Next Story
Newszop

मुरादाबाद बुद्ध पार्क में निर्माण का विरोध, मेडिकल कॉलेजों में आरक्षण मुद्दा... मायावती की CM योगी से ये मांग

Send Push
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने रविवार को योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरते हुए दो बड़े मुद्दों पर गंभीर चिंता जताई। पहला मामला मुरादाबाद के कांशीराम नगर में स्थित तथागत गौतम बुद्ध पार्क से जुड़ा है। वहीं, दूसरा मुद्दा चार मेडिकल कॉलेजों में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लिए आरक्षण व्यवस्था में बदलाव से संबंधित है। मायावती ने योगी सरकार से तुरंत हस्तक्षेप करने और कमजोर वर्गों के हितों की रक्षा करने की मांग की है।



पार्क में निर्माण पर आपत्तिमायावती ने कहा कि मुरादाबाद का गौतम बुद्ध पार्क न केवल शहर का सबसे लोकप्रिय पार्क है, बल्कि यह बौद्ध धर्म अनुयायियों, डॉ. भीमराव अंबेडकर, कांशीराम और बहुजन समाज के अनुयायियों की आस्था का प्रमुख स्थल भी है। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम मुरादाबाद की ओर से पार्क परिसर में सीनियर केयर सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है। इस कदम से स्थानीय जनता और बहुजन समाज के अनुयायियों में गहरा आक्रोश है।



बसपा प्रमुख ने कहा कि यह निर्णय समाज में रोष और अशांति फैलाने वाला है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की कि सीनियर केयर सेंटर का निर्माण कार्य तत्काल रोका जाए। इससे क्षेत्र में शांति-व्यवस्था और आपसी भाईचारा प्रभावित न हो।



आरक्षण व्यवस्था पर भी सवालमायावती ने केंद्र सरकार की उस योजना का उल्लेख किया जिसके तहत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के कल्याण के लिए स्पेशल कम्पोनेंट प्लान से उत्तर प्रदेश में चार मेडिकल कॉलेज स्थापित किए गए थे। इन कॉलेजों में केंद्र सरकार के निर्देशानुसार, एससी-एसटी वर्ग को 70 प्रतिशत सीटें आरक्षित की गई थीं। हाल ही में हाई कोर्ट ने आदेश पारित किया है कि इन मेडिकल कॉलेजों में भी अन्य सामान्य मेडिकल कॉलेजों की तरह ही आरक्षण लागू किया जाएगा।



हाई कोर्ट के आदेश के तहत, एससी वर्ग को 21 प्रतिशत और एसटी वर्ग को 2 प्रतिशत सीटें ही मिलेंगी। मायावती ने कहा कि यह फैसला कमजोर और वंचित वर्गों के लिए गंभीर नुकसानदेह है। उन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि वह कोर्ट के समक्ष सही तथ्य प्रस्तुत करे। आदेश को निरस्त कराने की पहल करे, ताकि दलितों और पिछड़े समाज के लोगों का हित सुरक्षित रह सके।



लड़ेंगी कमजोरों की लड़ाईबसपा सुप्रीमो ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी हमेशा दलितों, पिछड़ों, वंचितों और कमजोर वर्गों के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करती रही है और आगे भी करती रहेगी। उन्होंने कहा कि योगी सरकार को चाहिए कि वह समाज के कमजोर तबके की समस्याओं को प्राथमिकता पर हल करे और उनकी आस्था एवं हितों से खिलवाड़ न करे।

Loving Newspoint? Download the app now