पर्थ: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पर्थ में जारी पहले वनडे मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है। नीतीश रेड्डी को इस फॉर्मेट में डेब्यू का मौका मिला है। विराट कोहली और रोहित शर्मा 223 दिनों के बाद भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में उतरे हैं। पर्थ स्टेडियम में भारतीय टीम तीन ऑलराउंडर और तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरी है। ऐसे में कुलदीप यादव अंतिम 11 में जगह नहीं बना सके हैं।
पर्थ में ही किया था नीतीश रेड्डी ने टेस्ट में डेब्यू
22 वर्षीय नीतीश रेड्डी ने नवंबर 2024 में पर्थ के मैदान पर ही अपना टेस्ट डेब्यू किया था। वह अपने करियर में 9 टेस्ट खेल चुके हैं, जिसमें 29.69 की औसत के साथ 386 रन अपने नाम कर चुके हैं। वहीं, 4 टी20 मुकाबलों में उन्होंने 90 रन बनाने के साथ 3 विकेट भी हासिल किए हैं। टी20 में भी रेड्डी ने पिछले साल ही डेब्यू कर लिया था।
क्या हार्दिक पंड्या के लिए बनेंगे खतरा?
हार्दिक पंड्या वाइट बॉल क्रिकेट में भारत के सबसे बेहतरीन पेस बॉलिंग ऑलराउंर हैं। उनका वनडे और टी20 दोनों में ही कोई तोड़ नहीं हैं। हालांकि, अब रेड्डी ने वनडे में भी डेब्यू कर लिया है। अब हार्दिक को नीतीश से हेल्दी कॉम्पिटिशन मिल सकता है। नीतीश उनसे सीख सखते हैं और खुद को बेहतर बना सकते हैं। फिलहाल, आज के समय में हार्दिक के लिए कोई खिलाड़ी टीम में खतरा नहीं है।
टॉस के वक्त दोनों कप्तानों ने क्या कहा?
टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, 'विकेट काफी अच्छा लग रहा है, ऊपर थोड़ी नमी है, इसलिए उम्मीद है कि हम इसका पूरा फायदा उठा पाएंगे।' भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा, 'हम भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी ही चुनते। हम अच्छी स्थिति में हैं। हमारे पास एक बेहतरीन संयोजन है।'
विराट कोहली और रोहित शर्मा आखिरी बार 9 मार्च 2025 को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में उतरे थे, जिसे टीम इंडिया ने अपने नाम किया था। दोनों ही खिलाड़ी टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं।
दोनों देशों के बीच साल 1980 से 2025 के बीच अब तक 152 मुकाबले खेले गए, जिसमें 84 मैच ऑस्ट्रेलिया के नाम रहे, जबकि 58 मैच भारत ने जीते। वहीं, 10 मुकाबले बेनतीजा रहे।
पर्थ में ही किया था नीतीश रेड्डी ने टेस्ट में डेब्यू
22 वर्षीय नीतीश रेड्डी ने नवंबर 2024 में पर्थ के मैदान पर ही अपना टेस्ट डेब्यू किया था। वह अपने करियर में 9 टेस्ट खेल चुके हैं, जिसमें 29.69 की औसत के साथ 386 रन अपने नाम कर चुके हैं। वहीं, 4 टी20 मुकाबलों में उन्होंने 90 रन बनाने के साथ 3 विकेट भी हासिल किए हैं। टी20 में भी रेड्डी ने पिछले साल ही डेब्यू कर लिया था।
क्या हार्दिक पंड्या के लिए बनेंगे खतरा?
हार्दिक पंड्या वाइट बॉल क्रिकेट में भारत के सबसे बेहतरीन पेस बॉलिंग ऑलराउंर हैं। उनका वनडे और टी20 दोनों में ही कोई तोड़ नहीं हैं। हालांकि, अब रेड्डी ने वनडे में भी डेब्यू कर लिया है। अब हार्दिक को नीतीश से हेल्दी कॉम्पिटिशन मिल सकता है। नीतीश उनसे सीख सखते हैं और खुद को बेहतर बना सकते हैं। फिलहाल, आज के समय में हार्दिक के लिए कोई खिलाड़ी टीम में खतरा नहीं है।
टॉस के वक्त दोनों कप्तानों ने क्या कहा?
टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, 'विकेट काफी अच्छा लग रहा है, ऊपर थोड़ी नमी है, इसलिए उम्मीद है कि हम इसका पूरा फायदा उठा पाएंगे।' भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा, 'हम भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी ही चुनते। हम अच्छी स्थिति में हैं। हमारे पास एक बेहतरीन संयोजन है।'
विराट कोहली और रोहित शर्मा आखिरी बार 9 मार्च 2025 को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में उतरे थे, जिसे टीम इंडिया ने अपने नाम किया था। दोनों ही खिलाड़ी टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं।
दोनों देशों के बीच साल 1980 से 2025 के बीच अब तक 152 मुकाबले खेले गए, जिसमें 84 मैच ऑस्ट्रेलिया के नाम रहे, जबकि 58 मैच भारत ने जीते। वहीं, 10 मुकाबले बेनतीजा रहे।
You may also like
दीपावली स्पेशल : सिर्फ विवाह नहीं, संतान प्राप्ति के लिए भी प्रसिद्ध मां जानकी मंदिर
नुआपाड़ा उपचुनाव से पहले कांग्रेस को बदनाम करने की साजिश रच रही भाजपा: सोनाली साहू
केंद्र ने नीलाम किए गए खनिज ब्लॉकों पर काम में तेजी लाने के लिए समय-सीमा तय की
ऑफिसर्स वॉइस-2025 के विजेता बने दिल्ली विधानसभा के सचिव रणजीत सिंह
प्लास्टिक कचरे से पेट्रोल बनता हैं ये देसी इंजिनियर कीमत` सिर्फ 40 रुपए प्रति लीटर जाने कैसे