दीपक खोखर, रोहतक: हरियाणा के रोहतक जिले की इंदिरा कॉलोनी में नशा तस्करी की शिकायत पर पहुंची पुलिस टीम पर नशा तस्करों ने हमला कर दिया। पुलिस के एक सिपाही की वर्दी भी फाड़ दी गई। हालांकि सिपाही ने हमला करने वालों को अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद कर लिया। बता दें कि इंदिरा कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र में काफी संख्या में नशा तस्कर सक्रिय हैं। पुलिस ने नशा तस्करी को रोकने के लिए चौक पर नाका लगा रखा है। इसी के चलते पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चला रखा है। पुलिसवालों पर कर दिया हमलाइसी कड़ी में नशा तस्करों को रोका गया था, जिसके बाद पुलिसकर्मी पर हमला किया गया। सिपाही आशीष ने बताया कि नाकेबंदी के दौरान सोनू नाम के युवक को रोका गया तो उसका पूरा परिवार वहां आ गया। पूरे परिवार ने पुलिसवालों पर हमला कर दिया। इस दौरान हाथापाई करते हुए पुलिस कर्मी आशीष की वर्दी फाड़ दी। साथ ही छाती पर चोट भी मारी गई। पुलिसवालों को दी जान से मारने की दी धमकी यही नहीं हमलावरों ने जान से मारने की धमकी भी दी। हमलावरों ने ईंट मारने का प्रयास भी किया गया, लेकिन वह किसी तरह बच गया। उसके साथ पुलिसकर्मी सज्जन सिंह भी मौजूद था। इसके बाद कुछ पुलिसकर्मी मौके पर आए, जिन्होंने छुड़वाया। इस मामले में सिटी पुलिस स्टेशन के एसएचओ को शिकायत दे दी गई। एसएचओ प्रवीण कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
You may also like
जनपदीय ब्लैक बेल्ट टेस्ट में मुरादाबाद के 21 खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग
जिला आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में आरएसडी एकेडमी ने मारी बाजी
हिन्दू समाज में विघटन होने का कारण सनातनी, आर्यसमाजी, नास्तिक विचारधारा : सुधीर गुप्ता
हिन्दू समाज को संगठित व रक्षा के लिए कार्य करना अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद का उद्देश्य : देवेश उपाध्याय
फॉलोअर्स बढ़ाने की सनक में बदमाशों ने युवक को बेल्ट से पीटा, युवक बेहोश