मुंबई: वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को बीते गुरुवार को 4 विकेट से हराया। इस मैच के दौरान एक अजीबोगरीब नो बॉल दी गई थी, जिसपर अब जमकर बवाल हो रहा है। दरअसल, मुंबई इंडियंस की पारी के दौरान जीशान अंसारी की गेंद पर रेयान रिकेल्टन पैट कमिंस के हाथों कैच आउट हो गए थे। लेकिन जब रिकेल्टन के बल्ले से गेंद लगी थी तो विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन के गल्व्स विकेट से आगे थे, जिसके चलते नो बॉल दे दी गई। डग आउट में लौट गए रेयान रिकेल्टन को दोबारा बल्लेबाजी के लिए बुलाया गया। नो बॉल की वजह से उनको फ्री हिट भी मिली। इस नो बॉल को लेकर काफी बवाल मच रहा है। इस पूरे मामले पर भारत के और केकेआर के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने बड़ा बयान भी दिया। वरुण चक्रवर्ती ने क्या कहा?मिस्ट्री स्पिनर के नाम से मशहूर वरुण चक्रवर्ती ने एक्स पर ट्वीट करते हुए इस विवादित नो बॉल पर अपना बयान दिया है। उनका कहना है कि अंपायर को नो बॉल और फ्री हिट के बदले इसको डेड बॉल करार करना चाहिए। चक्रवर्ती ने इस मामले पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'अगर विकेटकीपर के दस्ताने स्टंप के आगे आ जाएं, तो वह डेड बॉल होनी चाहिए और विकेटकीपर को चेतावनी देनी चाहिए ताकि वह दोबारा ऐसा न करे। वह नो बॉल और फ्री हिट नहीं होनी चाहिए। गेंदबाज ने क्या किया? आप सब क्या सोचते हैं?'
कुछ ऐसा रहा मैच का हालमुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन 20 ओवर में बनाए। 163 रन का टारगेट मुंबई इंडियंस ने 18.1 ओवर में चेज कर लिया और 4 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया। मुंबई इंडियंस की इस सीजन यह तीसरी जीत थी।If the keeper's gloves come in front of the stumps, it should be a dead ball and a warning to the keeper so that he doesn't do that again !!! Not a no ball and a free hit!! What did the bowler do🙄🙄
— Varun Chakaravarthy🇮🇳 (@chakaravarthy29) April 17, 2025
Thinking out loud!! What do u all think???
You may also like
पंजाब : अजनाला में हैप्पी पासिया के घर के बाहर ताला, परिवार भी फरार
एमसीए ने टी20 मुंबई लीग के लिए रोहित शर्मा को सीजन 3 का चेहरा बनाया
रांची में पहली बार तिरंगे को आसमान में लहराता हुआ देखेंगे लोग : उपायुक्त
चूना: स्वास्थ्य के लिए अद्भुत लाभ और उपयोग
NASA's Hubble Space Telescope Confirms First Solitary Black Hole in Milky Way