कटिहार: जिले के रोतारा थाना क्षेत्र के रमेली गांव में गुरुवार को शौचालय की सेफ्टी टंकी का सेंटरिंग खोलते समय दर्दनाक हादसा हो गया। दम घुटने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य मजदूरों की हालत बिगड़ गई। उनमें से दो को गंभीर स्थिति में पूर्णिया सदर अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि दो का इलाज गांव में ही चल रहा है। मृतकों की पहचान रमेली गांव के घर मालिक मनोज महतो (उम्र 45 वर्ष) और मजदूर रणजीत सिंह (उम्र 35 वर्ष) के रूप में हुई है, जो बिशनपुर पंचायत के मवेया गांव के निवासी थे। शौचालय टंकी हादसा घटना उस वक्त घटी जब निर्माणाधीन शौचालय की सेफ्टी टैंक का सेंटरिंग खोलने का काम चल रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टैंक में जहरीली गैस होने की आशंका है, जिससे दम घुटने के कारण ये हादसा हुआ। जैसे ही पहले व्यक्ति की हालत बिगड़ी, अन्य लोग बचाने के लिए भीतर उतरे, लेकिन एक-एक कर सभी बेहोश हो गए। बहरखाल पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विजय सिंह कुशवाहा ने घटनास्थल पर पहुंचकर बताया कि "यह हादसा सेफ्टी टंकी की सफाई या देखभाल के दौरान सुरक्षा के पर्याप्त उपाय न होने के कारण हुआ। दो लोगों की मौत मुखिया ने बताया कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य मजदूरों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। स्थानीय प्रशासन को घटना की सूचना दे दी गई है। मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। ग्रामीणों में घटना को लेकर शोक और आक्रोश दोनों देखा जा रहा है। लोगों ने निर्माण कार्यों में सुरक्षा मानकों के पालन की मांग की है। ध्यान रहे कि हादसे के बाद परिजनों के घर कोहराम मचा हुआ है। बिना किसी सेफ्टी के सेटरिंग को खोलना खतरनाक साबित हुआ है।
You may also like
GT vs LSG, Highlights: 235 रन बनाकर भी हांफ गई लखनऊ सुपरजायंट्स, गुजरात के खिलाफ जैसे-तैसे बची ऋषभ पंत की इज्जत
पवन कल्याण की फिल्म 'They Call Him OG' में नया गाना गाएंगे सिम्बू
तमिल फिल्म 'मामन' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
प्रधानमंत्री दतिया में 31 मई को करेंगे एयरपोर्ट की वर्चुअली लोकार्पण
अरे ये दूल्हा तो चोर निकला, शादी से 1 दिन पहले गिरफ्तार, जयपुर में नौकर बनकर किया था कांड