Mumbai , 14 सितंबर . India और Pakistan की टीम Dubai में Sunday को एशिया कप 2025 के एक मुकाबले में आमने-सामने होंगी. इस मैच को लेकर फैंस उत्साहित रहते हैं, हालांकि इस बार यह मैच कई कारणों से विवाद में है.
अप्रैल महीने में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और India के जवाबी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद कई लोग इस मैच के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं. इसी बीच फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने भी इस मैच को रद्द करने की मांग करते हुए इसका बहिष्कार करने की नागरिकों से अपील की है. उन्होंने क्रिकेटर्स से भी इसमें लोगों का साथ देने को कहा है.
अशोक पंडित ने से कहा, “Pakistan के लोग जब भी देश की बात आती है एकजुट हो जाते हैं. वहां के क्रिकेटर भी और आम नागरिक भी ऐसा करते हैं. जब भी Pakistan ने India पर अटैक किया, उन्होंने देश का साथ दिया. लेकिन हमारे यहां ऐसा नहीं है. आप उस देश के साथ कैसे मैच खेल सकते हैं जिन्होंने आपको इतने जख्म दिए? आप मैदान में उनके साथ कैसे हाथ मिला सकते हैं?”
उन्होंने आगे कहा, “हर वो शख्स या संगठन जो इस मैच का विरोध कर रहे हैं, मैं उनके साथ हूं. Pakistan पिछले चालीस वर्षों से India के लिए नासूर बना हुआ है. उसने हजारों निर्दोष नागरिकों और सुरक्षाबलों की जान ली है. फिल्म इंडस्ट्री ने हमेशा पाक कलाकारों का यहां विरोध किया. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री इस मैच का विरोध कर रही है, तो क्रिकेटर्स को भी उनका साथ देना चाहिए. उनको भी देश के बारे में सोचना चाहिए, उनकी भावनाओं के साथ खड़ा होना चाहिए. आज का दिन देश के लिए काले अध्याय जैसा है.”
हाल ही में पहलगाम की घटना को याद दिलाते हुए अशोक पंडित ने कहा कि Pakistan एक आतंकवादी राष्ट्र है और उससे किसी भी प्रकार का खेल या सांस्कृतिक संबंध नहीं होना चाहिए. उन्होंने Prime Minister Narendra Modi से अपील की कि मैच रद्द कर Pakistan को करारा जवाब दिया जाए. उन्होंने जनता से भी आह्वान किया कि न तो मैच देखें और न ही स्टेडियम में जाकर समर्थन करें क्योंकि ऐसा करना आतंकवादियों का साथ देने जैसा होगा.
–
जेपी/एएस
You may also like
वजन नहीं बढ़ रहा? सुबह उठते ही करें ये आसान काम, दिखेगा कमाल का असर!
दूसरे वनडे में भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 102 रन से हराया
भावना पांडे ने शेयर की आर्यन खान की बचपन की तस्वीरें, 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के लिए दी शुभकामनाएं
भजनलाल शर्मा ने पीएम मोदी को 75वें जन्मदिन की दी बधाई, राजस्थान में शुरू हुआ सेवा पखवाड़ा
2040 तक एआई ग्लोबल ट्रेड को 40 फीसदी तक बढ़ा देगा: डब्ल्यूटीओ