Next Story
Newszop

UPSC Final Result 2024: यूपीएससी सिविल सर्विस IAS, IPS फाइनल रिजल्ट कब तक आएगा? upsc.gov.in डाउनलोड स्टेप्स

Send Push
UPSC CSE Civil Services Final Result 2024-25: संघ लोक सेवा आयोग जल्द ही यूपीएससी सिविल सर्विस 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित करेगा। प्रीलिम्स और मेंस में सफल अभ्यर्थियों के साक्षात्कार समाप्त हो गए हैं। 7 जनवरी को शुरू हुए इंटरव्यू राउंड का 17 अप्रैल का आखिरी दिन था। ऐसे में अब UPSC CSE 2024 का फाइनल सरकारी रिजल्ट की तैयारी में लग गया है। यूपीएससी सिविल सेवा के अंतिम नतीजे अभ्यर्थी यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे। इसमें टॉपर्स के नामों के साथ सभी अभ्यर्थियों की रैंक भी आएगी। रिजल्ट चेक करने के स्टेप्स भी जान लें.. 2025 में यूपीएससी का रिजल्ट कब आएगा?यूपीएससी सिविल सेवा 2024 में आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, समेत अन्य सर्विसेस के लिए कुल 1132 पदों पर वैकेंसी निकली थी। यह देश की सबसे कठिन परीक्षा कही जाती है, जो प्रमुख रूप से तीन चरणों में पूरी होती है। प्रारंभिक परीक्षा, मु्ख्य परीक्षा और साक्षात्कार। फाइनल रिजल्ट मेरिट लिस्ट मेंस और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार होती है। पिछले साल की बात करें तो यूपीएससी इंटरव्यू 9 अप्रैल तक चले थे, जिसके बाद रिजल्ट 10 दिनों के भीतर 16 अप्रैल 2024 को जारी हो गया था। इस साल भी 30 अप्रैल 2025 तक नतीजे घोषित होने की उम्मीद हैं। UPSC फाइनल रिजल्ट कैसे देखें?यूपीएससी अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी करेगा। रिजल्ट के साथ कटऑफ और UPSC result 2024 Toppers list भी आएगी। जिसे अभ्यर्थी नीचे बताए नीचे बताए चरणों की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं। समझें-
  • सबसे पहले संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “What's New” सेक्शन में जाएं
  • आपको UPSC CSE Final Result 2024 PDF Download करने का लिंक मिलेगा। (लिंक एक्टिव होने के बाद)
  • पीडीएफ डाउनलोड करते ही इसमें सभी चयनित अभ्यर्थियों के नाम आपको दिखेंगे।
  • अपना नाम और रोल नंबर सर्च करें।
  • पीडीएफ भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
ये भी पढ़ें- यूपीएससी ने निकाली नई वैकेंसी, केंद्रीय मंत्रालयों और सरकारी विभागों में बिना परीक्षा नौकरीयूपीएससी रिजल्ट संबंधित ताजा जानकारी अभ्यर्थियों को यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन और नवभारतटाइम्स.कॉम के शिक्षा पेज मिलती रहेगी। ऐसे में आपको इनकी आधिकारिक वेबसाइट विजिट करने की सलाह दी जाती है।
Loving Newspoint? Download the app now