सुशील कुमार, लखनऊ: दिल्ली से लखनऊ आने वाली 82502 तेजस एक्सप्रेस के यात्रियों ने बासी समोसा परोसे जाने के साथ बोगियों में गंदगी और मच्छरों की भरमार की शिकायत की है। यात्रियों का आरोप है कि शिकायत के बावजूद समस्या दूर नहीं करवाई गई।यात्री अनिल सिंह ने बताया कि वह 17 अप्रैल को तेजस से लखनऊ आ रहे थे। उनका आरोप है कि खाने के लिए दिया गया समोसा बासी था। शिकायत के बावजूद अटेंडेंट ने ध्यान नहीं दिया। वहीं, कोच में काफी मच्छर भी थे। अनिल का कहना है कि इस शिकायत के दो दिन बाद भी आईआरसीटीसी या रेलवे के किसी जिम्मेदार ने जवाब तक नहीं दिया है। वहीं, लखनऊ से शनिवार को दिल्ली जा रही 82501 तेजस एक्सप्रेस के यात्री संजीव सिंह ने कोच सी-3 का कमोड टूटा होने और सी-4 में पानी न आने की शिकायत की। कई और ट्रेनों में दिक्कत
- 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ में के यात्री रोहित सिंह ने टॉइलट का दरवाजा खुला रहने से पूरे कोच में दुर्गंध फैलने की शिकायत दर्ज करवाई है।
- 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के यात्री गौरव ठाकुर ने कोच एस-1 के टॉइलट में पानी नहीं होने की शिकायत की है।
- 22546 देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्री वरदान श्रीवास्तव ने ई-1 कोच का टॉइलट गंदा होने की शिकायत दर्ज की।
- 12584 डबल डेकर, 12534 पुष्पक एक्सप्रेस, 15044 काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में अव्यवस्था की शिकायत सामने आई हैं।
You may also like
8 में से 6 मैच हारने के बाद अब राजस्थान रॉयल्स (RR) कैसे IPL 2025 के प्लेऑफ में पहुंचेगी?
श्रीकृष्ण ने पहले ही कर दी थी कलयुग में होने वाली इन 5 बातों की भविष्यवाणी. अब हो रही है सत्य साबित ∘∘
जिन वेश्या से नफरत करता है समाज, उन्हीं के पैसों से मां दुर्गा की बनाई जाती है मूर्ति. अद्भुत परंपरा जानकर रह जाएंगे दंग ∘∘
केला खाने के यह 6 फायदे जानकर आश्चर्य होगा आपको, एक बार जरूर पढ़ें
ससुर ने रात भर अपनी बहू के साथ किया हलाला. मुस्लिम महिला हो गईं परेशान. वीडियो में दे डाली ये धमकी ∘∘