AI will Be Hell: AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के आने के बाद से इंसान के लिए कई काम आसान हो गए हैं। जिन कामों को करने में कई-कई घंटे लग जाते थे, उन्हें अब चुटकियों में किया जा रहा है। लेकिन AI इंसानों के रिप्लेसमेंट के तौर पर भी उभर रहा है। जॉब मार्केट में कई नौकरियों में AI ने इंसानों को रिप्लेस कर दिया है। अब गूगल के पूर्व एग्जीक्यूटिव Mo Gawdat का एक बयान आया है, जिसने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। उन्होंने कहा है कि आने वाले 15 साल में AI इंसानों को नरक दिखा देगा, बुरा दौर साल 2027 से शुरू होगा।
अमीर और पावरफुल लोगों को मिलेगा AI का फायदाMo Gawdat ने डायरी ऑफ CEO पॉडकास्ट में कहा है कि AI आने वाले समय में व्हाइट कॉलर जॉब्स को खत्म कर देगा। यानी जिन नौकरियों के लिए पढ़ाई या डिग्री जरूरी है, उन पर खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने अपनी स्टार्टअप कंपनी Emma.love (जो इमोशनल और रिलेशनिशिप बेस्ड AI बनाती है) का उदाहरण देते हुए बताया कि पहले ऐसी कंपनी को चलाने के लिए 350 लोगों की जरूरत पड़ती थी। लेकिन अब मात्र 3 लोग ये काम कर रहे हैं। AI का फायदा कुछ अमीर और पावरफुल लोगों को ही मिलेगा, आम लोगों की नौकरियां तो जाएंगी।
मिडिल क्लास जैसा कुछ नहीं रह जाएगा, सामाजिक विभाजन बढ़ेगापॉडकास्ट में Mo Gawdat ने बताया कि AI नौकरियां खत्म करेगा और आर्थिक असमानता को बढ़ाएगा। नौकरियां खत्म होने के बाद लोग आजीविका के साथ-साथ जीवन का उद्देश्य भी खो देंगे। इससे मानसिक समस्याएं होंगी, अकेलापन होगा और सामाजिक विभाजन भी बढ़ेगा। यदि आप टॉप 0.1% में नहीं हैं, तो आप आम इंसान की तरह ही रह जाएंगे। मिडिल क्लास जैसा कुछ नहीं बचेगा। यदि दुनिया के तमाम देशों की सरकारों और समाज ने समय रहते कदम नहीं उठाए, तो हालात और बिगड़ सकते हैं।
2040 के बाद खत्म होगा बुरा दौरMo Gawdat ने ये भी बताया कि AI से शुरू होने वाला बुरा दौर कब तक खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मुश्किल दौर 2040 के बाद खत्म हो सकता है। इसके बाद 'स्वर्ग' जैसी स्थिति आएगी, जहां लोग ऐसे कार्यों से मुक्ति पा लेंगे जो बार-बार रिपीट करने पड़ते हैं या उबाऊ लगते हैं। नए युग में लोग प्यार से रहेंगे। यदि समाज आज सही फैसले ले, तो भविष्य को बेहतर बनाया जा सकता है।
अमीर और पावरफुल लोगों को मिलेगा AI का फायदाMo Gawdat ने डायरी ऑफ CEO पॉडकास्ट में कहा है कि AI आने वाले समय में व्हाइट कॉलर जॉब्स को खत्म कर देगा। यानी जिन नौकरियों के लिए पढ़ाई या डिग्री जरूरी है, उन पर खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने अपनी स्टार्टअप कंपनी Emma.love (जो इमोशनल और रिलेशनिशिप बेस्ड AI बनाती है) का उदाहरण देते हुए बताया कि पहले ऐसी कंपनी को चलाने के लिए 350 लोगों की जरूरत पड़ती थी। लेकिन अब मात्र 3 लोग ये काम कर रहे हैं। AI का फायदा कुछ अमीर और पावरफुल लोगों को ही मिलेगा, आम लोगों की नौकरियां तो जाएंगी।
मिडिल क्लास जैसा कुछ नहीं रह जाएगा, सामाजिक विभाजन बढ़ेगापॉडकास्ट में Mo Gawdat ने बताया कि AI नौकरियां खत्म करेगा और आर्थिक असमानता को बढ़ाएगा। नौकरियां खत्म होने के बाद लोग आजीविका के साथ-साथ जीवन का उद्देश्य भी खो देंगे। इससे मानसिक समस्याएं होंगी, अकेलापन होगा और सामाजिक विभाजन भी बढ़ेगा। यदि आप टॉप 0.1% में नहीं हैं, तो आप आम इंसान की तरह ही रह जाएंगे। मिडिल क्लास जैसा कुछ नहीं बचेगा। यदि दुनिया के तमाम देशों की सरकारों और समाज ने समय रहते कदम नहीं उठाए, तो हालात और बिगड़ सकते हैं।
2040 के बाद खत्म होगा बुरा दौरMo Gawdat ने ये भी बताया कि AI से शुरू होने वाला बुरा दौर कब तक खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मुश्किल दौर 2040 के बाद खत्म हो सकता है। इसके बाद 'स्वर्ग' जैसी स्थिति आएगी, जहां लोग ऐसे कार्यों से मुक्ति पा लेंगे जो बार-बार रिपीट करने पड़ते हैं या उबाऊ लगते हैं। नए युग में लोग प्यार से रहेंगे। यदि समाज आज सही फैसले ले, तो भविष्य को बेहतर बनाया जा सकता है।
You may also like
उत्तरकाशी: उस नदी की कहानी, जिसने धराली को तबाह कर दिया
ट्रंप ने भारत पर लगाया कुल 50 प्रतिशत टैरिफ़, मोदी सरकार ने फ़ैसले को 'अकारण और तर्कहीन' बताया
मजबूत राष्ट्र के निर्माण और राष्ट्रीय कायाकल्प के लिए एक ठोस सांस्कृतिक आधार तैयार करें
करियर के तौर पर 2025 मेरे लिए बेहद शानदार रहा- काजोल
पीएम मोदी की चीन यात्रा जल्द, एससीओ शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल