Next Story
Newszop

भाभी का पड़ोसी से चल रहा था चक्कर, देवर को लगी भनक तो प्रेमी ने ऐसे लगाया ठिकाने

Send Push
कोटा: कोटा शहर जिला के रानपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सनसनीखेज मामला सामने आया है। अवैध संबंधों की भनक लगने पर प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर महिला के देवर की नृशंस हत्या कर दी। यह वारदात कोटा जिले के डोळ्या गांव की है। पुलिस ने जंगल से मृतक के शव को बरामद कर लिया। शुरूआती जांच पड़ताल में सामने है कि गांव के ही रहने वाले हेमराज और उसके दोस्त बबलू ने मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया। दोनों की पुलिस तलाश कर रही है। गोंद तोड़ने गया था देवर, उतारा मौत के घाटडोळ्या गांव निवासी भंवरलाल भील गांव के पास के जंगल में गोंद तोड़ने के लिए गया था जो वापस अपने घर नहीं आया। परिजनों ने जब उसकी तलाश शुरू की तो घर से करीब डेढ़ से 2 किलोमीटर दूर जंगल में भंवरलाल भील मृत पड़ा मिला। जिसके पैर बेल्ट से बंधे हुए थे। हत्या डंडे से हमला करके की गई थी। जंगल में मृतक का शव पत्थर की दीवार के सहारे पड़ा हुआ मिला था। मृतक भंवरलाल का मोबाइल भी गायब मिला। वर्तमान में भंवरलाल अपनी भाभी के साथ रह रहा था। भाई किसी केस में जेल में बंद है। पड़ोसी का भाभी से चल रहा था अफेयर!रानपुर थाना प्रभारी रामविलास मीणा ने कहा इस वारदात को लेकर मृतक भंवरलाल भील के चाचा ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि घर के सामने रहने वाला हेमराज और बबलू ने यह वारदात अंजाम दी। हेमराज का दो-तीन साल से भंवरलाल की भाभी से अफेयर चल रहा था। भंवरलाल का बड़ा भाई पिछले एक साल से जेल में बंद है। पति के जेल में बंद होने के बाद से महिला का हेमराज का मिलन ज्यादा हो रहा था और यह बात भंवरलाल को पता लगी तो भंवरलाल लाल हेमराज को टोकता था। दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था। ऐसे में मौका पाकर हेमराज और बबलू ने उसे मौत के घाट उतार दिया। मृतक के चाचा की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आरोपी हेमराज और बबलू की तलाश कर रही है।
Loving Newspoint? Download the app now