Next Story
Newszop

Diamond League Final: नीरज चोपड़ा के लिए डायमंड लीग फाइनल जीतना नहीं होगा आसान, इन धुरंधरों से मिलेगी टक्कर

Send Push
नई दिल्ली: भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा गुरुवार को ज्यूरिख में डायमंड लीग फाइनल का खिताब फिर से जीतने की कोशिश करेंगे। उन्हें एंडरसन पीटर्स और जूलियन वेबर जैसी मजबूत प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा। दो बार के ओलंपिक पदक विजेता चोपड़ा ने ब्रुसेल्स में हुए डायमंड लीग के आखिरी लेग में भाग नहीं लिया था। उन्होंने 2022 में डायमंड लीग ट्रॉफी जीती थी। 2023 और 2024 में वे दूसरे स्थान पर रहे थे। इस साल के डायमंड लीग फाइनल के लिए चोपड़ा चौथे स्थान पर क्वालीफाई हुए हैं।



नीरज का मुकाबला किनसे होगा?

नीरज चोपड़ा ने इस साल दो क्वालीफाइंग लेग में हिस्सा लिया था। इसके चलते वे चौथे स्थान पर रहे। उन्होंने दोहा में 90.23 मीटर भाला फेंककर 90 मीटर का आंकड़ा पार किया था। लेकिन वेबर से पीछे रह गए और दूसरा स्थान मिला। इसके बाद उन्होंने पेरिस में 88.16 मीटर के साथ पहला स्थान हासिल किया। चोपड़ा के साथ-साथ इनमें एंड्रियान मार्डारे, डिफेंडिंग चैंपियन पीटर्स, केशोर्न वालकोट, जूलियन वेबर और जूलियस येगो शामिल हैं। स्विट्जरलैंड के साइमन वीलैंड को मेजबान देश के तौर पर एंट्री मिली है।



जुलाई में आखिरी इवेंट में उतरे थे

टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने आखिरी बारनीरज चोपड़ा के लिए डायमंड लीग फाइनल जीतना नहीं होगा आसान, इन धुरंधरों से मिलेगी टक्कर5 जुलाई को बेंगलुरु में हुए एनसी क्लासिक में भाग लिया था। बेंगलुरु में हुए इस इवेंट में उन्होंने 86.18 मीटर भाला फेंककर पहला स्थान हासिल किया था। यह प्रतियोगिता उन्होंने ही आयोजित की थी। इस सीजन में उन्होंने कुल छह प्रतियोगिताओं में भाग लिया है। इनमें से चार में वे जीते हैं और दो में दूसरे स्थान पर रहे हैं।



डायमंड लीग फाइनल का आयोजन 27 और 28 अगस्त को होगा। पुरुषों की भाला फेंक इवेंट 28 अगस्त यानी गुरुवार को आयोजित किया जाएगा। इसमें विजेता को को 30,000 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 26 लाख रुपये मिलेंगे। वहीं उपविजेता को 12,000 अमेरिकी डॉलर और तीसरे स्थान पर रहने वाले एथलीट को 7,000 अमेरिकी डॉलर मिलेंगे।

Loving Newspoint? Download the app now