लाइव हिंदी खबर :- बॉडीगार्ड के जरिए ईरानी लीडर्स तक पहुंचा था इजराइल, 100 फीट गहरे बंकर में चल रही सीक्रेट मीटिंग, इजरायल ने फोन हैक कर गिराये बम, विगत 16 जून 2025 को ईरान इजरायल के बीच जंग शुरू हुए चार दिन बीत चुके थे। इजरायल को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए ईरान के सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल की एक गुप्त जगह पर बैठक चल रही थी, यह बैठक पहाड़ियों के नीचे 100 फीट गहरे बनाकर में हो रही थी।
बैठक कितनी गोपनीय थी कि कुछ खास लोगों को ही इसके बारे में पता था, जैसे राष्ट्रपति मसूद पजशकियान, खुफिया मंत्रालय के मुखिया और कुछ खास कमांडर ही जगह और मीटिंग के समय के बारे में जानते थे, लेकिन बैठे शुरू हुए कुछ ही समय हुआ था कि इसराइल ने बंकर पर हमला कर दिया।
इजरायली सेना ने बंकर के दो दरवाजो को निशाना बनाते हुए छह बम गिराये थे, धमाके के बाद बंकर के अंदर मौजूद लोगों को सांस लेना मुश्किल हो गया था। इस हमले में किसी बड़े लीडर की मौत तो नहीं हुई, लेकिन राष्ट्रपति मसूद पजशकियान घायल हो गए थे। इसके अलावा सिक्योरिटी में तैनात बाहर सभी बॉडीगार्ड मारे गए थे।
अमेरिकी अखबार न्यूयार्क टाइम के मुताबिक यह हमला बॉडीगार्ड के फोन इस्तेमाल करने से हुआ था, बॉडीगार्ड ने फोन का इस्तेमाल ही नहीं किया बल्कि सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किए थे। इजरायली खुफिया एजेंसी ने इन फोन को हैक किया और ईरान के शीर्ष नेताओं की कहां पर मीटिंग चल रही है, इस बात का पता लगा लिया और फिर हमला कर दिया।
You may also like
चिता` पर आग लगाने ही वाले थे की अचानक चलने लगी साँसे और फिर जो हुआ जान कर उड़ जाएंगे होश
मुख्यमंत्री आज करेंगे विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का अनावरण व ऐप का लोकार्पण
टोक्यो विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 : नीरज चोपड़ा भारत की 19 सदस्यीय टीम की अगुवाई करेंगे, अविनाश साबले बाहर
इतिहास के पन्नों में 02 सितम्बर : बुला चौधरी बनीं इंग्लिश चैनल दो बार पार करने वाली पहली एशियाई महिला
गांव` का नाम शारीरिक संबंध पर रखा ग्रामीण हुए परेशान.. किसी को बताओं को शर्म से हो जाते हैं लाल