौहान से शादी की थी। इस शादी की हर जगह चर्चा हुई थी। इस शादी को लेकर लोगों के बीच बहस सी छिड़ गई थी। कुछ इस शादी का विरोध कर रहे थे तो कुछ ने इसका समर्थन किया था। दरअसल ये शादी हाटी समुदाय की बहुपति परंपरा के अनुसार हुई थी। इस प्रथा के अनुसार एक ही पत्नी को दो या अधिक भाई साझा रूप से अपनाते हैं।
वीडियो में क्या
इस वीडियो कपिल कह रहा है कि जो मैं और मेरा भाई है ना, हम दो शरीर, जान एक और दिल एक है। मैं बहुत सारे वीडियो में लोगों को कमेंट देखता रहता हूं कि तुम लोग ऐसा मत बोला करो की मेरी वाइफ है, ऐसा बोला करो की हमारी वाइफ है। बेटा हम लोगों ने तुम्हारे हिसाब से तो चलना नहीं है, जो ऐसे कमेंट करते हैं। हमारा घर, हमारा परिवार, हमारी वाइफ, मैं बोलूं मेरी वाइफ, मेरा ब्रदर बोले मेरी वाइफ, हमारी एक ही बात है। पर तुम लोग पहले ये बोलो की जो तुम्हारी वाइफ है वो तुम्हारी ही है या पड़ोस वाले की भी तो नहीं है। बाकी आप लोग जो मुझे सपोर्ट करते हो वो मुझे बताओ की मैं सही बोल रहा हूं या गलत। किसी के घर में किसी को दखल अंदाजी करने की कोई जरूर नहीं है। अच्छा नहीं बोल सकते हो कम से कम बुरा तो मत बोलो।
जोड़ीदार प्रथा के तहत हुई थी शादी
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में इसी साल दो सगे भाइयों ने एक ही युवती से शादी की थी। शिलाई गांव के रहने वो प्रदीप सिंह और कपिल नेगी ने कुहन्ट गांव की सुनीता चौहान से शादी की थी। इस शादी की हर जगह चर्चा हुई थी। इस शादी को लेकर लोगों के बीच बहस सी छिड़ गई थी। कुछ इस शादी का विरोध कर रहे थे तो कुछ ने इसका समर्थन किया था। दरअसल ये शादी हाटी समुदाय की बहुपति परंपरा के अनुसार हुई थी। इस प्रथा के अनुसार एक ही पत्नी को दो या अधिक भाई साझा रूप से अपनाते हैं।
You may also like
एमपी में बीजेपी की नई टीम, सिंधिया के 'खास' प्रभुराम बने उपाध्यक्ष, गौरव रणदिवे और लता वानखेड़े होंगी महामंत्री, देखें पूरी लिस्ट
जमाल सिद्दीकी की मांग, एमएलसी वोटर लिस्ट में कामिल-फाजिल डिग्री धारकों को शामिल करने पर लगे रोक –
20वीं सीपीसी केंद्रीय समिति के चौथे पूर्णाधिवेशन पर विशेष ध्यान दे रही अंतर्राष्ट्रीय हस्तियां
Smriti Mandhana ने तूफानी शतक से बनाए 3 अनोखे World Record, इन लिस्ट में बन गई नंबर 1
पहले स्मृति मंधाना और फिर प्रतिका रावल... वर्ल्ड कप में ठोकी पहली सेंचुरी, हवा में उड़ रहा टीम इंडिया का स्कोरकार्ड