कहते हैं कि माता-पिता की आदतें ही बच्चे में आती हैं। जैसे माता-पिता का व्यवहार कठोर है, तो बच्चा भी ऐसा ही होगा। वहीं अगर माता-पिता दयालु स्वभाव के हैं, तो बच्चे में भी दयालुपन की भावना विकसित होगी। इसी तरह जिद्दी माता-पिता की संतान भी जिद्दी होती है।इंस्टाग्राम पर nptgangagyan282 नाम के अकाउंट पर मौजूद एक रील में यह दावा किया गया है। दावे की जांच परख किए बिना इस पर भराेसा नहीं किया जा सकता। इसलिए सजग फैक्ट चेक टीम ने दावे की जांच की और जाना आखिर यह दावा कितना सच है। दावा क्या है रील में कहा गया है कि जिस घर में माता-पिता में से कोई भी एक जिद्दी हो, उनका बच्चा जल्दी पैदा होता है। वह हर बात को जल्दी स्वीकार नहीं करता। दावे का सचदावे का सच जानने के लिए हमने एस्टर व्हाइटफील्ड हॉस्पिटल की कंसल्टेंट साइकेट्रिस्ट डॉ. प्रीति दुग्गल से बात की। उन्होंने इस दावे को लेकर असहमति जताई है। उनके अनुसार, इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि जिद्दी माता-पिता के बच्चे खुद जिद्दी होंगे। क्योंकि किसी व्यक्ति का व्यक्तित्व अनुवांशिकी, पर्यावरण, स्थिति और उसकी देखभाल पर ज्यादा निर्भर करता है। कोई ठोस सबूत नहींजिद्दीपन एक ऐसी आदत है, बच्चे बहुत जल्दी जिसकी नकल करते हैं। लेकिन इस बात का कोई ठोस प्रमाण नहीं है कि बच्चों में भी वैसा ही जिद्दी व्यक्तित्व विकसित होगा। हालांकि अगर जिद को खराब आदत के साथ जोड़ दिया जाए, तो बच्चे उसी तरह से रिएक्ट करना सीख जाते हैं और हर काम इसके जरिए पूरे कराते हैं। यह पूरी तरह से परिवार पर निर्भर करता है कि जिद्द जैसे शब्द को कैसे बताया जाता है, नियंत्रित किया जाता है और कैसे उस पर रिएक्शन दी जाती है। डॉक्टर की सलाहडॉक्टर के अनुसार, बच्चों में जिद्दी वाला व्यवहार भले ही माता-पिता से प्रेरित न हो, लेकिन उन्हें सही चीजों को लेकर जिद्द करना बताएं। गलत आदतों के साथ जिद्दी होना उनके लिए नुकसानदायक है। क्या निकला निष्कर्ष सजग फैक्ट चेक टीम ने जांच में दावे को गलत ठहराया है। उनके अनुसार, जरूरी नहीं कि जिद्दी माता-पिता की संतान जिद्दी ही होती है। यह सब परिवार और बच्चे की पेरेंटिंग पर ज्यादा निर्भर करता है। इसलिए ऐसी बातों पर विश्वास न करके बच्चे के पालन पोषण पर फोकस करना चाहिए।
You may also like
सीएम धामी के नेतृत्व में प्रदेश का हो रहा चहुंमुखी विकास, चारधाम यात्रा के लिए व्यापक तैयारियां : गणेश जोशी
'दाऊदी बोहरा समुदाय ने माना वक्फ कानून मुसलमानों के हित में लाया गया' : मदन राठौड़
चीन और मलेशिया ने संयुक्त रूप से 'स्वर्णिम 50 वर्ष' के लिए नया खाका तैयार किया
Star Wars की नई एनिमेटेड सीरीज: Darth Maul की कहानी
मुंबई इंडियंस ने मुंबई एयरपोर्ट पर स्टार खिलाड़ियों की प्रतिमा लगाकर उनका सम्मान किया