अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी टीम अक्टूबर में दक्षिण कोरिया की यात्रा पर जा सकते हैं। इस दौरान वे एशिया-पैसिफिक इकोनॉमिक कोऑपरेशन (APEC) समिट में हिस्सा लेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सम्मेलन में ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय वार्ता की संभावनाएं तलाश की जा रही हैं। हालांकि अभी इसकी औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि यह शिखर सम्मेलन अक्टूबर के अंत या नवंबर की शुरुआत में ग्योंगजू में आयोजित होगा।
चीन से बातचीत का संकेत
जानकारी के मुताबिक, बीते महीने शी जिनपिंग ने ट्रंप और उनकी पत्नी को चीन आने का निमंत्रण दिया था। इसके जवाब में ट्रंप ने भी उन्हें अमेरिका का दौरा करने का प्रस्ताव रखा, लेकिन किसी तारीख को लेकर सहमति नहीं बन पाई है। माना जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप की यह यात्रा न केवल कूटनीतिक रिश्तों को मजबूत करेगी, बल्कि अमेरिका में नए आर्थिक निवेश आकर्षित करने का भी अवसर बनेगी। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा कि इस यात्रा का मुख्य फोकस आर्थिक सहयोग रहेगा। साथ ही व्यापार, सुरक्षा और सिविल न्यूक्लियर सहयोग जैसे विषयों पर भी बातचीत होने की संभावना है।
किम जोंग उन की मौजूदगी पर सस्पेंस
ट्रंप की इस दक्षिण कोरिया यात्रा को लेकर एक और अटकल सामने आई है। कहा जा रहा है कि इसमें उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से भी उनकी भेंट हो सकती है। हालांकि किम का APEC समिट में शामिल होना अभी तय नहीं हुआ है। सूत्रों के अनुसार, ट्रंप प्रशासन का फिलहाल अधिक ध्यान शी जिनपिंग के साथ बैठक की तैयारियों पर है।
दक्षिण कोरिया की पहल
इसी बीच, पिछले हफ्ते दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग ने वॉशिंगटन दौरे के दौरान ट्रंप को APEC समिट में आने का न्योता दिया था। उन्होंने यह सुझाव भी दिया कि इस अवसर पर ट्रंप और किम जोंग उन की मुलाकात कराई जा सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह एशिया-पैसिफिक क्षेत्र में कूटनीति के लिए एक अहम क्षण साबित हो सकता है।
You may also like
विकसित भारत विल्डाथोनः मप्र के चार स्कूलों में आज आत्मनिर्भर भारत थीम पर तैयार होंगे प्रोजेक्ट
मध्य प्रदेश में ठंड ने दी दस्तक, भोपाल-इंदौर समेत कई शहरों में लुढ़का पारा, आज पूर्वी हिस्से में बारिश का अलर्ट
हाथ आया मुंह ना लगा... ऋषा घोष ने कर दी इतनी बड़ी गलती, टीम इंडिया को हार से चुकानी पड़ी कीमत
इजरायली बंधकों की रिहाई से पहले बोले पीएम नेतन्याहू- 'अभियान अभी खत्म नहीं हुआ'
यहां हर मर्द को करनी पड़ती है दो` शादी इनकार करने पर हो जाती है जेल