Next Story
Newszop

टाइगर ने अजगर को देखा और तुरंत बना लिया खाने का मूड, फिर ऐसी खराब हुई हालत कि घास खाना शुरू कर दिया

Send Push
टाइगर और अजगर दोनों ही एक खतरनाक शिकारी होते हैं। ऐसे में अगर कभी ये आपस में भिड़ जाएं, तो लोगों को भी देखने में काफी मजा आएगा। मगर इस मोमेंट का अभी आपको इंतजार करना पड़ेगा। लेकिन इंटरनेट पर वायरल एक वीडियो में इन दो धुरंधर शिकारियों का एक दूसरे से सामना जरूर हुआ है। मगर इस दौरान अजगर पहले से ही जमीन पर मरा पड़ा हुआ होता है।

जिसे देखते ही टाइगर बड़ी खुशी से पहले तो उसे खाता है। फिर टेस्ट न समझ आने पर उसे थूकने लगता है। यह वीडियो पीलीभीत टाइगर रिजर्व का बताया जा रहा है। जिसे इंटरनेट पर सबसे पहले सफारी घूमने गए एक पर्यटक ने शेयर किया था, यह क्लिप अब इंटरनेट पर वायरल हो गई। जिसे लोग काफी आश्चर्य के साथ देख रहे हैं।
टाइगर खा गया अजगर…इस वीडियो में टाइगर पहले अजगर के पास पहुंचता है और जमीन पर पड़े अजगर को टटोलता है। फिर जैसे ही उसे खाने की कोशिश करता है, तो पहली बार खाते ही टाइगर का स्वाद खराब हो जाता है और वह तुरंत उल्टी कर देता है। इसके बावजूद टाइगर उस मरे हुए अजगर के पास डेढ़ मिनट से ज्यादा देर तक रुका रहता है। क्लिप की शुरुआत में टाइगर अजगर को सूंघता नजर आता है। फिर उसे खा लेने के कारण शायद वहां असहज हो जाता है। जिसके बाद उसे घास भी देखा जा सकता है। वीडियो बना रहे टूरिस्ट भी शेर को घास खाता देखकर उसकी मौज लेने लगते हैं। इसी के साथ यह क्लिप खत्म हो जाती है। ​ ​ X पर इस वीडियो को @RISHABH79RAAZ नाम के यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा- शेर या बाघ को कभी घास खाते न देखा हो तो आज देख लीजिये। पीलीभीत टाइगर रिजर्व में अजगर खाने के बाद असहज हुआ बाघ,उल्टी करता नजर आया। उल्टी के बाद बेचैनी की हालत में घास खाता दिखा बाघ। पर्यटकों ने अपने मोबाइल में कैद किया वीडियो। शेर और बाघ जैसे मांसाहारी जानवर कभी-कभी भारी भोजन खाने के बाद पेट में भारीपन और असुविधा महसूस करते हैं। घास खाने से उन्हें उल्टी करने में मदद मिलती है, जो पाचन तंत्र को ठीक करने में मदद करती है। साथ ही, परजीवियों को बाहर निकलने का भी काम करती है।

एक और वीडियो… इस वीडियो में टाइगर को सही मायने में उल्टी करते देखा जा सकता है। अजगर खाने से पेट में हुई टेंशन को दूर करने के लिए टाइगर ये काम कर रहा होता है। इस वीडियो को X पर @sanjays7828 नाम के यूजर ने शेयर किया था। इससे पहले शेयर किए गए वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा- कभी-कभी ऐसा होता है जब नीयत छोड़ के खाओगे तो ऊपर से हाजमोला(घास) लेना ही पड़ेगा।
Loving Newspoint? Download the app now