लाइव हिंदी खबर :- पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने शनिवार को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अफगानिस्तान के साथ चल रही सीजफायर वार्ता नाकाम रही, तो पाकिस्तान के पास खुली जंग के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक आसिफ ने कहा कि अगर वार्ता असफल होती है, तो युद्ध का रास्ता ही बचेगा। हालांकि हमें उम्मीद है कि दोनों पक्ष शांति चाहते हैं।
उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब शनिवार को तुर्किये के इस्तांबुल में दोनों देशों के बीच दूसरे दौर की शांति वार्ता होने जा रही है। सूत्रों के अनुसार, बैठक में सीमा पर जारी संघर्ष विराम को लेकर अहम चर्चा होगी। यह वार्ता दोहा में तय शर्तों के अनुरूप आयोजित की जा रही है। अफगानिस्तान की टीम की अगुवाई मंत्री हाजी नजीब कर रहे हैं, जबकि पाकिस्तान की ओर से दो वरिष्ठ सुरक्षाधिकारी शामिल हैं।
पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, वार्ता का उद्देश्य दोनों देशों के बीच पिछले दो हफ्तों से जारी सीमा संघर्ष को रोकना और स्थायी शांति स्थापित करना है। सीमा पर हुई झड़पों में अब तक दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें आम नागरिक भी शामिल हैं।
पाकिस्तान का यह बयान दोनों देशों के रिश्तों में तनाव की नई लकीर खींचता नजर आ रहा है, जबकि अंतरराष्ट्रीय समुदाय दोनों को संयम बरतने और कूटनीतिक समाधान तलाशने की अपील कर रहा है।
You may also like

शादी के 6 महीने बाद प्रेगनेंट हुई बीवी, पति ने कर दी हत्या, कहा- 'मेरे बिना टच किए…'!.

पैसा सिर्फ़ संपत्ति ही नहीं, संस्कार भी है! मुकेश अंबानी ने अपने बिगड़ैल बेटे को सिखाया सबक!.

पहले पुलिस का नहीं कर रहा था मन फिर जब खेत के बीच बने थे दो कमरे में मारी रेड तो फटी रह गईं आंखें!.

स्कूली छात्राओं को शराब बेचने का मामला, प्रशासन ने की कार्रवाई

तुम मेरी वाइफ जैसी हो! 7वीं की छात्रा पर डोला हेड मास्टर शकील अहमद का दिल, लव लेटर में लिखा- मैं तुमसे निकाह…!.





