अर्चना पूरन सिंह की खुशी का ठिकाना नहीं है। उनके बड़े बेटे आर्यमन सेठी ने गर्लफ्रेंड और 'द केरल स्टोरी' फेम योगिता बिहानी से सगाई कर ली है। इस मौके पर अर्चना की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। आर्यमन सेठी और योगिता ने हाल ही एक व्लॉग में अपना रिलेशनशिप कन्फर्म किया था, और अब दोनों की सगाई हो गई है।
अब अर्चना पूरन सिंह के बेटे आर्यमन मंगेतर संग लिव-इन में रहेंगे। लेटेस्ट व्लॉग में आर्यमन सेठी ने पैरेंट्स अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी का आशीर्वाद लिया और फिर योगिता बिहानी को प्रपोज किया। व्लॉग में फैमिली ने यह भी बताया कि आर्यमन और योगिता पड़ोस वाले घर में ही साथ रहेंगे। उनका घर अर्चना-परमीत के घर से एक गार्डन के जरिए कनेक्टेड रहेगा।
अर्चना पूरन सिंह के बेटे ने बताया, योगिता संग नए घर में रहेंगे
वीडियो की शुरुआत आर्यमन सेठी और योगिता बिहानी ने एक अनाउंसमेंट के साथ की। उन्होंने बताया, 'हमने एक साथ मूव इन का फैसला किया है, वो वाले घर में। हम बहुत एक्साइटेड हैं। हमने तय किया कि साथ में एक लाइफ बनानी है। लग रहा है कि हम बड़े हो गए हैं।'
आर्यमन सेठी ने दिखाई उस घर की झलक, जिसमें गर्लफ्रेंड संग हो रहे शिफ्ट
आर्यमन सेठी और योगिता ने वो घर भी दिखाया, जिसमें अब वो साथ रहेंगे। अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी भी नया घर देखने पहुंचे। घर देखकर योगिता कहती हैं, 'मैं हमेशा से एक ऐसा घर चाहती थी जिसके साथ गार्डन हो।' यह सुनकर परमीत सेठी बोले, 'बेटा और भी कुछ मांगो।' तब योगिता बोलीं, 'मैंने जो कुछ भी चाहा वो सब मिल रहा है। एक तो आपने दे ही दिया।' यह सुनकर परमीत सेठी ने मजाक में कहा, 'हमने तो बोला कि हम नहीं संभाल सकते इसको (बेटे आर्यमन) अब।'
आर्यमन सेठी ने घर की चाबी पहनाकर किया प्रपोज
इसके बाद आर्यमन सेठी हाथ में घर की चाबी और फूल लेकर आए। उन्होंने घुटनों पर बैठकर योगिता को फूल दिया और घर की चाबी देकर प्रपोज करते हुए पूछा, 'मुझसे शादी करोगी?' योगिता ने हां कहा और फिर दोनों ने एक-दूसरे को गले लगा लिया। आर्यमन सेठी ने फिर योगिता की उंगली में रिंग की जगह की-रिंग (घर की चाबी) पहनाई और कहा कि ये रही तुम्हारी रिंग। ये अब तुम्हारा घर है।'
बेटे की सगाई और मूव-इन पर भावुक हो गईं अर्चना पूरन सिंह
यह सुनकर अर्चना पूरन सिंह भावुक हो गईं और कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि बेटा इस तरह चाबी के साथ यहां किसी को प्रपोज करेगा। व्लॉग के आखिर में आर्यमन ने बताया कि पैरेंट्स अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी ने उन्हें प्रपोजल प्लान करने में मदद की। साथ ही बताया कि key ring का आइडिया उनका था।
आर्यमन सेठी और योगिता बिहानी की लव स्टोरी
आर्यमन सेठी और योगिता बिहानी की लव स्टोरी की बात करें, तो दोनों की पहली मुलाकात आर्यमन के म्यूजिक वीडियो 'छोटी बातें' के सेट पर हुई थी। उसी वक्त दोनों के मन में एक-दूसरे के लिए फीलिंग्स ने करवटें लीं और फिर धीरे-धीरे प्यार कर बैठे। बाद में आर्यमन सेठी के व्लॉग में दोनों ने अपना रिलेशनशिप कन्फर्म किया था। अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी भी योगिता से मिले और बेटे के रिश्ते को मंजूरी दे दी।
