नई दिल्ली: भारत के मल्टी लेयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान की तरफ से हर हमले को नाकाम किया। पाकिस्तान ने इंडियन एयरफोर्स के एयरबेस और मिलिट्री ठिकानों को निशाना बनाने के लिए चीन से ली हुई मिसाइल पीएल-15 का भी इस्तेमाल किया और तुर्किये के ड्रोन YIHA का भी। हालांकि, भारत के मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम ने दोनों को ही नाकाम किया। YIHA और PL-15 हाइटेक, पर भारत के सामने फेलशनिवार सुबह इंडियन आर्मी ने पाकिस्तान के जिस कामिकाजी ड्रोन को अमृतसर के पास मार गिराया, वह Byker YIHA III ड्रोन था। ये तुर्किये ने बनाया है। ये हाई एक्सप्लोसिव पेलोड ले जाने में सक्षम है। ये हल्का ड्रोन है। तेज और कम ऊंचाई पर उड़ान भर सकता है। इसे मिलिट्री ठिकानों या सिविल क्षेत्रों पर भारी क्षति पहुंचाने के लिहाज से डिजाइन किया गया है। भारत के डीजी एयर ऑपरेशंस एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा कि इस ड्रोन का हमने क्या हश्र किया है, आपने खुद ही देखा है। उन्होंने कहा कि हमारे सिस्टम और ट्रेंड एयर डिफेंस ऑपरेटर पूरी तरह सक्षम हैं। हमारे देश की जो स्वदेशी क्षमता है, काउंटर ड्रोन के लिए, उसने दिखा दिया है कि चाहे किसी भी तरह की टेक्नॉलजी आ जाए, हम उसे काउंटर करने के लिए तैयार हैं।एयर मार्शल भारती ने पाकिस्तान की तरफ से दागी गई उन मिसाइल और ड्रोन से फोटो दिखाए जो भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने तबाह किए थे। इसमें पाकिस्तान की चीन से ली हुई मिसाइल PL-15 भी दिखाई गई। PL-15 एक मॉडर्न लंबी दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल है। इसे पाकिस्तान की एयरफोर्स अपने JF-17 और J-10 फाइटर जेट से इस्तेमाल करती हैं। ये बियॉन्ड वियजुअल रेंज (BVR मिसाइल है, लेकिन इस उन्नत माने जाने वाली मिसाइल को भी भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया। मल्टी लेयर सिस्टमएयर मार्शल एके भारती ने बताया कि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम में मल्टीलेयर सेंसर और वेपन शामिल हैं। इसमें पॉइंटेड गन से लेकर लो लेवल एयर डिफेंस गन, कंधे से दागी जाने वाली गन (MANPADS) और शॉर्ट रेंज सर्फेस टु एयर मिसाइल से लेकर फाइटर एयरक्राफ्ट और लॉन्ग रेंज तक सारे सिस्टम हैं। पाकिस्तान से तरफ से लगातार ड्रोन और कॉम्बैट यूएवी के अटैक को फेल करने में स्वदेशी रूप से डिवेलप कई सिस्टम ने अपना रोल निभाया। इंटीग्रेटेड एयर कमांड ऐंड कंट्रोल सिस्टम के जरिए सारा को-ऑर्डिनेशन होता रहा और दुश्मन के सारे हमले नाकाम किए। पाकिस्तानी खतरों से निपटने में विंटेज सिस्टम पिचोरा के साथ ही आधुनिक सिस्टम, सबने मिलकर काम किया। उन्होंने कहा कि एक अहम उपलब्धि स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम 'आकाश' के उत्कृष्ट प्रदर्शन की रही। इसने देश की रक्षा क्षमताओं में आत्मनिर्भरता का मजबूत उदाहरण पेश किया। साथ ही तुर्किये