उत्तराखंड में बादल फटने की घटनाएं लगातार चिंता का विषय बनी हुई हैं। देहरादून की आपदा के बाद अब चमोली जिले के नंदानगर क्षेत्र से बादल फटने की खबर सामने आई है। बुधवार देर रात धुर्मा गांव में अचानक तेज बारिश और बादल फटने से तबाही का मंजर देखने को मिला। इस हादसे में लगभग पाँच मकानों को नुकसान पहुंचा है, जबकि अचानक बहे पानी की चपेट में छह लोग फंस गए। राहत की बात यह है कि इनमें से दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
मोक्ष नदी का बढ़ा जलस्तर, दहशत में ग्रामीण
स्थानीय सूत्रों के अनुसार अब तक जनहानि की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि मोक्ष नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। यह घटना नगर पंचायत नंदानगर के वार्ड कुन्तरि लगाफाली की बताई जा रही है। देर रात सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह एक मकान के सामने से तेज रफ्तार में पानी का सैलाब गुजर रहा है। इस बीच तड़के सुबह एसडीआरएफ की टीम राहत कार्य के लिए नंदप्रयाग पहुंच गई है।
मलबे में तब्दील मकान
गुरुवार की सुबह जब लोग घरों से बाहर निकले तो चारों ओर तबाही का नजारा देखने को मिला। एनडीआरएफ की टीम भी गोचर से नंदप्रयाग के लिए रवाना हो चुकी है। वहीं, सीएमओ ने जानकारी दी कि मेडिकल टीम के साथ तीन 108 एंबुलेंस घटनास्थल के लिए भेजी गई हैं। सुबह सामने आई तस्वीरों और वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नदी किनारे स्थित एक मकान पूरी तरह से मलबे में तब्दील हो चुका है। वहीं आसपास का इलाका पहाड़ों से आए मलवे से पटा पड़ा है। ग्रामीणों के चेहरे पर भय और मायूसी साफ झलक रही है।
प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए
फिलहाल नुकसान का सटीक आकलन नहीं हो सका है। प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग की टीमें लगातार हालात की जांच कर रही हैं। देर रात से ही राहत और बचाव कार्य जारी है। हालांकि इस आपदा से कितनी हानि हुई है, इसको लेकर आधिकारिक जानकारी आना अभी बाकी है।
मौसम विभाग ने देहरादून और हरिद्वार में रेड अलर्ट जारी किया
मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान जारी करते हुए चेतावनी दी है कि अगले तीन घंटों के भीतर प्रदेश के कई हिस्सों में भारी वर्षा हो सकती है। देहरादून और हरिद्वार जिले के लिए रेड अलर्ट, जबकि पौड़ी और टिहरी गढ़वाल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। लोगों से अपील की गई है कि वे सावधानी बरतें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।
You may also like
Asia Cup 2025: अभिषेक शर्मा World Record बनाने की दहलीज पर, पाकिस्तान के खिलाफ इतिहास रचने का मौका
Nitish Kumar: अब नीतीश कुमार ने बिहार के विकास मित्रों और शिक्षा सेवकों को दिया तोहफा, किए ये एलान
क्या दांत की कैविटी को` प्राकृतिक रूप से ठीक किया जा सकता है? एक्सपर्ट ने बताया नुस्खा
कहीं ये 30 सेकंड की रील्स आपकी ज़िंदगी बर्बाद तो नहीं कर रहीं?
किसी को सांप काट ले` तो सबसे पहले करें ये घरेलू उपाय, जानें कैसे बच सकती है जान