JK Tyre Embedded Smart Tyres Features : जेके टायर ने भारतीय बाजार में पैसेंजर वीइकल (PV) सेगमेंट के लिए देश के पहले एंबेडेड स्मार्ट टायर्स लॉन्च किए हैं, जो ड्राइविंग को पहले से ज्यादा सुरक्षित, बेहतर और कनेक्टेड बनाने के लिए है। यह नई टेक्नॉलजी जेके टायर ने खुद डिजाइन और डेवलप की है और इसे मध्य प्रदेश के बनमोर स्थित फैक्ट्री में बनाया गया है। इन टायर्स में लगे खास सेंसर टायर के एयर प्रेशर, तापमान और हवा लीक होने जैसी जरूरी जानकारी लगातार देते रहते हैं, जिससे गाड़ी चलाने वालों को तुरंत सही जानकारी मिल जाती है।
क्या कुछ खासियतजेके टायर के नए जमाने के स्मार्ट टायर्स कंपनी के डीलरशिप पर आफ्टरमार्केट में उपलब्ध होंगे। शुरुआत में ये 14 से 17 इंच के साइज में ग्राहकों को मिलेंगे। इन टायर्स में लगे सेंसर टायर के अंदर ही फिट होते हैं। ये सेंसर टायर के एयर प्रेशर और टेंपरेचर के साथ ही हवा लीकेज जैसी जरूरी बातों पर लगातार नजर रखते हैं। जब भी टायर में कोई गड़बड़ी होती है, जैसे हवा का दबाव कम होना या तापमान बढ़ना, तो यह जानकारी तुरंत गाड़ी चलाने वाले को मिल जाती है। इससे गाड़ी चलाना ज्यादा सुरक्षित हो जाता है, क्योंकि ड्राइवर समय रहते इसे ठीक करा सकता है। सही एयर प्रेशर से गाड़ी की माइलेज भी बेहतर होती है और टायर लंबे समय तक चलते हैं।
इंडस्ट्री फर्स्ट टेक्नॉलजीआपको बता दें कि कारों के टायर के लिए यह टेक्नॉलजी इंडस्ट्री में पहली बार पेश की गई है। यह टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) को क्लाउड-बेस्ड एनालिटिक्स के साथ जोड़ती है। इस टेक्नॉलजी को पहली बार 2019 में TREEL सेंसर की मदद से पेश किया गया था। यह टेक्नॉलजी आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया के विजन को भी मजबूत करती है।
‘टेक्नॉलॉजी-संचालित मोबिलिटी पर जोर’जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. रघुपति सिंघानिया का कहना है कि हमारे एंबेडेड स्मार्ट टायर्स जेके टायर की इनोवेशन यात्रा में एक बहुत बड़ा कदम है। हमारी रिसर्च और डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग क्षमता के दम पर यह उपलब्धि टेक्नॉलॉजी-संचालित मोबिलिटी को आगे बढ़ाने के हमारे कमिटमेंट को दुनिया के सामने पेश करती है। आपको बता दें कि जेके टायर अलग-अलग वाहनों के लिए एक से बढ़कर एक टायर पेश करती है, जिनमें पंक्चर प्रूफ टायर्स भी हैं।
क्या कुछ खासियतजेके टायर के नए जमाने के स्मार्ट टायर्स कंपनी के डीलरशिप पर आफ्टरमार्केट में उपलब्ध होंगे। शुरुआत में ये 14 से 17 इंच के साइज में ग्राहकों को मिलेंगे। इन टायर्स में लगे सेंसर टायर के अंदर ही फिट होते हैं। ये सेंसर टायर के एयर प्रेशर और टेंपरेचर के साथ ही हवा लीकेज जैसी जरूरी बातों पर लगातार नजर रखते हैं। जब भी टायर में कोई गड़बड़ी होती है, जैसे हवा का दबाव कम होना या तापमान बढ़ना, तो यह जानकारी तुरंत गाड़ी चलाने वाले को मिल जाती है। इससे गाड़ी चलाना ज्यादा सुरक्षित हो जाता है, क्योंकि ड्राइवर समय रहते इसे ठीक करा सकता है। सही एयर प्रेशर से गाड़ी की माइलेज भी बेहतर होती है और टायर लंबे समय तक चलते हैं।
इंडस्ट्री फर्स्ट टेक्नॉलजीआपको बता दें कि कारों के टायर के लिए यह टेक्नॉलजी इंडस्ट्री में पहली बार पेश की गई है। यह टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) को क्लाउड-बेस्ड एनालिटिक्स के साथ जोड़ती है। इस टेक्नॉलजी को पहली बार 2019 में TREEL सेंसर की मदद से पेश किया गया था। यह टेक्नॉलजी आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया के विजन को भी मजबूत करती है।
‘टेक्नॉलॉजी-संचालित मोबिलिटी पर जोर’जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. रघुपति सिंघानिया का कहना है कि हमारे एंबेडेड स्मार्ट टायर्स जेके टायर की इनोवेशन यात्रा में एक बहुत बड़ा कदम है। हमारी रिसर्च और डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग क्षमता के दम पर यह उपलब्धि टेक्नॉलॉजी-संचालित मोबिलिटी को आगे बढ़ाने के हमारे कमिटमेंट को दुनिया के सामने पेश करती है। आपको बता दें कि जेके टायर अलग-अलग वाहनों के लिए एक से बढ़कर एक टायर पेश करती है, जिनमें पंक्चर प्रूफ टायर्स भी हैं।
You may also like

India Critical Minerals: चीन की ये दीवार तोड़ेंगे भारतीय... 57 लाख की फौज होगी तैयार, सबसे बड़ा 'इकोनॉमिक थ्रिलर'

Rajasthan: सुधांश पंत की राजस्थान से विदाई, कौन होगा अगला मुख्य सचिव? लंबी रेस में चर्चा में ये नाम

दिल्ली विस्फोट सुरक्षा चूक, उठाया जाए कोई ठोस कदम: तेज प्रताप यादव

अक्टूबर में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश 19% घटा, स्पेशलाइज्ड इन्वेस्टमेंट फंड्स में आया 2,004 करोड़ का इनफ्लो

चीन व्यापक परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि के उद्देश्य और लक्ष्यों की दृढ़ता से रक्षा करता है : ली सोंग




