सोना धातु और सौभाग्य का दिव्य बंधन सदियों पुराना है, सोना न केवल एक धातु है बल्कि यह ग्रहों की ऊर्जा और नक्षत्रों के प्रभाव से भी जुड़ा हुआ है। सोना मुख्य रूप से सूर्य और बृहस्पति ग्रह से जुड़ा माना जाता है। सोना धारण करने से सूर्य की शुभ ऊर्जा को बल मिलता है। सूर्य आत्मा, आत्मविश्वास, यश का प्रतीक है, जिससे व्यक्ति के जीवन में यश, वैभव और सौभाग्य बढ़ता है। गुरुवार को सोना पहनना शुभज्योतिष शास्त्र में देवगुरु बृहस्पति धन और ज्ञान के कारक हैं। सोना धारण करने से सूर्य के साथ बृहस्पति की शुभता जीवन में धन, संतति, सुख, धार्मिकता और सौभाग्य लाती है, इसलिए गुरुवार के दिन सोना पहनना अत्यंत शुभ माना जाता है। जब कभी गुरुवार को पुष्य नक्षत्र पड़ता है तो सोना धारण करने से चमत्कारिक लाभ प्राप्त होता है, क्योंकि पुष्य नक्षत्र, नक्षत्रों का राजा है। पुष्य नक्षत्र के दिन खरीदा गया या धारण किया गया सोना सौभाग्य और समृद्धि बढ़ाता है। पुष्य नक्षत्र रविवार को हो तो धारण कर सकते हैं सोनासोना सूर्य ग्रह और गुरु ग्रह की ऊर्जा से जुड़कर धारण करने वाले के जीवन में सौभाग्य व समृद्धि लाता है। पुष्य नक्षत्र रविवार को पड़ने पर भी सोने की शुभ ऊर्जा प्राप्त करने के लिए इसे धारण किया जाता है। सोने का क्षय न होने की वजह से स्वर्ण को ‘अक्षय धातु’ कहा जाता है, जो कभी समाप्त नहीं होता, यानी सोना गलने के बाद अपना आकार तो परिवर्तित कर देता है, लेकिन उसका अस्तित्व नहीं मिटता, सोने की चमक हमेशा बनी रहती है, सोना शुद्धता और अमरता का प्रतीक है, जो सौभाग्य को आकर्षित करता है। ईशान कोण में स्वर्ण रखने से होगी धन की बढ़ोतरीवास्तु के अनुसार, घर के उत्तर-पूर्व कोण (ईशान कोण) या तिजोरी में स्वर्ण रखने से धन की वृद्धि होती है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। आयुर्वेद में स्वर्ण भस्म का उपयोग रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और दीर्घायु के लिए किया जाता है, स्वस्थ शरीर को ही सौभाग्य का आधार माना जाता है। स्वर्ण दान महादान, स्वर्ण का दान ग्रहों का बड़े से बड़ा संकट दूर करता है। शुभ मुहूर्त में खरीदे गए सोने के आभूषण आपका भाग्य बना देते हैं, इसलिए अक्षय तृतीया पर सोना जरूर खरीदें अथवा लॉकर, तिजोरी में रखे हुए सोने को बाहर निकालकर इस शुभ मुहूर्त में अवश्य धारण करें।
You may also like
गाड़ी नंबर डालकर ऑनलाइन ऐसे चेक करें अपना चालान और तुरंत करें भुगतान, ये है आसान प्रोसेस‟ ⤙
2025 Royal Enfield Hunter 350 Launched at ₹1.49 Lakh: New Features, Colors, and Updates
जींद की मंडियों में नहीं कोई सुविधा,किसानों व मजदूरों ने मंत्री को बताई समस्या
केएसएसएमएससी 2025: शम्भवी क्षीरसागर ने एयर राइफल में दोहरा स्वर्ण पदक जीता
राजगढ़ः ट्रेक्टर के पहिए की चपेट में आने से बालक की मौत, जांच शुरु