जम्मू-कश्मीर घूमने का मन बना रहे लोगों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। लंबे समय से बंद पड़े कुछ प्रमुख पर्यटन स्थलों को 29 सितंबर से फिर से खोलने का निर्णय लिया गया है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सुरक्षा समीक्षा बैठक के बाद यह घोषणा की। उन्होंने बताया कि जम्मू और कश्मीर दोनों डिवीज़न में कई अहम टूरिस्ट स्पॉट्स को दोबारा पर्यटकों के लिए सुलभ कराया जाएगा। उल्लेखनीय है कि ये स्थल पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षा कारणों से बंद कर दिए गए थे।
किन पर्यटन स्थलों पर लगेगी फिर से रौनक?
कश्मीर डिवीज़न में पर्यटकों के लिए खोले जाने वाले स्थलों में अरु वैली, राफ्टिंग प्वॉइंट यान्नर, अक्कड़ पार्क, पदशाही पार्क और कमान पोस्ट शामिल हैं। इसके अलावा डगन टॉप, रामबन, कठुआ जिले का धग्गर क्षेत्र और रियासी की शिव गुफा (सलाल) भी सूची में हैं। इन सभी स्थानों को 29 सितंबर से चरणबद्ध ढंग से आम पर्यटकों के लिए खोलने की तैयारी है। एलजी सिन्हा ने ट्वीट के ज़रिए बताया कि सुरक्षा एजेंसियों और जिला प्रशासन के साथ विस्तृत समीक्षा के बाद ही यह निर्णय लिया गया है।
आतंकी हमले के बाद लगा था प्रतिबंध
पिछले महीनों में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी। इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने इन क्षेत्रों को उच्च जोखिम वाला मानते हुए पर्यटन गतिविधियों पर अस्थायी रोक लगा दी थी। उसी दौरान बड़े पैमाने पर ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया था, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। प्रशासन ने जून में 16 पर्यटन स्थलों को खोलने की प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन कुछ संवेदनशील जगहों को सुरक्षा कारणों से बंद रखा गया था।
स्थानीय कारोबार को मिलेगा सहारा
अब जब इन टूरिस्ट स्पॉट्स को दोबारा खोला जा रहा है, तो इससे न केवल पर्यटकों को राहत मिलेगी बल्कि स्थानीय व्यापारियों और होटल-रेस्तरां उद्योग को भी बड़ी मदद मिलने की उम्मीद है। लंबे समय से पर्यटन गतिविधियों में आई गिरावट से स्थानीय अर्थव्यवस्था प्रभावित हो रही थी। इस फैसले के बाद रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और आमदनी में वृद्धि से जम्मू-कश्मीर की पर्यटन आधारित अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार मिल सकती है।
You may also like
त्योहारों पर बड़ा सरप्राइज: केंद्र सरकार ने DA-DR बढ़ाया, 1.2 करोड़ लोगों को मिलेगा ये फायदा!
पति के मरने के बाद बहुत खुश` थी पत्नी पुलिस को हुआ शक पकड़ा तो बोली- हां मैंने ही उसे मरवाया बताई ऐसी वजह
IND vs WI Day-1 Highlights: पहले सिराज और बुमराह चमके, फिर केएल राहुल ने ठोकी फिफ्टी, पहले ही दिन वेस्टइंडीज पर हावी हुआ भारत
बहादुरगढ़: शहर के बीचों-बीच गुजर रही माइनर में मिला भ्रूण, फैली सनसनी
गुरुग्राम: बुराई पर अच्छाई की जीत में हो हमारी भागीदारी: राजीव कुमार