के यीहा सिस्टम से लेकर चीनी मिसाइल पीएल-15 और लॉइटरिंग एम्युनिशन और ड्रोन को मार गिराया। अगले मिशन के लिए पूरी तरह तैयारलेफ्टिनेंट जनरल घई ने कहा कि 9 और 10 मई की रात को पाकिस्तान की तरफ से लगातार हमले किए गए, लेकिन वे हमारे मजबूत एयर डिफेंस के सामने फेल हुए। उनके फाइटर एयरक्राफ्ट, ड्रोन, मिसाइल सबको हमने फेल किया। हमें मामूली नुकसान हुआ। एयर मार्शल भारती ने कहा कि कुछ मामूली नुकसान के बावजूद हमारे सभी मिलिट्री ठिकाने, सारे सिस्टम, सारे एयरबेस पूरी तरह ऑपरेशल हैं और जरूरत पड़ी तो हम आगे भी किसी भी मिशन को पूरा करने कि लिए तैयार भी हैं और तत्पर भी। पहलगाम तक भर गया था पाप का घड़ाडीजी मिलिट्री ऑपरेशंस लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि पिछले कुछ सालों में आतंक की गतिविधियों के चरित्र में बदलाव आ रहा था। वे हमारी मिलिट्री के साथ साथ मासूम सिविलियंस पर भी हमले कर रहे थे। 2024 में जम्मू में शिवखोरी मंदिर को जाते यात्री और इस साल अप्रैल में पहलगाम में मासूम पर्यटक को निशाना बनाया। पहलगाम तक पाप का ये घड़ा भर चुका था। क्या आसमान में अब तक की सबसे बड़ी जंग थीऑपरेशन सिंदूर में ड्रोन से लेकर कामिकाजी ड्रोन और फाइटर जेट सबका इस्तेमाल हुआ। क्या ये आसमान में हुई अब तक की सबसे बड़ी जंग थी, इस सवाल पर एयर मार्शल भारती ने कहा कि ये एक दूसरी तरह का वॉरफेयर था और ये होना ही था। आगे अगर कभी लड़ाई होगी तो वह पिछली लड़ाई की तरह नहीं होगी। हर लड़ाई अलग तरह से लड़ी जाती है। जैसे जैसे टेक्नॉलजी बढ़ती है हम भी बढ़ते हैं। हम भी उसका हिस्सा है, हमारे दुश्मन भी उसका हिस्सा है। यह चूहे बिल्ली का खेल है और हमें अपने दुश्मन को हराने के लिए उससे आगे रहना है, यही होने वाला है। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर ये सबसे अलग था, लेकिन हम इसके लिए तैयार थे, ट्रेंड थे और इक्विप्ड थे। देशवासियों को भी किया सेल्यूटलेफ्टिनेंट जनरल घई ने कहा कि आतंकियों पर हमारे सटीक हमले एलओसी और आईबी को पार किए बिना किए गए थे, हमें भी पूरा अंदेशा था कि पाकिस्तान का वार भी बॉर्डर के उस पार से ही होगा। हमने अपने एयर डिफेंस की तैयारी पहले से ही कर ली थी। हमारी मल्टीलेयर ग्रिड ने उन्हें घुसने नहीं दिया। जो बचे खुचे ड्रोन पास आए तो उन्हें हमारी एयर डिफेंस गन ने मार गिराया। उन्होंने इंडियन आर्म्ड फोर्सेस को देशवासियों की तरफ से मिले सपोर्ट का भी जिक्र किया और कहा कि वी सेल्यूट यू। यू आर इंडीड द बेस्ट।
You may also like
हमास की कैद से रिहा हुए इजरायली-अमेरिकी बंधक एडन अलेक्जेंडर
पाकिस्तान संग तनाव का असर: 'लाहौर 1947' की फ़िल्मिंग रुकी
Good news for Indians: बिना वीज़ा घूम सकते हैं 58 देश! जानें कौन से हैं ये खूबसूरत गंतव्य
PM मोदी बोलेः पानी और खून एक साथ नहीं बहेगा, पाकिस्तान को दे दी सबसे बडी चेतावनी….
किंग की स्टारकास्ट और भी दमदार, शाहरुख-सुहाना के साथ अब अनिल कपूर भी शामिल