Next Story
Newszop

मुरादाबाद में प्रेमी ने 22 साल की नर्स की गला दबाकर की हत्या

Send Push

लाइव हिंदी खबर :- मुरादाबाद में प्रेमी ने 22 साल की नर्स की गला दबाकर हत्या कर दी इसके बाद सबको गाने के खेत में फेंक दिया प्रेमिका 7 दिन से लापता थी, वारदात का खुलासा तब वह जब पुलिस ने प्रेमी को हिरासत में ले लिया पुलिस पूछताछ में प्रेमी ने कबूल किया कि उसकी प्रेमिका शादी का दवा बन रही थी। जिसकी वजह से उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

image

आपकी जानकारी के लिए बताने की समरीन बिलारी थाना क्षेत्र के सहसपुर साहूकारा रुस्तमनगर मोहल्ले की रहने वाली थी समरीन रामपुर के सैफनी कस्बे में इनाया हेल्थ केयर क्लीनिक में नर्स के रूप में कार्य कर रही थी जिसका फाजलपुर निवासी गौसे आलम से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
विगत 24 अगस्त की सुबह समरीन घर से क्लिनिक जाने की बात कह कर निकली थी, लेकिन जब देर रात तक घर वापस न लौटी तो परिजनों ने क्लीनिक पर कॉल करके जानकारी की, लेकिन वहां से कोई खबर नहीं मिली। इसके बाद परिजनों ने आस-पास, पडोस रिस्तेदारी में तलाश शुरू की, जब नर्स का कोई सुराग नहीं मिला तो 25 अगस्त को उन्होंने बिलारी थाने पहुंचकर गुमशुदा की दर्ज कराई।

Loving Newspoint? Download the app now