Next Story
Newszop

Fact Check: ऑक्सीजन की कमी हुई, तो मंदबुद्धि पैदा होगा बच्चा, डॉक्टर बोले- 100 फीसदी सच है

Send Push
हर मां चाहती है कि उसकी डिलीवरी ठीक से हो जाए। अचानक डिलीवरी के दौरान आने वाले कॉम्प्लीकेशन मां के साथ शिशु के लिए भी खतरा पैदा करते हैं। कई बार जन्‍म के समय ऑक्‍सीजन की कमी हो जाती है, जिसे बर्थ एस्फिक्सिया कहते हैं।इंस्‍टाग्राम पर sonisahnitips नाम के अकाउंट पर मौजूद रील में दावा किया गया है कि बच्‍चे को गर्भ में पर्याप्त ऑक्‍सीजन न मिलने से उसका विकास बाधित हो सकता है। इस बात में कितनी सच्‍चाई है, जानने के लिए सजग फैक्‍ट चेक टीम ने गहराई से पड़ताल की। डॉक्‍टर से ही जान लेते हैं दावा सच है या झूठ। दावा क्‍या है
रील में बताया गया है कि पेट में बच्‍चा मंदबुद्धि हो जाता है। इसकी वजह है कि उसे गर्भ के भीतर पर्याप्‍त ऑक्‍सीजन नहीं मिलती। जिससे उसका विकास ठीक से नहीं हो पाता और उसके मस्तिष्क को नुकसान पहुंचता है। दावे का सचदावे का सच जानने में पीडियाट्रिक्स कंसल्‍टेंट डॉ. बिलाल खान ने हमारा साथ दिया। उन्‍होंने रील में बताए गए दावे को सच माना है। उन्होंने बताया कि जन्‍म के दौरान ऑक्सीजन की कमी को पेरिनेटल हाइपोक्सिया कहते हैं। इससे शिशु के दिमाग में विकलांगता आ सकती है। बता दें कि शिशु का मस्तिष्क प्रेग्‍नेंसी के आखिरी दिनाें या डिलीवरी के दौरान ऑक्सीजन लेवल में बदलाव को लेकर बहुत ज्यादा सेंसिटिव होता है। जब उस तक ऑक्‍सीजन ठीक से नहीं पहुंचती, तो ब्रेन सेल्‍स डैमेज होना शुरू हो जाते हैं। image ऑक्‍सीजन की कमी से HIE का खतराऑक्सीजन की कमी कभी हल्‍की और कभी गंभीर हो सकती है। समस्या कितनी देर तक बनी हुई है, रिजल्‍ट उस पर निर्भर करता है। हल्के मामलों में, शिशु को ज्‍यादा नुकसान नहीं होता। जबकि, ऑक्सीजन की कमी अगर लंबे समय तक रहती है, तो हाइपोक्सिक-इस्केमिक एन्सेफैलोपैथी (HIE) हो सकता है। इससे दिमाग में विकलांगता बढ़ सकती है। गर्भ में ऑक्‍सीजन में कमी की वजहलंबे समय तक अंबिलिकल कॉर्ड के साथ समस्‍याहाई ब्‍लड प्रेशर या डायबिटीजप्‍लेसेंटा से जुड़ी समस्याएं नवजात शिशु में ऑक्‍सीजन की कमी के संकेतखराब मसल टोनअपगार स्‍कोर का कम होनात्‍वचा का पीला या नीला पड़नासांस लेने में कठिनाई होनाभोजन करने में समस्या होना डॉक्टर की सलाहडॉक्‍टर सलाह देते हैं कि जब ऑक्सीजन की कमी का संदेह हो, तो तुरंत मेडिकल हेल्‍प लेनी चाहिए। डॉक्‍टर्स मस्तिष्क की सूजन को कम करने के लिए ऑक्सीजन थेरेपी का उपयोग कर सकते हैं।
Loving Newspoint? Download the app now