हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं हमीरपुर जिले में मूसलाधार बारिश लगातार कहर बरपा रही है। भारी बरसात से दर्जनों संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं, जिसके कारण लोगों की आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई है। कई जगहों पर कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचा है। जिला प्रशासन ने नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है।
तेज बहाव में फंसा युवक, रेस्क्यू ऑपरेशन जारीबड़सर उपमंडल के शुक्कर खड्ड में एक व्यक्ति तेज बहाव के बीच फंस गया, जिसे सुरक्षित निकालने के लिए प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया है। उपायुक्त हमीरपुर अमरजीत सिंह ने बताया कि मौके पर राहत दल जुटा हुआ है और सुंदरनगर से एसडीआरएफ की टीम भी पहुंच चुकी है, जो बचाव कार्य में जुटी है। प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि व्यक्ति को जल्द सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा।
मनाली का जनजीवन अस्त-व्यस्तवहीं पर्यटन नगरी मनाली का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मनाली में ब्यास नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। प्रशासन ने नदी किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है।
मनाली-अटल टनल मार्ग पर धुंधी के पास भूस्खलन की वजह से यातायात बाधित हो रहा है। फिलहाल प्रशासन द्वारा एक तरफा वाहनों की आवाजाही के लिए मार्ग को खोल दिया है और पुलिस बल मौके पर तैनात है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
नदी नालों के बढ़ते जलस्तर और मूसलाधार बारिश को देखते हुए जिला लाहौल स्पीति और कुल्लू जिला के मनाली प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सोमवार को सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के आदेश दिए हैं।
दिल्ली में किसान महापंचायत: एसकेएम नेता डल्लेवाल बोले- सभी फसलों पर मिले MSP गारंटी, केवल हरियाणा-पंजाब नहीं…You may also like
भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने भूस्खलन के बाद वैष्णो देवी, कटरा में राहत अभियान चलाया
सस्ता लोन लेने के लिए अपनाएं ये टिप्स झटपट होगा पास, क्लिक करके जाने पूरी खबर
महाराष्ट्र के विरार में बड़ा हादसा : रमाबाई अपार्टमेंट का एक हिस्सा ढहने से 2 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Samsung Galaxy S20 FE 5G vs Motorola Edge 60 Fusion: जानिए कौन सा स्मार्टफोन है आपके लिए बेस्ट?
ताजमहल का वो दरवाजा जिसे खोलने से सरकार भी डरती है, क्लिक करके जाने पूरी खबर