अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे से पहले आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक चैतर वसावा ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। चैतर वसावा ने कहा है कि बीजेपी झूठे मुकदमे दर्ज करवाकर मेरी विकेट गिराना चाहती है। चैतर वसावा ने कहा कि मैं जंगल में खुलेआम घूमने वाला टाइगर हूं। मैं सर्कस का टाइगर नहीं बनूंगा। वसावा ने कहा कि वह बीजेपी में शामिल नहीं होंगे। दरअसल बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के मौके पर पीएम मोदी के नर्मदा जिले में डेडियापाड़ा विधानसभा में आने का कार्यक्रम बन रहा है। चैतर वसावा डेडियापाड़ा से विधायक है।
झूठे केस दर्ज करने का आरोप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले छोटा उदेपुर के कवांट तहसील के अठाडुंगरी में 'गुजरात जोड़ो' जनसभा में चैतर वसावा ने कहा कि बीजेपी मेरे ऊपर पार्टी में शामिल होने का दबाव बना रही है। चैतर वसावा ने दावा किया कि आगामी तालुका पंचायत-जिला पंचायत चुनावों में सभी क्षेत्रों में भाजपा का सूपड़ा साफ होगा। चैतर वसावा गुजरात की आदिवासी बेल्ट में एक हीरो बनकर उभरे हैं। अभी तक बीजेपी का कोई भी नेता चैतर वसावा के मुकाबले में नहीं खड़ा हो पाया है। चैतर का आरोप है कि उनकी लोकप्रियता से घबराई बीजेपी अब पीएम नरेंद्र मोदी को डेडियापाड़ा ला रही है। चैतर वसावा आदिवासी समाज में यह मैसेज देने में सफल रहे हैं कि वह समाज के मुद्दों को उठाते हैं। जो बीजेपी को ठीक नहीं लगता है। इसलिह बीजेपी की सरकार उनके ऊपर केस दर्ज करती है।
बीजेपी ने चला है 'मास्टरस्ट्रोक'
आदिवासी में भगवान की तरह पूजे जाने वाले बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती और वंदे मातरम् के 150 साल होने के मौके पर बीजेपी ने चैतर वसावा की विधानसभा में कार्यक्रम रखकर मास्टरस्ट्रोक खेला है। डेडियापाड़ा 2022 से लगातार चैतर वसावा के लिए गढ़ बना हुआ है। चैतर की विधानसभा चुनावों में जीत के बाद लोकप्रियता जबरदस्त तरीके से बढ़ी है। उनके जेल जाने से युवाओं को आंदोलित किया है। अब बीजेपी ने पीएम मोदी के कार्यक्रम से बड़ा संदेश देने की तैयारी की है। चैतर वसावा भले ही डेडियापाड़ा के विधायक हैं लेकिन कोर्ट ने विधानसभा क्षेत्र में जाने पर रोक लगाई हुई है।
40 हजार वोटों से जीते थे चैतर वसावा
गुजरात के 2022 के विधानसभा चुनावों में आप ने डेडियापाड़ा की सीट पर बड़ी जीत दर्ज की थी। चैतर वसावा को 55.87 फीसदी वोट मिले थे, जबकि बीजेपी के उम्मीदवार को सिर्फ 34.11 प्रतिशत वोट मिले थे। ऐसे में चैतर वसावा ने 40 हजार से अधिक मतों से बड़ी जीत दर्ज की थी। कांग्रेस को सिर्फ 6.8 फीसद वोट मिल पाए थे। इसके बाद आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चैतर वसावा को विधानसभा में पार्टी विधायक दल का नेता बना दिया था। डेडियापाड़ा विधानसभा नर्मदा जिले में आती है। विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा इसी जिले में आने वाले केवडिया के एकता नगर में स्थित है।
આ છે આમ આદમી પાર્ટીના ધારાસભ્ય ભાઈ @Chaitar_Vasava ની છોટા ઉદેપુરમાં ગુજરાત જોડો જનસભા.
— Manoj Sorathiya (@manoj_sorathiya) November 8, 2025
ગુજરતામાં પરિવર્તન નક્કી છે. આમ આદમી પાર્ટી વિકલ્પ બનીને ઉભરી રહી છે.
આ જનમેદની બદલાવ માંગે છે.
લડેંગે…, જીતેંગે…. pic.twitter.com/BKR63w9MVx
