नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली एक बार फिर से धमकी भरे ईमेल से दहशत में आ गई है। इस बार करीब 20 कॉलेजों, जिनमें चाणक्यपुरी स्थित जीसस एंड मैरी कॉलेज भी शामिल है, को बम से उड़ाने की धमकी मिली।
सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस की टीमें बम और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुँचीं और कॉलेज कैंपस में विस्तृत सर्च ऑपरेशन चलाया। राहत की बात यह रही कि जांच के दौरान किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर कहा है कि धमकी ईमेल भेजने में संभवतः VPN का इस्तेमाल किया गया।
बीते एक हफ्ते में ही दिल्ली के 100 से ज्यादा स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिल चुके हैं। इससे पहले भी 20 अगस्त को दिल्ली के 50 स्कूलों में बम धमाके की झूठी चेतावनी दी गई थी। अब कॉलेजों और अस्पतालों को मिल रही धमकियों ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ा दी है।
जांच जारी
दिल्ली पुलिस ने कहा कि मामला गंभीर है और इसकी गहन जांच की जा रही है। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा कदम उठाए गए हैं।
पुलिस का कहना है कि पहले मिली धमकियों की तरह इस बार भी साइबर सेल की मदद ली जा रही है ताकि मेल के असली स्रोत का पता लगाया जा सके। साथ ही, जनता से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें।
साइबर सेल से ली गई थी मदद
दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इससे पहले मिली धमकी भरे ईमेल के स्रोत का पता लगाने के लिए साइबर सेल की मदद ले गई थी। इसके साथ ही हमने जनता से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें। आपको बता दें कि इससे पहले दिसंबर महीने में पिछले साल 2024 में भी दिल्ली के कई स्कूलों को इसी तरह के धमकी भरे ईमेल मिले थे, जो बाद में सभी फर्जी साबित हुए थे। इन धमकियों ने दिल्ली वासियों को चिंता में डाल दिया था।
You may also like
NEET PG 2025 result: AIQ 50% सीटों की मेरिट सूची जारी, स्कोरकार्ड 5 सितंबर से
लुटेरी चींटियां: सोने की चेन पर मारा हाथ घसीटते हुए अपने साथ ले गई देखें Video`
पहला स्वदेशी सोशल मीडिया सुपर ऐप ब्लु एरा लॉन्च
मप्र सरकार अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाने के लिए प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में वन्यजीवों के पुर्नवास के लिए हुआ एमओयू