लेकिन अब शख्स को डिलीवरी बॉय को लेकर स्कैम का शक हो रहा है। जिसके चलते उसने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी है, जो अब जमकर नंबर्स बटोर रही है। जहां कुछ यूजर्स पूरी बात जानने के बाद कस्टमर को शक न करने की नसीहत दे रहे हैं। वहीं कई लोगों का कहना है कि ये तो मदद करते समय सोचना था।
क्या मेरे साथ स्कैम हुआ है स्विगी?

r/gurgaon के रेडिट पेज पर Latter_Cicada_4091 ने ‘क्या मेरे साथ स्कैम हुआ है स्विगी?’ के टाइटल के साथ पोस्ट लिखा है। जिसमें उसने स्विगी डिलीवरी बॉय की कहानी बताई है। शख्स ने लिखा- एक डिलीवरी बॉय ने मेरा ऑर्डर लाते ही रोना शुरू कर दिया, उसने बताया कि उसकी मां का निधन हो गया है, वह देखने में बहुत सच्चा औरदृढ़ लग रहा था।
मैंने उसे 3000 रुपये दिए (क्योंकि उसके पास बाराबंकी घर जाने और क्रिया कर्म के लिए पैसे नहीं थे)। लेकिन अब पीछे मुड़कर देखने पर जाहिर तौर पर मुझे लगता है कि यह एक मूर्खतापूर्ण कदम था, मैंने उसका नंबर लिया, उसने मुझसे कहा कि वह वापस आएगा, वह गरीब और परेशान दिख रहा था, और वास्तव में रो रहा था।
भावनाओं में बहकर मैं…मुझे नहीं पता कि क्या करना है, क्या स्विगी को बताना चाहिए कि या बाद में उसके पैसे वापस करने का इंतजार करना चाहिए? मेरे पास ऐसे लोग हैं जो उधार के पैसे वापस नहीं करते हैं, और मैंने उन्हें उधार न देने की कसम खाई थी। यह बहुत ही अजीब था…लेकिन सुबह हो चुकी थी.. मेरे दिमाग में किसी तरह यह बात चल रही थी, कि शायद भगवान ने इस व्यक्ति को मेरे पास भेजा होगा।
Did I get scammed? #swiggyभावनाओं में बहकर मैं बहक गया! यूजर ने अपने पोस्ट के अंत में लिखा- क्या मैं ठगा गया? जैसे ही मैं अपने कमरे में आया, मैंने रेडिट पर कुछ ऐसा ही पढ़ा! इस रेडिट पोस्ट को खबर लिखे जाने तक 20 अप्स और 50 से ज्यादा कमेंट्स मिल चुके हैं।
by u/Latter_Cicada_4091 in gurgaon
वो पैसे मिलने की खुशी में रो रहा था…
स्विगी डिलीवरी बॉय को लेकर लिखी शख्स की इस पोस्ट पर यूजर्स कमेंट सेक्शन में जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- क्या मैं ठगा गया हूं? संभावित तौर पर, क्योंकि मैं ऐसे कई लोगों को जानता हूं, जिनका पिछले कुछ महीनों में यहीं अनुभव रहा है। दूसरे यूजर ने लिखा कि वह पैसे मिलने की खुशी में रो रहा था।
तीसरे यूजर ने कहा कि यह एक घोटाला था। मैंने पहले भी इस तरह के कई मामले देखे हैं। चौथे यूजर ने लिखा कि बस जिज्ञासावश, अगर कोई आपके घर के सामने आकर पैसे मांगने लगे तो आप क्या करेंगे? मेरा मतलब है, क्या उस आदमी को मना करना डरावना नहीं है, अब जब उसे आपको पता पता चल गया है? आप उनसे क्या कह सकते हैं?
You may also like
11 साल की मूक-बधिर बच्ची से किया रेप, बहुत बुरी हालत में मिली
4,4,6,4,4: अभिषेक पोरेल ने एक ओवर में तुषार देशपांडे की बखिया उधेड़ी; देखें VIDEO
Beer के साथ भूल कर भी ना खाएं ये चीजें, वरना शरीर को झेलनी पड़ सकती हैं कई दिक्कतें? ☉
इसकी बूंदों से दिमाग की हर नस खुल जाएगी? ☉
खाना खाते है? मगर शरीर को लगता नही? तो आपके पेट में कीड़े है ☉