झूठे केस दर्ज करने का आरोप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले छोटा उदेपुर के कवांट तहसील के अठाडुंगरी में 'गुजरात जोड़ो' जनसभा में चैतर वसावा ने कहा कि बीजेपी मेरे ऊपर पार्टी में शामिल होने का दबाव बना रही है। चैतर वसावा ने दावा किया कि आगामी तालुका पंचायत-जिला पंचायत चुनावों में सभी क्षेत्रों में भाजपा का सूपड़ा साफ होगा। चैतर वसावा गुजरात की आदिवासी बेल्ट में एक हीरो बनकर उभरे हैं। अभी तक बीजेपी का कोई भी नेता चैतर वसावा के मुकाबले में नहीं खड़ा हो पाया है। चैतर का आरोप है कि उनकी लोकप्रियता से घबराई बीजेपी अब पीएम नरेंद्र मोदी को डेडियापाड़ा ला रही है। चैतर वसावा आदिवासी समाज में यह मैसेज देने में सफल रहे हैं कि वह समाज के मुद्दों को उठाते हैं। जो बीजेपी को ठीक नहीं लगता है। इसलिह बीजेपी की सरकार उनके ऊपर केस दर्ज करती है।
गुजरात में कवांट तालुका के अठाडुंगरी में "गुजरात जोड़ो" जनसभा में भाजपा नेता और पूर्व सरपंच तरणसिंह राठवा,पंचायत सदस्यों सहित कांग्रेस और बीटीपी के 8000 से ज़्यादा कार्यकर्ता @AamAadmiParty में शामिल हुए।
— Chaitar Vasava AAP (@Chaitar_Vasava) November 8, 2025
उस जनसभा में छोटाउदयपुर ज़िला अध्यक्ष राधिकाबेन राठवा और ज़िला प्रभारी… pic.twitter.com/RSyN0rYJcO
बीजेपी ने चला है 'मास्टरस्ट्रोक'
आदिवासी में भगवान की तरह पूजे जाने वाले बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती और वंदे मातरम् के 150 साल होने के मौके पर बीजेपी ने चैतर वसावा की विधानसभा में कार्यक्रम रखकर मास्टरस्ट्रोक खेला है। डेडियापाड़ा 2022 से लगातार चैतर वसावा के लिए गढ़ बना हुआ है। चैतर की विधानसभा चुनावों में जीत के बाद लोकप्रियता जबरदस्त तरीके से बढ़ी है। उनके जेल जाने से युवाओं को आंदोलित किया है। अब बीजेपी ने पीएम मोदी के कार्यक्रम से बड़ा संदेश देने की तैयारी की है। चैतर वसावा भले ही डेडियापाड़ा के विधायक हैं लेकिन कोर्ट ने विधानसभा क्षेत्र में जाने पर रोक लगाई हुई है।
कवांट छोटाउदयपुर की जनता का बहुत बहुत धन्यवाद। #गुजरात_जोड़ो_अभियान pic.twitter.com/I5o0StSZOU
— Chaitar Vasava AAP (@Chaitar_Vasava) November 9, 2025
40 हजार वोटों से जीते थे चैतर वसावा
गुजरात के 2022 के विधानसभा चुनावों में आप ने डेडियापाड़ा की सीट पर बड़ी जीत दर्ज की थी। चैतर वसावा को 55.87 फीसदी वोट मिले थे, जबकि बीजेपी के उम्मीदवार को सिर्फ 34.11 प्रतिशत वोट मिले थे। ऐसे में चैतर वसावा ने 40 हजार से अधिक मतों से बड़ी जीत दर्ज की थी। कांग्रेस को सिर्फ 6.8 फीसद वोट मिल पाए थे। इसके बाद आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चैतर वसावा को विधानसभा में पार्टी विधायक दल का नेता बना दिया था। डेडियापाड़ा विधानसभा नर्मदा जिले में आती है। विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा इसी जिले में आने वाले केवडिया के एकता नगर में स्थित है।
You may also like

पाकिस्तान समाधान नहीं चाहता, अफगानिस्तान पर हमला कर कामयाब नहीं होगा... तालिबान ने खूब लताड़ा

हम लोगों को अपने शहर में प्रदूषण के खिलाफ.... इंडिया गेट पर युवाओं ने चीख-चीख कर बताई हकीकत, देखें वीडियो

भारत-अंगोला संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाने की तैयारी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और जोआओ लौरेंको की मुलाकात में कई समझौते

हिमाचल प्रदेश: भाजपा विधायक हंसराज के घर पहुंची पुलिस, फोन भी बंद; पॉक्सो एक्ट में दर्ज किया गया है केस

पहिया निकलने से पलटा ट्रैक्टर, बहन की शादी का सामान लेने जा रहे दो भाइयों की हुई मौत




