अगली ख़बर
Newszop

मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर के दर्शन समय में बदलाव, सर्दियों में बदली व्यवस्था, नई टाइमिंग जानिए

Send Push
मथुरा: उत्तर प्रदेश के भगवान श्रीकृष्ण मथुरा में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर है। ब्रजभूमि में सर्दी दस्तक दे चुकी है, जिसके चलते श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर में दर्शन के समय में बदलाव किया गया है। श्रीकृष्ण-जन्मस्थान सेवा-संस्थान ने शीतकालीन समय के अनुसार नई समय-सारणी जारी की है। नई समय सारणी गुरुवार से लागू कर दी गई है।

संस्थान की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि अब श्रीगर्भगृह मंदिर में दर्शन सुबह 6:30 बजे से रात 9:00 बजे तक होंगे। वहीं, भागवत भवन और अन्य मंदिरों में श्रद्धालु सुबह 6:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक तथा शाम 3:00 बजे से रात 9:00 बजे तक दर्शन कर सकेंगे।

मंदिरों का नया शीतकालीन समय:श्रीगर्भगृह मंदिर के दर्शन सुबह 6:30 बजे से रात 9 बजे तक होंगे। भागवत भवन मंदिर और अन्य मंदिर के दर्शन सुबह 6:30 बजे से दोपहर एक बजे तक और शाम को 3 बजे से रात 9 बजे तक होंगे। संस्थान के अधिकारियों के अनुसार, यह बदलाव सर्द मौसम और दिन की घटती रोशनी को ध्यान में रखते हुए किया गया है, ताकि श्रद्धालु आराम से दर्शन कर सकें और मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था भी प्रभावी बनी रहे।

कार्तिक पूर्णिमा पर भक्ति का उत्सवब्रज की पवित्र भूमि बरसाना में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्री राधारानी मंदिर और यमुना तट पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। हजारों भक्तों ने सरोवर में स्नान कर पुण्य अर्जित किया और दीपदान किया। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दर्जनों भंडारों में प्रसाद वितरण और भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं ने नंगे पैर चलकर राधारानी के दर्शन किए और भक्ति भाव से मंदिर परिसर में दीप जलाए।

ब्रज में छाई भक्ति की लहरमांट तहसील के भद्रवन, भांडीरवन, बेलवन और श्री राधारानी मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा पर विशेष पूजा-अर्चना की गई। बेलवन में स्थित श्री लक्ष्मी माता का प्राचीन मंदिर दूर-दराज से आए भक्तों का आकर्षण केंद्र बना रहा। कार्तिक पूर्णिमा के दिन किया गया दान और दीपदान के अधिक पूण्यदायी माने जाने को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें