Next Story
Newszop

केएल राहुल और आथिया ने बताया बेटी का नाम, हद से ज्यादा यूनिक, मतलब ऐसा कि भगवान भी खुश हो जाएं

Send Push
पिछले महीने ही आथिया शेट्टी और केएल राहुल बेबी गर्ल के पेरेंट्स बने हैं और अब इस स्‍टार कपल ने अपनी बेटी का नाम रिवील किया है। 18 अप्रैल को आथिया और केएल राहुल ने सोशल मीडिया पर बेटी के साथ एक प्‍यारी सी फोटो शेयर कर के उसका नाम अपने फैंस के साथ शेयर किया है।

बता दें कि आथिया और केएल ने अपनी बेबी गर्ल को 'इवारा' नाम दिया है जिसका मतलब होता है ईश्‍वर का उपहार। यह नाम वाकई में काफी यूनिक है और आपने पहले कभी इस तरह का नाम नहीं सुना होगा। आप भी अपनी बेबी गर्ल को इस तरह ही यूनिक नाम दे सकते हैं जिसका मतलब ईश्‍वर का उपहार ही है। इस आर्टिकल में हम आपको बेबी गर्ल के लिए ऐसे ही कुछ यूनिक नाम बताने जा रहे हैं।

फोटो साभार: instagram (athiyashetty)
इस पोस्ट से बताया नाम​

आशी और अबीशा image

अगर आप अपनी बेटी के लिए अ अक्षर से शुरू होने वाला नाम देख रहे हैं, तो आपको आशी और अबीशा नाम अच्‍छा लग सकता है। लड़कियों के लिए आशी बहुत ही पॉपुलर नाम है। आशी नाम का मतलब होता है आशीर्वाद और अबीशा नाम का अर्थ होता है ईश्‍वर की ओर से मिला उपहार।सभी फोटो साभार: freepik


ईनामी और हरनूर नाम image

यदि आप भी आथिया और केएल राहुल की तरह अपनी बेबी गर्ल को हटके नाम देने की सोच रहे हैं और आपके लिए वह ईश्‍वर का एक तोहफा है, तो आप ईनामी और हरनूर नाम पर विचार कर सकते हैं। ईनामी नाम का मतलब होता है ईश्‍वर का उपहार। वहीं हरनूर नाम की बात करें, तो यह एक पंजाबी नाम है जिसका मीनिंग ईश्‍वर से मिला तोहफा होता है।


जेनिका और नहमत नाम image

आपने अब तक जेनिका नाम भी नहीं सुना होगा। अगर आपको ऐसे नाम की तलाश है जो बहुत कम इस्‍तेमाल किया गया हो, तो आप जेनिका नाम सोच सकते हैं। इस नाम का मतलब ईश्‍वर का सुंदर उपहार होता है। वहीं नहमत होता है उपहार या आशीर्वाद।


प्रिशिता और स्‍वस्ति नाम image

प अक्षर से नाम चाहिए, तो आपको प्रिशिता नाम जरूर पसंद आएगा। ईश्‍वर के उपहार को प्रिशिता कहते हैं। वहीं स्‍वस्ति भी एक यूनिक नाम है जिसका मतलब आशीर्वाद होता है। अगर आपको ये दोनों नाम पसंद हैं, तो आप इन्‍हें लेकर अपने परिवार से विचार-विमर्श कर सकते हैं।


उम्‍निया और वानिया image

बेबी गर्ल के यूनिक नामों की इस लिस्‍ट में उम्निया और वानिया नाम भी शामिल हैं। बता दें कि इन दोनों नामों का मीनिंग गिफ्ट होता है। अगर आपके लिए भी आपकी बेटी ईश्‍वर का एक नायाब तोहफा है, तो आप उसे उम्निया या वानिया नाम दे सकते हैं। लोगों के बीच ये दोनों ही नाम बहुत पसंद किए जाते हैं।डिस्क्लेमर: लेख में दिए गए नुस्खे सामान्य जानकारी के लिए है। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

Loving Newspoint? Download the app now