नई दिल्ली: लाल किला के पास आई20 कार में धमाके को अंजाम देने वाले जैश के संदिग्ध फिदायीन हमलावर डॉ उमर उन नबी के साथ गाड़ी में मौजूद दोनों लोगों की पहचान हो गई है। ये दोनों लोग 29 अक्टूबर को फरीदाबाद के सेक्टर 27 स्थित एक पेट्रोल पंप पर उसके साथ नजर आए थे। वहां उन्होंने कार का पीयूसी सर्टिफिकेट बनवाया था। तभी से यह दिलचस्पी बनी हुई थी कि आखिर दिल्ली को दहलाने वाले फरीदाबाद व्हाइट कॉलर मॉड्यूल के डॉक्टर उमर के साथ कार में सवार लोग कौन थे?
उमर के साथ कार सवारों की पहचान हुई
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली विस्फोट को अंजाम देने वाले जैश ए मोहम्मद के संदिग्ध डॉक्टर उमर नबी के साथ जो लोग धमाके में इस्तेमाल कार में बैठे थे, उसके बारे में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया है कि 'कार सवारों की पहचान कश्मीर के एक प्लंबर अमीर राशिद मीर और देवेंदर के रूप में हुई है, जिसने उसे कार बेची थी।'
दोनों ही कार सवार पुलिस हिरासत में हैं
अमीर को मंगलवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने वहीं हिरासत में लिया था। उसके साथ उसके भाई उमर राशिद मीर को भी हिरासत में लिया गया है, जो कि पावर डेवलपमेंट का एक कर्मचारी है। जबकि, देवेंदर को सोमवार को दिल्ली में हुए धमाके के दो घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया था, जिसमें 12 लोग मारे गए हैं और कई जख्मी हैं।
धमाके में इस्तेमाल के लिए ही खरीदी कार?
एक जांचकर्ता ने कहा, '29 अक्टूबर को यही दोनों लोग डॉ उमर के साथ थे और कार उसे सौंपी थी। अमीर को पुलिस ने कार के माध्यम से मॉड्यूल की मदद करने के लिए पकड़ा गया है।' धमाके में इस्तेमाल ह्युंडई आई20 कार रविवार आधी रात को हरियाणा के मेवात में एक टोल प्लाजा के पास पहली बार देखी गई थी। एनआईए को जांच में सहयोग कर रहे दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि यही कार धमाके से पहले तीन घंटे तक अकेले संदिग्ध आत्मघाती हमलावर के साथ लाल किले के पास सुनहरी मस्जिद की पार्किंग में खड़ी रही।
उमर के साथ कार सवारों की पहचान हुई
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली विस्फोट को अंजाम देने वाले जैश ए मोहम्मद के संदिग्ध डॉक्टर उमर नबी के साथ जो लोग धमाके में इस्तेमाल कार में बैठे थे, उसके बारे में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया है कि 'कार सवारों की पहचान कश्मीर के एक प्लंबर अमीर राशिद मीर और देवेंदर के रूप में हुई है, जिसने उसे कार बेची थी।'
दोनों ही कार सवार पुलिस हिरासत में हैं
अमीर को मंगलवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने वहीं हिरासत में लिया था। उसके साथ उसके भाई उमर राशिद मीर को भी हिरासत में लिया गया है, जो कि पावर डेवलपमेंट का एक कर्मचारी है। जबकि, देवेंदर को सोमवार को दिल्ली में हुए धमाके के दो घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया था, जिसमें 12 लोग मारे गए हैं और कई जख्मी हैं।
धमाके में इस्तेमाल के लिए ही खरीदी कार?
एक जांचकर्ता ने कहा, '29 अक्टूबर को यही दोनों लोग डॉ उमर के साथ थे और कार उसे सौंपी थी। अमीर को पुलिस ने कार के माध्यम से मॉड्यूल की मदद करने के लिए पकड़ा गया है।' धमाके में इस्तेमाल ह्युंडई आई20 कार रविवार आधी रात को हरियाणा के मेवात में एक टोल प्लाजा के पास पहली बार देखी गई थी। एनआईए को जांच में सहयोग कर रहे दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि यही कार धमाके से पहले तीन घंटे तक अकेले संदिग्ध आत्मघाती हमलावर के साथ लाल किले के पास सुनहरी मस्जिद की पार्किंग में खड़ी रही।
You may also like

देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बना रहा नोएडा, पहले नंबर पर दिल्ली

बग़ीचे में इसˈ व्यक्ति को लगी ठोकर और देखते ही देखते बन गया करोड़पति, लेकिन फिर….﹒

हरियाणा: IPS पूरन कुमार सुसाइड केस में हाईकोर्ट का CBI जांच से इनकार, SIT की स्टेटस रिपोर्ट के बाद सुनाया फैसला

Chanakya Niti: पतिˈ को भिखारी से राजा बना देती है ऐसी स्त्रियां, इनसे शादी कर चमक उठता है भाग्य﹒

YouTube की कमाई से भरी कॉलेज की फीस, DU की स्टूडेंट ने सोशल मीडिया पर बताई पूरी कहानी, तो वायरल हो गई पोस्ट




