सुमित शर्मा, कानपुर: यूपी के कानपुर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। मंगलवार शाम घर से कूड़ा फेंकने निकला बुजुर्ग नाले में गिर गया। काफी देर तक नहीं लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर एक बच्ची ने नाले में उतराता हुआ शव देख कर लोगों को जानकारी दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। वहीं मृतक के बेटे ने नाले की स्लैब नहीं होने की वजह से हादसे का आरोप लगाया है।
नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित ख्योरा के परमियापुरवा निवासी राज्जनलाल (69) का एक महीने पहले पथरी का ऑपरेशन हुआ था। वह पत्नी सौभाग्यवती और बेटी मोनी के साथ रहते थे। बेटा आशीष पत्नी और बच्चों के साथ बारासिरोही में किराए पर रहता है। बेटे ने बताया कि मां सौभाग्यवती फजलगंज स्थित लोहा फैक्ट्री में काम करती हैं। मंगलवार शाम पिता एक बोरे में कूड़ा भरकर फेंकने गए थे। रज्जन लाल काफी देर तक घर नहीं लौटे।
शव की शिनाख्त
बेटी मोनी ने फोन पर मां को जानकारी दी कि पिता घर नहीं लौटे हैं। परिजन पूरी रात बुजुर्ग की तलाश करते रहे, लेकिन उनका कहीं कुछ पता नहीं चला। नवाबगंज थाने में पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि एक बच्ची ने बुजुर्ग का शव पहलवान पुरवा में देखा था। पहचान नहीं होने पर मर्चुरी के शव रखवाया गया है। पुलिस ने फोटो दिखाई तो परिजनों ने शिनाख्त की।
परिजनों ने नहीं दी तहरीर
परिजनों का मानना है कि कूड़ा फेंकने के दौरान पैर फिसला होगा और नाले में गिरने के साथ ही डूबने से मौत हुई है। नाले में पानी का बहाव काफी तेज है, जिसकी वजह से शव बह कर एक किलोमीटर पहुंच गया। थाना प्रभारी केशव तिवारी ने बताया कि बुजुर्ग का नाले में शव मिला था। परिजनों ने किसी तरह की तहरीर नहीं दी है। शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।
नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित ख्योरा के परमियापुरवा निवासी राज्जनलाल (69) का एक महीने पहले पथरी का ऑपरेशन हुआ था। वह पत्नी सौभाग्यवती और बेटी मोनी के साथ रहते थे। बेटा आशीष पत्नी और बच्चों के साथ बारासिरोही में किराए पर रहता है। बेटे ने बताया कि मां सौभाग्यवती फजलगंज स्थित लोहा फैक्ट्री में काम करती हैं। मंगलवार शाम पिता एक बोरे में कूड़ा भरकर फेंकने गए थे। रज्जन लाल काफी देर तक घर नहीं लौटे।
शव की शिनाख्त
बेटी मोनी ने फोन पर मां को जानकारी दी कि पिता घर नहीं लौटे हैं। परिजन पूरी रात बुजुर्ग की तलाश करते रहे, लेकिन उनका कहीं कुछ पता नहीं चला। नवाबगंज थाने में पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि एक बच्ची ने बुजुर्ग का शव पहलवान पुरवा में देखा था। पहचान नहीं होने पर मर्चुरी के शव रखवाया गया है। पुलिस ने फोटो दिखाई तो परिजनों ने शिनाख्त की।
परिजनों ने नहीं दी तहरीर
परिजनों का मानना है कि कूड़ा फेंकने के दौरान पैर फिसला होगा और नाले में गिरने के साथ ही डूबने से मौत हुई है। नाले में पानी का बहाव काफी तेज है, जिसकी वजह से शव बह कर एक किलोमीटर पहुंच गया। थाना प्रभारी केशव तिवारी ने बताया कि बुजुर्ग का नाले में शव मिला था। परिजनों ने किसी तरह की तहरीर नहीं दी है। शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।
You may also like
Video viral: इंजेक्शन के डर से मासूम बच्चा छुप गया अस्पताल में बेड़ के नीचे, नर्स ने देखा तो नहीं रूकी हंसी, वीडियो आया...
गुणों की खान है कच्चा केला: बीपी, शुगर और मोटापा सब पर रहेगा नियंत्रण
अमेरिकी में पुलिस की गोली से तेलंगाना के युवक की मौत, परिवार ने मांगी विदेश मंत्रालय से मदद
'जॉली एलएलबी-3' के लिए मनीष पॉल ने दी शुभकामनाएं, गजराज राव के साथ शेयर की तस्वीर
गयाजी दौरे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी पिंडदान-तर्पण, जिला प्रशासन अलर्ट