अब अर्चना पूरन सिंह के बेटे आर्यमन मंगेतर संग लिव-इन में रहेंगे। लेटेस्ट व्लॉग में आर्यमन सेठी ने पैरेंट्स अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी का आशीर्वाद लिया और फिर योगिता बिहानी को प्रपोज किया। व्लॉग में फैमिली ने यह भी बताया कि आर्यमन और योगिता पड़ोस वाले घर में ही साथ रहेंगे। उनका घर अर्चना-परमीत के घर से एक गार्डन के जरिए कनेक्टेड रहेगा।
अर्चना पूरन सिंह के बेटे ने बताया, योगिता संग नए घर में रहेंगे
वीडियो की शुरुआत आर्यमन सेठी और योगिता बिहानी ने एक अनाउंसमेंट के साथ की। उन्होंने बताया, 'हमने एक साथ मूव इन का फैसला किया है, वो वाले घर में। हम बहुत एक्साइटेड हैं। हमने तय किया कि साथ में एक लाइफ बनानी है। लग रहा है कि हम बड़े हो गए हैं।'
आर्यमन सेठी ने दिखाई उस घर की झलक, जिसमें गर्लफ्रेंड संग हो रहे शिफ्ट
आर्यमन सेठी और योगिता ने वो घर भी दिखाया, जिसमें अब वो साथ रहेंगे। अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी भी नया घर देखने पहुंचे। घर देखकर योगिता कहती हैं, 'मैं हमेशा से एक ऐसा घर चाहती थी जिसके साथ गार्डन हो।' यह सुनकर परमीत सेठी बोले, 'बेटा और भी कुछ मांगो।' तब योगिता बोलीं, 'मैंने जो कुछ भी चाहा वो सब मिल रहा है। एक तो आपने दे ही दिया।' यह सुनकर परमीत सेठी ने मजाक में कहा, 'हमने तो बोला कि हम नहीं संभाल सकते इसको (बेटे आर्यमन) अब।'
आर्यमन सेठी ने घर की चाबी पहनाकर किया प्रपोज
इसके बाद आर्यमन सेठी हाथ में घर की चाबी और फूल लेकर आए। उन्होंने घुटनों पर बैठकर योगिता को फूल दिया और घर की चाबी देकर प्रपोज करते हुए पूछा, 'मुझसे शादी करोगी?' योगिता ने हां कहा और फिर दोनों ने एक-दूसरे को गले लगा लिया। आर्यमन सेठी ने फिर योगिता की उंगली में रिंग की जगह की-रिंग (घर की चाबी) पहनाई और कहा कि ये रही तुम्हारी रिंग। ये अब तुम्हारा घर है।'

बेटे की सगाई और मूव-इन पर भावुक हो गईं अर्चना पूरन सिंह
यह सुनकर अर्चना पूरन सिंह भावुक हो गईं और कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि बेटा इस तरह चाबी के साथ यहां किसी को प्रपोज करेगा। व्लॉग के आखिर में आर्यमन ने बताया कि पैरेंट्स अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी ने उन्हें प्रपोजल प्लान करने में मदद की। साथ ही बताया कि key ring का आइडिया उनका था।
आर्यमन सेठी और योगिता बिहानी की लव स्टोरी
आर्यमन सेठी और योगिता बिहानी की लव स्टोरी की बात करें, तो दोनों की पहली मुलाकात आर्यमन के म्यूजिक वीडियो 'छोटी बातें' के सेट पर हुई थी। उसी वक्त दोनों के मन में एक-दूसरे के लिए फीलिंग्स ने करवटें लीं और फिर धीरे-धीरे प्यार कर बैठे। बाद में आर्यमन सेठी के व्लॉग में दोनों ने अपना रिलेशनशिप कन्फर्म किया था। अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी भी योगिता से मिले और बेटे के रिश्ते को मंजूरी दे दी।
You may also like
सी मोहन: बॉलीवुड के प्रतिष्ठित डिजाइनर की कहानी
राज कुंद्रा का चौंकाने वाला ऑफर: 'मैं अपनी किडनी आपको दे दूंगा!' प्रेमानंद महाराज ने दिया ये हैरान करने वाला जवाब
War 2: बॉक्स ऑफिस पर साधारण शुरुआत, क्या बढ़ेगा कलेक्शन?
ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले फर्जी काल सेंटर का भंडाफोड़
मप्रः श्रीकृष्ण जन्म, जीवन लीलाएं, भक्ति-भजन गायन पर केंद्रित ''श्रीकृष्ण पर्व'' का शुभारंभ