लाल फूल का नाम क्या है?

अगर आप अभी तक इन फूल के नाम का अनुमान नहीं लगा पाएं हैं, तो ये कोई और नहीं हम सभी का जाना-पहचाना गुड़हल का फूल है। आमतौर पर आपने इससे बालों को होने वाले फायदों के बारे में सुना होगा, लेकिन यहां हम आपको इससे त्वचा को होने वाले लाभों के बारे में बताएंगे। इस तरह आपको पता चलेगा कि आप एक चीज का कितनी अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं।
बुढ़ापा दूर भगाएगा गुड़हल का फूल
जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा है कि गुड़हल के फूल की मदद से आप बुढ़ापे को कोसों दूर कर सकते हैं। इससे त्वचा को टाइट करने में मदद मिल सकती है। गुड़हल के फूलों के नुस्खे की जानकारी हमें इंस्टाग्राम से मिली है।
दरअसल, कंटेंट क्रिएटर दिव्या जैदका ने अपने इंस्टाग्राम आकउंट पर एक वीडियो पोस्ट की है। उसमें उन्होंने गुड़हल का त्वचा पर इस्तेमाल करने के तरीके बताए हैं। बुढ़ापे को दूर भागने के लिए आप एंटी-एजिंग सीरम को बना सकते हैं।
एंटी-एजिंग सीरम बनाने का तरीका
बुढ़ापा दूर भगाने वाले टॉनिक को बनाने के लिए आपको सबसे पहले गुड़हल के फूलों को उबाल लेना है। अब इस उबालकर तैयार हुए पानी में आपको एलोवेरा जेल और थोड़ा सा बादाम का तेल मिला लेना है। इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर लिक्विड तैयार कर लेना है।
अब इस लिक्विड को आपको स्प्रे बोतल में भर लेना है। आपको रोजाना रात को मुंह धोने के बाद इस पानी को मुंह पर स्प्रे करके सोना है। इससे बुढ़ापे के निशानों को छिपाने में मदद मिलेगी। आइए इन फूलों के 3 और फायदे जान लेते हैं।
पिगमेंटेशन और डार्क स्पॉट्स के लिए करें इस्तेमाल
इसके लिए आपको गुड़हल के फूलों को अच्छी तरह से सूखा लेना है। अब इन सूखे हुए फूलों को मिक्सी में अच्छी तरह से पीस लेना है। इससे इन फूलों का दरदरा पाउडर बनकर तैयार हो जाएगा। अब इस पाउडर में मुल्तानी मिट्टी और थोड़ा सा दही मिलाकर आप चेहरे पर फेस मास्क की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
आपको इस मास्क को 10 से 15 मिनट लगाकर रखना है। आप इस मास्क को हफ्ते में 2 से 3 बार चेहरे पर लगा सकते हैं। इससे चेहरे पर जमी गंदगी, पिगमेंटेशन और डार्क स्पॉट्स की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
त्वचा को हाइड्रेट रखने का तरीका

इस नुस्खे के लिए आपको गुड़हल के फूलों को उबालना है। अब इस पानी में एलोवेरा जेल और ग्लिसरीन मिला लेना है। इस पानी को भी आप स्प्रे बोतल में भरकर रख लें। इसे चेहरे पर स्प्रे करने से ओपन पोर्स क्लीन होंगे, त्वचा हाइड्रेट रहेगी और चेहरे पर नेचुरल ग्लो नजर आएगा।
गुड़हल का फूल चेहरे पर कैसे लगाएं?
बालों में ऐसे करें इस्तेमाल
गुड़हल के फूल बालों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। इन्हें इस्तेमाल करने के लिए आपको गुड़हल के फूलों को उबाल लेना है। इस पानी में प्याज का रस और बादाम का तेल मिला लेना है। इस टोनर को स्प्रे बोतल में भर लें और अपने बालों की स्कैल्प और लंबाई दोनों में छिड़कें। इससे हेयर फॉल कम होगा। साथ ही, आपके बाल जड़ से मजबूत, काले और घने दिखने लगेंगे।
(डिस्क्लेमर: लेख में दिए गए नुस्खे की जानकारी व दावे पूरी तरह से इंस्टाग्राम पर प्रकाशित वीडियो पर आधारित हैं। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है। किसी भी तरह के नुस्खे को आजमाने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)
You may also like
6,800mAh बैटरी और 144Hz डिस्प्ले वाला OnePlus Nord 5, क्या ये 13R 5G से बेहतर डील है?
Rajasthan: विधानसभा में किसानों के मुद्दे को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, जूली ने कहा- सरकार उड़न खटोला बन चुकी है
Amit Mishra Retired From All Formats Of Cricket : अमित मिश्रा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास, 25 साल के इंटरनेशनल करियर में बनाए कई रिकॉर्ड
Happy Birthday Kiran More: टीम इंडिया का एक शानदार विकेटकीपर, जिन्होंने बल्ले से भी दिखाई जीवटता
सौ साल पुराना है धमतरी का गणेश चौक